Noida news : नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान नोएडा शहर में एक शानदार मिसाल पेश की गई है। नोएडा के एक प्रमुख सामाजिक संगठन ने नवरात्रि के दौरान गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली नवजात कन्याओं का कुछ अलग ढंग से पूजन किया है। नोएडा के सरकारी अस्पताल में नवरात्रि के दौरान जन्म लेने वाली नवजातकन्याओं तथा उनकी माताओं को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। नोएडा के सरकारी अस्पताल के प्रशासन तथा नवजात कन्याओं के परिवारों ने इस पहल का स्वागत करते हुए खूब सराहना की है।
नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है
सब जानते हैं कि नवरात्रि के दिनों में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। कन्या पूजन के महत्व को देखते हुए नोएडा में सक्रिय सामाजिक संगठन लायंस क्लब नोएडा एलीट ने शानदार उदाहरण पेश किया है। ज्यादातर लोग नवरात्रि के पर्व के पूरा होने पर अष्टïमी अथवा नवमी को कन्या पूजन करते हैं। लायंस क्लब नोएडा एलीट ने नवरात्रि के बीच में ही चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठïी के अवसर पर बृहस्पतिवार को ‘कन्या पूजन’ किया।
लायंय क्लब नोएडा एलीट ने किया खास प्रकार का कन्या पूजन
लायंस क्लब नोएडा एलीट की सचिव पूनम शर्मा ने चेतना मंच को बताया कि बृहस्पतिवार को लायंस क्लब नौएडा एलीट के द्वारा नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में “नवजात कन्या शिशुओ एवं उनकी माताओ” *(जच्चा एवं बच्चा)* को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस सेवा कार्य में एक किट जिसमें नवजात बच्चियो के लिए 2 जोडे कपड़े, खिलौने, साबुन, पाउडर व तेल, कम्बल, मचछरदानी दी गई एव मां के लिए देसी घी, अजवाइन, जीरा आदि समान दिया गया। इस अवसर पर जिला सरकारी अस्पताल की डा. रेणु अग्रवाल (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डा. नरेंद्र कुमार (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) भी उपस्थित रहे एवं जिला 321C1 के उपमंडलाध्यक्ष लायन विनय सिसौदिया एवं लायन शशि सिसौदिया व रीना शर्मा, लायन पिंकी गुप्ता, लायन निशि अग्रवाल, लायन राजेश मेहदिरत्ता,जोन चेयरपर्सेन लायन संजीव शर्मा, पूनम शर्मा (सचिव), मोना चावला (कोषाध्यक्ष), लायन कुशल वार्ष्णेय, लियो भावना मेहदिरत्ता, लिओ सिमरन मेहदिरत्ता आदि सदस्यो ने उपस्थित होकर सेवा कार्य में हाथ बटाया। लायंस क्लब नौएडा एलीट के सेवाकार्य के लिए सभी उपस्थित सम्मानित लॉयन सदस्यों को धन्यवाद देकर भविष्य में भी सेवा कार्यो मे सहयोग का आश्वासन डाक्टर नरेंद्र कुमार ने दिया। Noida news
यूपी में टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना से औद्योगिक क्रांति का नया दौर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।