नोएडा में औद्योगिक विकास को बड़ी राहत, 100 इंडस्ट्रियल प्लॉटों पर शुरू होगा निर्माण

जमीन अधिग्रहण के मुआवजे और अलॉटमेंट से जुड़े विवादों के चलते इन प्लॉटों पर किसी तरह की औद्योगिक गतिविधि शुरू नहीं हो पा रही थी। इसका सीधा असर रोजगार और निवेश दोनों पर पड़ रहा था।

pradhikaran (2)
नोएडा अथारिटी
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar01 Jan 2026 02:39 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र के लिए यह साल एक बड़ी सौगात लेकर आया है। लंबे समय से कानूनी विवादों में उलझे करीब 100 इंडस्ट्रियल प्लॉट अब पूरी तरह से कोर्ट केस से मुक्त हो चुके हैं। इन प्लॉटों पर वर्षों से निर्माण कार्य रुका हुआ था, लेकिन अब सभी कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद जल्द ही फैक्ट्रियों और औद्योगिक इकाइयों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जमीन अधिग्रहण के मुआवजे और अलॉटमेंट से जुड़े विवादों के चलते इन प्लॉटों पर किसी तरह की औद्योगिक गतिविधि शुरू नहीं हो पा रही थी। इसका सीधा असर रोजगार और निवेश दोनों पर पड़ रहा था। कई उद्योगपति चाहकर भी अपनी यूनिट स्थापित नहीं कर पा रहे थे, जिससे नोएडा के औद्योगिक इलाकों में बड़ी संख्या में प्लॉट खाली पड़े हुए थे।

प्राधिकरण की सक्रियता से सुलझे मामले

नोएडा प्राधिकरण ने बीते कुछ महीनों में इन लंबित मामलों को प्राथमिकता पर लेते हुए तेजी से कार्रवाई की। शासन स्तर पर तालमेल बनाकर अदालतों में चल रहे मामलों का निपटारा कराया गया। इसके परिणामस्वरूप अब करीब 100 इंडस्ट्रियल प्लॉट पूरी तरह विवाद-मुक्त घोषित कर दिए गए हैं। प्राधिकरण का कहना है कि अब इन प्लॉटों पर औद्योगिक इकाइयों के निर्माण में कोई कानूनी बाधा नहीं रहेगी। इन इंडस्ट्रियल प्लॉटों पर फैक्ट्रियां और यूनिट्स शुरू होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। अनुमान है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। खासकर एमएसएमई सेक्टर को इससे बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे छोटे और मध्यम उद्योगों को मजबूती मिलेगी।

अलॉटियों को जल्द भेजे जाएंगे नोटिस

प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, विवाद समाप्त होने के बाद संबंधित अलॉटियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्हें तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए जाएंगे। यदि कोई अलॉटी निर्धारित समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं करता है, तो उसके खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगी नई गति

वर्तमान में नोएडा में तीन हजार से अधिक इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटित हैं, लेकिन कानूनी अड़चनों और निर्माण में देरी के कारण कई क्षेत्रों में विकास की रफ्तार धीमी रही है। इन 100 प्लॉटों के विवाद समाप्त होने से औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि शेष लंबित मामलों को भी जल्द सुलझाकर औद्योगिक भूमि का पूर्ण और प्रभावी उपयोग किया जाए, ताकि नोएडा को एक मजबूत औद्योगिक और निवेश केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद रखें सभी अधिकारी : बृजेश सिंह

उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि नोएडा और पूरे गौतमबुद्ध नगर में चल रहे विकास कार्य तय समय-सीमा के भीतर, गुणवत्ता के उच्च मानकों के साथ पूरे हों और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोएडा-गौतमबुद्ध नगर की समीक्षा बैठक में सम्मान समारोह का दृश्य
नोएडा-गौतमबुद्ध नगर की समीक्षा बैठक में सम्मान समारोह का दृश्य
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar01 Jan 2026 12:44 PM
bookmark

