Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 28 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “20 बार नियम तोड़ चुकी बस की टक्कर से डिलीवरी बॉय की मौत, मौके पर जुटे सैकड़ों डिलीवरी बॉय ने किया पथराव, चौकी इंचार्ज घायल, चार गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि 20 बार यातायात नियमों को तोड़ चुकी डग्गामार बस की चपेट में आने से बृहस्पतिवार सुबह हाथरस निवासी डिलीवरी बॉय प्रवीण कुमार (27) की मौत हो गई। हादसा सेक्टर-104 तिराहे पर हुआ। घटना के बाद सैंकड़ों डिलीवरी बॉय मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें सलारपुर चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि हाथरस के प्रवीण कुमार नोएडा में डिलीवरी बॉय का काम करते थे। बृहस्पतिवार सुबह जब वह स्कूटी से जा रहे थे तो सेक्टर-104 के पास बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मौके पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही पुलिस पर उन्होंने पथराव कर दिया। इस घटना में सलारपुर चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्रा और कांस्टेबल सुधीर को चोटें आई हैं। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। बस को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि पुलिस ने जमा भीड़ पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इससे लोग गुस्सा गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने और भी लोगों पर लाठी चलाई। लोगों का आरोप है कि मौके पर मौजूद महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज की शिकायत पर 10-15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनकी पहचान अरविंद गुरुदेव, संदीप, सविता के रूप में हुई है। जिस बस ने डिलीवरी बॉय को कुचला है वह पहले भी 20 बार नियमों का उल्लंघन कर चुकी है। यह जानकारी उस बस के लंबित चालानों से जुटाई गई है। तीन माह बाद बस की निर्धारित उम्र भी पूरी होने जा रही है। अहम है कि शहर में काफी डग्गामार बसें चलती हैं, लेकिन जिम्मेदार इन बसों पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लापरवाही का नतीजा यह है कि सेक्टर-37 से डग्गामार वाहनों का बाकायदा सिंडिकेट संचालित होता है। जिस बस से हादसा हुआ वह भी सेकटर-37 से परी चौक जा रही थी।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कुमार विश्वास के घर के बाहर हुई मारपीट, दो पर केस दर्ज, पीड़ितों ने घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर लगाए आरोप” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रसिद्ध कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास के नोएडा स्थित घर के बाहर बुधवार रात भारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि कार चालक और कुमार विश्वास की घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी उनके साथ मारपीट की है। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब 9.30 बजे हरियाणा नंबर की कार शशि चौक से सेक्टर सेक्टर-37 की ओर जा रही थी। उसी दिशा में सेक्टर-31 से आ रही हरियाणा नंबर की एक अन्य कार आ रही थी। दोनों कार आपस में टकरा गईं। एक कार अधिक क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी कार का चालक कार लेकर भाग निकला। जिसे दूसरी कार के चालक ने पीछा करके सेक्टर-31 चौराहे पर रोक लिया। यहां दोनों कार चालक आपस में कहासुनी के बाद मारपीट करने लगे। तभी वहां से स्कूटी लेकर गुजर रहा सुंदर भी रुक गया और दोनों पक्षों से बातचीत करने लगा। इसके बाद सादे कपड़ों में डॉ. कुमार विश्वास के दो सुरक्षा कर्मी भी वहां पहुंचे और उस व्यक्ति को वहां से चले जाने को कहा। सुरक्षा कर्मियों के आम नागरिक होने का संदेह होने पर सुंदर ने विरोध किया और अभद्रता की। मामला इतना बढ़ गया कि सुरक्षा कर्मियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी और उनके विभाग को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं।
Hindi News:
अमर उजाला ने 28 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “एक अप्रैल से लुहारली टोल पर बढ़ेगा शुल्क” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि लुहारली टोल पर एक अप्रैल से टोल शुल्क बढ़ जाएगा। टोल मैनेजर के मुताबिक नए वित्तीय वर्ष से टोल शुल्क में 3.42 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अलग-अलग श्रेणियों में वाहनों को 5 से बढ़कर 25 रुपए तक ज्यादा टोल देना होगा। टोल मैनेजर बजरंग सैनी ने बताया कि जीटी रोड स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर नए वित्तीय वर्ष में टोल शुल्क बढ़ जाएगा। कार और जीप पर टोल शुल्क 145 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपया कर दिया गया है। जबकि हल्के कॉमार्शियल वाहनों को 225 की बजाय 235 रुपये देना होगा। बस और ट्रक पर लगने वाला शुल्क 465 से बढ़ाकर 480 रुपये कर दिया गया है। वहीं बड़े कॉमर्शियल बड़े वाहनों पर शुल्क 710 रुपये से बढ़कर 735 रुपये कर दिया गया है। जबकि ओवरसाइज वाहनों पर टोल शुल्क 915 से बढ़कर 940 रुपये कर दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चार फीसदी टोल शुल्क बढ़ाया गया था।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 28 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “कलक्ट्रेट में किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि तहसीलदार व एडीएम कोर्ट से जमीन का बैनामा शून्य होने के बावजूद खरीदारों ने उस बैनामे के आधार पर किसान की जमीन को दूसरे लोगों को बेच दिया। इससे नाराज किसान ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसान को आत्मदाह करने से रोक दिया।
