नोएडा में इंडियन आयल अधिकारी की 17वीं मंजिल से गिरने से मौत

मृतक का नाम अजय गर्ग था। वे इंडियन आयल कॉरपोरेशन, दिल्ली कार्यालय में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले अजय गर्ग अपनी पत्नी मयूरी गर्ग के साथ नोएडा के सेक्टर-104 में एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी के फ्लैट में रहते थे।

police (4)
पुलिस तहकीकात करते हुए
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar03 Jan 2026 06:10 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें इंडियन आयल कॉरपोरेशन के अधिकारी की 17वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। यह हादसा सेक्टर 104 की एक हाईराइज सोसाइटी में हुआ। मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे का विवरण और घटनास्थल

नोएडा के सेक्टर 104 स्थित सोसाइटी में शनिवार सुबह करीब 10:20 बजे यह हादसा हुआ। आसपास के लोग अजय गर्ग को संदिग्ध स्थिति में जमीन पर पड़ा देखकर हैरान रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम अजय गर्ग था। वे इंडियन आयल कॉरपोरेशन, दिल्ली कार्यालय में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले अजय गर्ग अपनी पत्नी मयूरी गर्ग के साथ नोएडा के सेक्टर-104 में एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी के फ्लैट में रहते थे।

घटना के समय की परिस्थितियाँ

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि अजय गर्ग अपनी पत्नी से बात करने के बाद मोबाइल पर बातचीत करने के लिए बालकनी की ओर गए थे। फ्लैट के अंदर मोबाइल नेटवर्क नहीं आने के कारण उन्होंने बालकनी में फोन उठाया, इसी दौरान वे अचानक गिर गए। 

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि यह अचानक गिरने का हादसा था, लेकिन सभी पहलुओं की जांच जारी है। अजय गर्ग का एकलौता बेटा मुंबई में नौकरी करता है। उन्हें हादसे की जानकारी दे दी गई है और वे नोएडा की ओर रवाना हो गए हैं। पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक तय हुई नई लाइन, ये होंगे स्टेशन

अधिकारियों के मुताबिक 11.56 किमी लंबे इस कॉरिडोर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है और इसे अंतिम अनुमोदन के लिए MoHUA को भेजा गया है। मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही नोएडा के प्रमुख ऑफिस कॉरिडोर को जोड़ने वाली यह परियोजना तेजी से धरातल पर आने की संभावना है।

बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर
बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar03 Jan 2026 03:20 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल सामने आई है। बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित नई मेट्रो लाइन का प्रस्ताव अब अंतिम मंजूरी की ओर बढ़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक 11.56 किमी लंबे इस कॉरिडोर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है और इसे अंतिम अनुमोदन के लिए MoHUA को भेजा गया है। मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही नोएडा के प्रमुख ऑफिस कॉरिडोर को जोड़ने वाली यह परियोजना तेजी से धरातल पर आने की संभावना है।

एलिवेटेड ट्रैक पर चलेगी लाइन

नोएडा के प्रस्तावित नए मेट्रो कॉरिडोर पर करीब 2245 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा, जिससे नोएडा की व्यस्त सड़कों पर दबाव कम करने में मदद मिल सकती है। परियोजना में एडवांस्ड सिग्नलिंग, डिजिटल कंट्रोल और ऑटोमेटेड ड्राइविंग जैसी आधुनिक तकनीकों को शामिल करने की तैयारी है, ताकि नोएडा मेट्रो की स्पीड के साथ सुरक्षा मानक भी और मजबूत हो सकें।

कौन बनाएगा लाइन और कब शुरू हो सकता है काम?

नोएडा में प्रस्तावित नई मेट्रो लाइन की कमान Noida Metro Rail Corporation (NMRC) के हाथ में रहेगी। NMRC अभी नोएडा–ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन संचालित कर रही है, इसलिए इस नए कॉरिडोर को लेकर एजेंसी पूरी तरह तैयार मानी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, केंद्र से अंतिम स्वीकृति मिलते ही नोएडा में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। समय पर मंजूरी की स्थिति में 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है, जबकि परियोजना को पूरा करने में 3 से 4 साल लग सकते हैं।

नोएडा में प्रस्तावित इस कॉरिडोर पर कई प्रमुख स्टेशन सुझाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं—

  1. बोटेनिकल गार्डन
  2. सेक्टर-44
  3. सेक्टर-97
  4. सेक्टर-105
  5. सेक्टर-108
  6. सेक्टर-93
  7. पंचशील बालक इंटर कॉलेज (प्रस्तावित)
  8. अंतिम स्टेशन: सेक्टर-142

सेक्टर-142 को खास तौर पर रणनीतिक माना जा रहा है, क्योंकि Noida के इस हिस्से में बड़ी संख्या में आईटी कंपनियां, कॉरपोरेट ऑफिस और वर्कफोर्स मौजूद है। यही वजह है कि इस लाइन को “ऑफिस ट्रैफिक कॉरिडोर” के तौर पर देखा जा रहा है।

NMRC की घाटे वाली मेट्रो पर उठे सवाल

नोएडा में नई मेट्रो लाइन की योजना आगे बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही आर्थिक व्यवहार्यता का बड़ा सवाल भी केंद्र में आ गया है। NMRC की Aqua Line के घाटे में चलने की चर्चा लंबे समय से होती रही है, इसी वजह से PIB की बैठक में भी यह मुद्दा उठा कि Noida के इस नए कॉरिडोर पर यात्री संख्या कितनी होगी और क्या यह लाइन वाकई कमाई के लिहाज से टिकाऊ साबित होगी। हालांकि, NMRC और Noida अथॉरिटी का कहना है कि यह रूट मुख्यतः कॉरपोरेट और ऑफिस कम्यूट पर आधारित रहेगा। अनुमान है कि रोजाना 1 से 1.25 लाख यात्री Noida Metro की इस नई लाइन से सफर कर सकते हैं।

Noida को क्या फायदा होगा?

