Noida Fair : नोएडा, 24 मार्च (आईएएनएस)। गौतम बुद्ध नगर जिले में केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 से 27 मार्च तक भव्य तीन दिवसीय मेला (Noida Fair) आयोजित किया जाएगा। यह मेला (Noida Fair) शिल्प हॉट, सेक्टर 33ए (नोएडा) में होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाना है।
सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों से जुड़ी जानकारी
मेले (Noida Fair) का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह करेंगे, जहां प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मेले में आए नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। साथ ही, पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही आवेदन भरने की सुविधा दी जाएगी। यह मेला उन लोगों के लिए खास होगा जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक हैं, खासकर बेरोजगार युवाओं के लिए।
बेरोजगारी से जूझते युवाओं के लिए मेले (Noida Fair) में विशेष अवसर
मेले (Noida Fair) में बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष अवसर होंगे। जनपदीय बैंकर्स कमेटी के सहयोग से एक ऋण मेला आयोजित किया जाएगा, जहां युवा अपने स्टार्टअप या छोटे व्यवसाय के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, रोजगार एवं सेवायोजन निदेशालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिससे बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर मिल सकेंगे। यह कदम युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ने और उनके लिए आत्मनिर्भर बनने के रास्ते खोलने में सहायक होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी
मेले (Noida Fair) के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प, प्रोजेक्ट अलंकार, नकल-विहीन परीक्षा प्रणाली, जेई/एईएस उन्मूलन अभियान जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, मेले में पिछले 8 वर्षों में जनपद में आए निजी निवेश और चल रही परियोजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। फूड-कोर्ट में विभिन्न पारंपरिक उत्तर प्रदेश व्यंजन भी उपलब्ध होंगे, जिससे लोग राज्य के स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे।
इस मेले (Noida Fair) में आने वाले नागरिकों से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले में पहुंचकर सरकारी योजनाओं, उपलब्धियों और कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करें।Noida Fair :
योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों पर शांति बनाए रखने के लिए दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।