Friday, 28 March 2025

नोएडा हिन्‍दी खबर, 25 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा हिन्‍दी खबर, 25 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 25 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अलग-अलग सेक्टरों में होगा उद्यानिक कचरे का निस्तारण, डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने पर कई सेक्टरों में विरोध को देखते हुए प्राधिकरण ने लिया फैसला” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर के अलग-अलग सेक्टरों में उद्यानिक कचरे का निस्तारण होगा। सेक्टरों, पार्क और ग्रीन बेल्ट से निकलने वाले कचरे के डंपिंग ग्राउंड का विरोध होने पर प्राधिकरण ने नया तरीका निकालते हुए फैसला लिया है। वहीं आसपास कचरा का निस्तारित किया जाएगा। दो या प्राधिकरण ने तय किया है कि सेक्टर तीन सेक्टर के लिए अलग-अलग कचरा डालने की जगह तय की जाएगी। कचरा निस्तारण की जगह दो-तीन साल में बदलती रहेगी। कचरे का निस्तारण ग्रीन बेल्ट की जगह होगा। सेक्टर-32 ए स्थित उद्यान विभाग के अस्थायी डंपिंग ग्राउंड हटाए जाने के बाद पेड़-पौधों की पत्तियां, छंटाई के बाद टहनियां समेत उद्यानिक कचरों के निस्तारण की समस्या बनी हुई है। यहां पर 5 मार्च को आग लगने से कई सेक्टरों व गांव में धुआं भर गया था। धुएं से परेशानी के कारण लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। बीते वर्षों में भी इकट्ठा की जाने वाली पेड़-पौधों की पत्तियां, छंटाई के बाद टहनियों के ढेर में आग लग चुकी थी। ऐसे में प्राधिकरण ने सेक्टर-59, 117, 150 तीन जगहों पर डंपिंग ग्राउंड बनाकर उद्यानिक कचरे के निस्तारण की योजना बनाई थी। लेकिन सेक्टर-117, सेक्टर-150 के आस-पास के निवासियों ने डंपिंग ग्राउंड का विरोध शुरू कर दिया।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “8 महीने में हुई 1 से अधिक की 15 करोड़ रुपये साइबर ठगी, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बना रहे लोगों को निशाना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर जालसाज लगातार शहर के • लोगों के साथ साइबर जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में पिछले आठ महीने में 15 से अधिक ऐसी साइबर ठगी की घटनाएं हुई हैं जिनमें एक करोड़ रुपये से लेकर सात करोड़ रुपये की ठगी हुई है। इन बड़ी साइबर क्राइम की घटनाओं में अधिकतर मामले इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के हैं। इनमें कई मामलों में साइबर पुलिस ने रकम भी फ्रीज कराई है। सितंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच शहर में साइबर क्राइम की 75 बड़ी घटनाएं हुई। ये घटनाएं पांच लाख रुपये से अधिक की हैं। इनमें 15 मामले एक करोड़ के सात करोड़ रुपये के बीच के हैं। इन सभी घटनाओं में अधिकतर मामले निवेश कराने या डिजिटल अरेस्ट के हैं। खासकर व्हाट्स एप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर उन्हें पहले ट्रेनिंग दी गई और पहले कुछ रकम वापस किए गए। इसके बाद एक करोड़ रुपये से अधिक की जालसाजी हुई। इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं में भी एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ठगी गई। ऐसे मामलों में मनी लॉड्रिंग के नाम पर सबसे अधिक वसूली की गई और एक दिन से 15 दिन तक पीड़ितों को डिजिटल अरेस्ट रखा गया। बड़ी घटनाओं में इस दौरान, दस से अधिक – मामलों में 90 लाख से एक करोड़ रुपये की भी “ठगी की गई। इन बड़े मामलों में पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की रकम फ्रीज भी कराई है। पिछले आठ महीने के दौरान सबसे बड़ी व्यक्तिगत ठगी 7 करोड़ 66 लाख की हुई है। ‘यह ठगी भी निवेश कराने को लेकर हुई है। पूर्व आईपीएस व साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि निवेश के नाम पर लालच देकर रातों रात बहुत अधिक रिटर्न देने का लालच दिया जाता है और डिजिटल अरेस्ट में डरा कर ठगी की जाती