लखनावली गांव के रहने वाले वेदपाल के पिता तेजवीर के नाम डूब क्षेत्र में जमीन थी। उन्होंने 2013 में जमीन का बैनामा नोएडा के कुछ लोगों के नाम पर किया था, लेकिन खरीदारों ने वेदपाल के पिता तेजवीर को जमीन की कीमत का भुगतान नहीं किया। वेदपाल ने इसकी शिकायत तहसीलदार कोर्ट में बैनामा निरस्त कराने के लिए अर्जी दी। कोर्ट ने विक्रेता किसान को जमीन की कीमत न देने के आधार पर बैनामा 2018 में रद कर दिया था। इसके बाद सरकारी दस्तावेजों में मूल किसान का नाम दर्ज कर दिया गया था। खरीदारों ने इसके खिलाफ अपर जिलाधिकारी कोर्ट में अपील की। नवंबर 2024 में अपर जिलाधिकारी कोर्ट ने भी तहसीलदार कोर्ट के फैसले को उचित ठहराते हुए बैनामा रद का आदेश बरकरार रखा। इसके बाद खरीदारों ने न्यायालय में फैसले को चुनौती दी। यह मामला अभी विचाराधीन है। इसी बीच खरीदारों ने तहसीलदार व एडीएम कोर्ट से शून्य घोषित हो चुके बैनामे के बावजूद कागजात दिखाकर जमीन को दूसरे लोगों को बेच दिया। इससे हताश वेदपाल वृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पहुंचा और शरीर पर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हालात को भांप गए। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आत्मदाह के प्रयास को विफल कर हिरासत में ले लिया। डीएम मनीष वर्मा का कहना है कि तहसीलदार और एडीएम कोर्ट से पहले ही जमीन का बैनामे को शून्य घोषित किया जा चुका है। इस संबंध में अब कोई मामला लंबित नहीं है। शून्य घोषित बैनामे के दस्तावेज के आधार पर जमीन के नए बैनामों पर रद किया जाएगा।
दैनिक जागरण के 28 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “डंपिंग ग्राउंड में लगी आग ने हवा में घोला जहर” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि पिछले दिनों में सेक्टर-32 स्थित उद्यान के डंपिंग ग्राउंड में लगी – आग से पर्यावरण को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बृहस्पतिवार – को रिपोर्ट जारी की। बोर्ड ने यह रिपोर्ट – तीन से आठ मार्च को रियल टाइम मानिटरिंग के आधार पर जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, डंपिंग ग्राउंड में आग से शहर के चार सेक्टर क्रमशः सेक्टर 60, 32, 116 व 62 सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। इनकी सात दिनों तक हवा बेहद प्रदूषित रही। स्थिति यह रही कि लोगों को घरों में मास्क लगाकर रहना पड़ा। राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक (एनएएक्यूएस) के तय मानकों से पीएम-10 व पीएम-2.5 दो से चार गुना ज्यादा रहा।
निवासी परेशान, नोएडा प्राधिकरण सुस्तः हर साल डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की घटनाएं होती हैं और रिपोर्ट भी हर साल जारी होती है। इस बार भी डंपिंग ग्रांउड में लगी आग को • बुझाने में नोएडा प्राधिकरण व अग्निशमन विभाग को पूरा एक – सप्ताह का वक्त लगा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट को जारी करने तक ही विभाग सीमित रहता है। घटनाओं को रोकने को कदम नहीं उठाए। (एनएएक्यूएस) के तय मानकों के अनुसार पीएम-10 व पीएम 2.5 का स्तर 100 अंक होना चाहिए, जबकि सेक्टर 60 स्थित मै. यूफ्लेक्स लिमिटेड ए-1 का पीएम 10 का स्तर 224.6 व पीएम 2.5 का स्तर 148 अंक दर्ज हुआ। सेक्टर 32 स्थित मै. वेव मेगासिटी सेंटर का पीएम 10 का स्तर 335 व पीएम 2.5 का स्तर 200 अंक दर्ज हुआ। सेक्टर-116 में पीएम 10 का स्तर 111.65, सेक्टर 62 का पीएम 10 स्तर 152.43 अंक दर्ज हुआ।
दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “एक्सप्रेसवे के सामानांतर छह लेन एलिवेटेड रोड, आठ लेन आनग्राउंड होगा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि भविष्य में नोएडा एयरपोर्ट व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव को कम करने के लिए यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड या आनग्राउंड एक्सप्रेसवे बनाने पर विचार हो रहा है। प्राधिकरण पहली बार इस परियोजना को बोर्ड में ला रहा है। यह प्रस्ताव अनुमोदन के बाद एनएचएआइ को देना होगा। नोएडा प्राधिकरण इस परियोजना की प्राथमिकता के बारे में बोर्ड सदस्यों को बताएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक संस्थागत व वाणिज्यिक क्षेत्र तेजी से बिकंसित हो रहे है। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आदि के ‘कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात का भार बढ़ा है। साथ ही जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से यहां वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। इस स्थिति यमुना पुश्ता पर एक्सप्रेसवे के समानांतर एलिवेटेड रोड यातायात भार को कम करेगा। यह वैकल्पिक मार्ग छह लेन एलिवेटेड या आठ लेन ग्राउंड लेवल पर होगा। यह मार्ग ओखला बैराज से यमुना व हरनंदी होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा। इस योजना 149 ए व सेक्टर-150 के बीच 75 मीटर चौड़ी सड़क को कनेक्ट करने के लिए होगा। इस रोड के बनने से दिल्ली-हरियाणा की ओर जाने वाली व ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे एवं अन्य शहरों को जाने वाला यातायात नोएडा में बिना प्रवेश किए उक्त एक्सप्रेसवे से सीधे निकल जाएगा। भविष्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की ओर जाने वाला यातायात सुगम होगा। आगरा, लखनऊ के जाने वाले लोगों को आसानी होगी। प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकेगा।
नोएडा शहर की न्यूज, 27 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।