Noida News : नोएडा प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की अधिसूचित भूमि पर अवैध कब्जे का खेल खुलेआम चल रहा है। कमाल की बात है की जिस अवैध कब्ज़े को प्राधिकरण की टीम हटा रही है उसी ज़मीन पर दोबारा कब्ज़ा कर उसे बेचने की जुगाड़ लगाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश की हाइटेक सिटी नोएडा में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं। उसी में से एक है नोएडा प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की अधिसूचित भूमि पर कब्जा करना। नोएडा के एक निवासी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहर में कई जगहों पर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है। ऐसी भूमि पर शहर भर में भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है उनमें से अधिकतर भूमि पर प्राधिकरण द्वारा कब्जा ध्वस्त कर दिया गया है। लेकिन अब एक नए तरीके के फर्ज़ीवाड़े का खेल चल रहा है।
सक्रिय है दलालों का एक गिरोह
नोएडा में प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े इस व्यक्ति ने बताया कि जिन भूमि पर से प्राधिकरण ने कब्जा हटाया था उन जमीनों को एक बार फिर से अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। निवासी ने बताया कि इसमें दलालों का एक ग्रुप भी शामिल है।
कैसे करते हैं फर्जीवाड़ा ?
अब आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि प्राधिकरण ने जिस जमीन से भू – माफ़िया का कब्जा छुड़ा दिया उसपर दोबारा कब्जा कैसे हो जाएगा। इस पर निवासी ने। हमें बताया कि प्राधिकरण ने जिन जमीनों से कब्जा छुड़ाया है उनमें पूरी तरह कब्जा नहीं छूटा है। किसी में टीन शेड तो किसी में लगभग दो फीट की दीवार अभी बाकी है। जिसके सहारे से भू -माफिया आज भी उस जमीन पर अपना कब्जा मानता है और उसे बेचने की फिराख में लगा हुआ है।
प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत ?
नोएडा के इस निवासी ने बताया कि प्राधिकरण करोड़ों रुपए की भूमि से कब्जा तो छुड़ा रहा है पर कुछ पैसे खर्च कर वहां नोएडा भूमि का बोर्ड नहीं लग रहे हैं। यह एक बड़ा सवाल है। करोड़ों रुपए की भूमि पर कब्जा रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण बोर्ड लगाने से पीछे क्यों हट रहा है। क्या इसके पीछे उत्तर प्रदेश सरकार के किसी बड़े नेता या किसी बड़े अधिकारी का हाथ है? या फिर प्राधिकरण के अधिकारी भी इसमें शामिल है। Noida News
नोएडा के इस सेक्टर में चल रही हैं अवैध गतिविधियां, की गई शिकायत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।