Noida News : गौतमबुद्ध नगर में जनहितकारी योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने और विकास कार्यों की प्रगति का जमीनी आकलन करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (लोक निर्माण विभाग) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने की। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि नोएडा और पूरे गौतमबुद्ध नगर में चल रहे विकास कार्य तय समय-सीमा के भीतर, गुणवत्ता के उच्च मानकों के साथ पूरे हों और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिले के हर विभाग का प्रोग्रेस कार्ड टेबल पर

बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दायरे में राजस्व संग्रह व राजस्व वादों का निस्तारण, आईजीआरएस शिकायतें, कृषि-पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा सेवाएं, वन विभाग, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, जल जीवन मिशन (शहरी-ग्रामीण), मत्स्य, उद्यान, पूर्ति, पर्यटन विकास, जिला उद्योग केंद्र, विद्युत, महिला कल्याण, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, एनआरएलएम, पंचायती राज, नगर विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास, अतिरिक्त ऊर्जा, सहकारिता, श्रम विभाग और लोक निर्माण विभाग समेत अन्य प्रमुख विभाग शामिल रहे।

जनसुनवाई में गुणवत्ता पर फोकस

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र और जिले के ग्रामीण इलाकोंदोनों जगहों की जरूरतें अलग हैं, इसलिए जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित संवाद बनाए रखते हुए योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पारदर्शिता से पहुंचाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता सिर्फ फाइलों में प्रगति दिखाना नहीं, बल्कि आम नागरिक को समय पर सुविधा और वास्तविक लाभ देना है। नोएडा समेत गौतमबुद्ध नगर में जनसमस्याओं के निस्तारण पर जोर देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण केवल औपचारिकता न रहे। शिकायतकर्ता को संतोषजनक, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी समाधान मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से सीधे संवाद बढ़ाकर योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जुड़े अधिकारी भी रहे मौजूद

बैठक में सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी और श्रीचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, नगर पालिका दादरी अध्यक्ष गीता पंडित सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासनिक स्तर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वीएस, नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भारतीय कला व संस्कृति के महान शिल्पकार थे राम सुतार : पंकज सिंह

नोएडा में शोक-सम्मान के इस अवसर पर विधायक ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ समेत उनकी ऐतिहासिक कृतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राम सुतार की विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर हमेशा जीवित रहेगी।

राम वी. सुतार को श्रद्धांजलि देते विधायक पंकज सिंह
नोएडा सेक्टर-19 में राम वी. सुतार को श्रद्धांजलि देते विधायक पंकज सिंह
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar01 Jan 2026 12:23 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर-19 स्थित पद्मभूषण दिवंगत मूर्तिकार राम वी. सुतार के आवास पर नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. राम सुतार के सुपुत्र अनिल सुतार व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में ढांढस बंधाया।

राम सुतार की कला में बसती थी भारतीय अस्मिता- पंकज सिंह

नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने स्व. राम वी. सुतार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत की कला-संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने वाले महान शिल्पकारों में राम सुतार का नाम शीर्ष पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सुतार जी की रचनाओं में सिर्फ पत्थर और धातु नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता, अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की जीवंत अभिव्यक्ति दिखाई देती है। नोएडा में शोक-सम्मान के इस अवसर पर विधायक ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ समेत उनकी ऐतिहासिक कृतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राम सुतार की विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर हमेशा जीवित रहेगी।

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे कई प्रमुख चेहरे

नोएडा में शोक और सम्मान का यह दृश्य तब और भावुक हो गया जब उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा के दौरान परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए सभी ने प्रार्थना की कि परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति मिले। इस अवसर पर नोएडा के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में चंदगीराम यादव, किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित त्यागी, महेश अवाना, ओमवीर अवाना, नीरज चौधरी, रवि यादव, बबलू यादव, गोपाल गौड़, संजय गोयल, सुरेंद्र नाहटा, दिनेश कृष्णन, भगत भाटी, शिवांश श्रीवास्तव, तुषार गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। Noida News

संबंधित खबरें