अधिकारियों का कहना है कि यह नया मेट्रो कॉरिडोर शुरू होते ही नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम करने में मदद करेगा और शहर की कॉरपोरेट बेल्ट तक सफर पहले से ज्यादा तेज व भरोसेमंद हो जाएगा। नोएडा मेट्रो के इस विस्तार से आसपास के सेक्टरों में रियल एस्टेट, निवेश और कमर्शियल गतिविधियों को भी नया बूस्ट मिलने की उम्मीद है। साथ ही, निर्माण और बाद के ऑपरेशन चरण में रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि यह प्रोजेक्ट लंबे समय में शहर के शहरी विकास को नई रफ्तार देगा और ऑफिस जाने वाले लाखों प्रोफेशनल्स की रोजमर्रा की आवाजाही को आसान बनाएगा। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

शालिनी सिंह बनी नौएडा सिटीजन फोरम की कार्यकारी अध्यक्ष

इसी मौके पर हुई एग्जीक्यूटिव मीट में शालिनी सिंह को फोरम की नई कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे नोएडा के शिक्षा, नागरिक सुविधाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर फोरम की सक्रियता और तेज होने के संकेत मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेश कुमार अग्रवाल ने की।

शालिनी सिंह बनीं Noida Citizen Forum की कार्यकारी अध्यक्ष
Executive Meet में शालिनी सिंह बनीं Noida Citizen Forum की कार्यकारी अध्यक्ष
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar03 Jan 2026 02:02 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के नागरिक सरोकारों को आवाज देने वाले नोएडा सिटीजन फोरम ने शहर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के जरिए 2026-2028 कार्यकाल के लिए अपनी 52 सदस्यीय नई कार्यकारिणी समिति की औपचारिक घोषणा कर दी है। इसी मौके पर हुई एग्जीक्यूटिव मीट में शालिनी सिंह को फोरम की नई कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे नोएडा के शिक्षा, नागरिक सुविधाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर फोरम की सक्रियता और तेज होने के संकेत मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेश कुमार अग्रवाल ने की।

नोएडा में कार्यक्रम को मिला खास वजन

कार्यक्रम में नोएडा विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, वहीं पूर्व सांसद मीरा सिंह की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को अतिरिक्त महत्व दिया। अपने संबोधन में पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा सिटीजन फोरम ने समय-समय पर शहर के ज्वलंत नागरिक मुद्दों को जिम्मेदारी के साथ उठाकर उन्हें समाज और प्रशासन के सामने मजबूती से रखा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नोएडा की शिक्षा व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं और अन्य जनकल्याणकारी विषयों पर फोरम की पहल में उनका सहयोग लगातार बना रहेगा, ताकि शहर की समस्याओं पर संवाद ही नहीं, ठोस समाधान भी जमीन पर दिखे।

विधायक पंकज सिंह ने नई पहल का दिया संकेत

नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा की जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ठोस और परिणामोन्मुख कदम उठाए जाएंगे, ताकि नोएडा शहर के नागरिकों को नई और सकारात्मक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने फोरम की नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़े प्रयासों में सहयोग निरंतर रहेगा। वहीं, नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी सिंह ने फोरम के उद्देश्यों और आगामी कार्ययोजनाओं का खाका रखते हुए कहा कि नोएडा को बेहतर नागरिक सुविधाओं, मजबूत सामाजिक भागीदारी और टीम-भावना के साथ आगे बढ़ाने के लिए फोरम सक्रिय रूप से काम करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर उठाकर उन्हें समाधान तक पहुंचाना फोरम की प्रमुख प्रतिबद्धता होगी।

मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने बताया संवाद का मॉडल

कार्यक्रम में नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने भी मंच से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहर में मीडिया की भूमिका केवल खबरें बताने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह समाज और प्रशासन के बीच एक भरोसेमंद पुल की तरह काम करता है। आलोक द्विवेदी ने बताया कि नोएडा सिटीजन फोरम द्वारा उठाए जा रहे जनहित के मुद्दों को मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और सरकार तक व्यापक स्तर पर पहुंचाया जा रहा है, ताकि नागरिक सरोकारों पर गंभीर और असरदार संवाद बन सके। आयोजन में प्रशांत त्यागी, विशाल सिंह, इंद्राणी मुखर्जी, डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. एन.के. शर्मा, डॉ. एस.पी. जैन, अंकित अरोड़ा, गरिमा त्रिपाठी, राहुल मुंद्रा, चक्रधर मिश्रा, सत्यम पांडेय, रश्मि द्विवेदी, विकास कपूर और आनंद जौहरी सहित कई प्रमुख सदस्य और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। Noida News

संबंधित खबरें