है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 25 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “आज से बंद होगा शाहबेरी की ओर जाने वाला रास्ता, इटैड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी जाने वाली रोड पर यू-टर्न के पास से वाहनों का प्रवेश बंद” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आज से ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी गांव के रास्ते से होकर वाहन गाजियाबाद की तरफ नहीं जा सकेंगे। रास्ता के चौड़ीकरण का काम शुरू होने के कारण यातायात पुलिस रास्ता बंद करेगी। रास्ता करीब 20 दिन तक बंद रहेगा। इस दौरान ग्रेनो वेस्ट से गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यातायात पुलिस का कहना है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी गांव के रास्ते से होकर रोजाना 10 हजार से अधिक वाहन गाजियाबाद की तरफ आना-जाना होता है, लेकिन सुबह और शाम वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रास्ते को चौड़ा करने का फैसला लिया है। करीब दो किमी लंबे रास्ते को दोनों साइड से 1.5-1.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसका टेंडर कई माह पूर्व जारी हो गया था, लेकिन यातायात चालू होने के कारण काम पूरा नहीं हो पा रहा था। प्राधिकरण के पत्र पर यातायात पुलिस ने 25 मार्च से शाहबेरी के रास्ते को बंद करने का फैसला लिया है। आज सुबह यातायात पुलिस शाहबेरी वाले रास्ते को बंद कर देगी। यातायात पुलिस का कहना है कि इटैड़ा गोल चक्कर से शाहबेरी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते. को यू-टर्न के पास बंद किया जाएगा। गोल चक्कर से यू-टर्न के बीच कई सोसाइटी व मॉल है। ऐसे में गोल चक्कर पर रास्ता बंद नहीं किया जा सकता है। वही गाजियाबाद की तरफ से नाले पर रास्ते को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि रास्ता बंद करने के समय पर मंगलवार सुबह की फैसला लिया जाएगा। सुबह 7 या फिर 10 बजे के आसपास रास्ते को बंद किया जाएगा।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 25 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “ग्रेटर नोएडा एलजी चौक से नोएडा के बीच नई कनेक्टिविटी अगस्त तक हो जाएगी पूरी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा दोनों शहरों को जोड़ने के लिए नई कनेक्टिविटी तैयार हो रही है, जिसके तहत हरनंदी पर पुल की एप्रोच रोड का काम चल रहा है, जो अगस्त तक पूरा होगा। यह एप्रोच रोड हरनंदी पुल से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक करीब 623 मीटर तक बनाई जा रही है। कंपनी ने आठ फरवरी को निर्माण शुरू किया था। इसके बनने के बाद ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेस वे तक की दूरी महज पांच मिनट में पूरी की जा सकेगी। पहले यह दूरी तय करने में 16 किमी अतिरिक्त चलना पड़ता था। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 147 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक यह लिंक 2,090 मीटर लंबा है। इसे 60 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। इस लिंक रोड पर एक पुल हरनंदी पर सेतु निगम बना रहा है। यह पुल नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सहभागिता से बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा की एप्रोच रोड ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा की नोएडा प्राधिकरण बना रहा है। प्राधिकरण का एरिया करीब 1,020 मीटर का है। इसमें 45 मीटर चौड़ी सड़क एप्रोच रोड 623 मीटर की है। दिल्ली और नोएडा से एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक, एलजी चौक, कलक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा एक, गामा दो, बीटा एक, बीटा दो, उद्योग विहार, उद्योग विहार एक्सटेंशन, गाजियाबाद को जाने वाले लोगों को 16 किमी अतिरिक्त चलना पड़ता था। इसके बनने से दूरी कम होगी। कई सेक्टरों को इसका लाभ मिलेगा।

दैनिक जागरण के 25 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “प्री-फेब्रिकेटेड स्लैब्स घोटाले में एनएसजी बिल्डर दोषी, दो वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  प्राधिकरण में नालियों को ढकने के लिए प्री-फेब्रिकेटेड स्लैब्स (ढक्कन) रखने के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया था, जिसमें सेक्टर-15 में एक हजार ढक्कन लगाने के लिए ठेकेदार ने 2.45 करोड़ रुपये के ठेके को 45.45 प्रतिशत कम पर करीब 1.17 करोड़ रुपये में लिया। बाद में 24 सौ ढक्कन लगाकर पांच हजार ढक्कनों का करीब पौने छह करोड़ रुपये भुगतान ले लिया। ढक्कन लगाने में बड़ी गड़बड़ी की गई। खराब निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया। लगाते ही ढक्कन टूटने लगे। पता चला कि आठ आठ एमएम की 13 सरिया लगाने के बजाय सिर्फ चार सरिया ही लगाई गईं। इसकी स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की तो जांच की खानापूरी शुरू हुई। खराब गुणवत्ता के कारण जब यह टूटने लगे, तो लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया, लेकिन प्राधिकरण अधिकारियों से साठगांठ कर ठेकेदार ने लोगों की आवाज दवा दी। इस बीच अधिकारियों की शह पर ठेकेदार ने ढक्कनों को बदलना शुरू कर दिया। नियमानुसार किसी मामले की जांच शुरू होने पर उस काम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। इस पूरे घोटाले को उजागर करने के लिए दैनिक जागरण ने चार दिवसीय समाचारीय अभियान शुरू किया। ताकि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद टूटे। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। मानक के अनुरूप सही ढक्कन लगाएं जाएं। इसके लिए 20, 21, 22, अगस्त 2024 को प्रमुखता से प्राधिकरण पर चोट करती स्टोरी प्रकाशित की गई। जिस पर प्राधिकरण अधिकारियों ने जांच बैठा दी।

 दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने जेवर में की महापंचायत, किसानों की मांगें प्रशासन के सामने उठाई, दिया आश्वासन” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने यमुना एक्सप्रेसवे के साबौता अंडरपास के नीचे सोमवार को महापंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता मास्टर लेखराज सिंह व संचालन कृष्णपाल सिंह ने किया। पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ओमप्रकाश शर्मा ने किसान मजदूर की समस्याओं का ज्ञापन जेवर एसडीएम अभय कुमार सिंह को सौंपा। एसडीएम ने किसानों की समस्याओं को जिला व शासन स्तर तक पहुंचाते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। किसानों ने संगठन का स्थापना दिवस मनाते हुए संगठन को मजबूती देने के लिए किसानों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी।

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमदत्त शर्मा बनवारीवास के नेतृत्व में सोमवार को स्थापना दिवस के अवसर पर जेवर में महापंचायत हुई। इसमें स्थानीय किसानों के अलावा आसपास के जिलों एवं अन्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। ओमदत्त शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण में किसान सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन को भी किसानों की मुआवजा वृद्धि के अलावा अन्य मांगों को पूरा करना चाहिए। जेवर नगर की सीमा विस्तार, जिला मुख्यालय तक सर्विस रोड बनने तक यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल फ्री आदि मांगें रखीं। पंचायत में पहुंचे एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह व तहसीलदार प्रतीक कुमार ने सभी मांगों को जल्द उच्चाधिकारियों से वार्ता कराते हुए पूरा कराने का आश्वासन दिया। पंचायत में जागेश्वर त्यागी, चौधरी समय वीर सिंह, कृष्णपाल सिंह, हेमराज शर्मा, प्रवीन गर्ग, जगवीर छौंकर, विनोद शर्मा, रमेश चंद्र राही, सुभाष आदि रहे।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 24 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post