Wednesday, 2 April 2025

घंटों तक लिफ्ट में फंसा रहा इंजीनियर, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर का एक मामला खूब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल शनिवार…

घंटों तक लिफ्ट में फंसा रहा इंजीनियर, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर का एक मामला खूब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल शनिवार दोपहर को नोएडा के फेज तीन कोतवाली स्थित गांव बसई स्थित एफओबी की लिफ्ट में घंटेभर एक इंजीनियर फंसा रहा। जिसकी सूचना दो युवकों ने नोएडा पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और क्लियो काउंटी के तकनीशियन को बुलाकर घंटों से लिफ्ट में फंसे इंजीनियर को बाहर निकाला। युवक लिफ्ट से बाहर निकलते ही कोतवाली प्रभारी से लिपटकर भावुक हो गया। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

पुलिस ने इंजीनियर का बढ़ाया हौंसला

इस मामले में कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे गश्त पर थे। इसी बीच दो युवकों ने बसई गांव के एफओबी में एक व्यक्ति के फंसे होने की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते टीम के साथ मौके पर जाकर लिफ्ट में फंसे इंजीनियर का हौंसला बढ़ाया और उसे लिफ्ट व दीवार के बीच बने रास्ते से पानी दिया गया। इसके बाद आसपास की सोसायटी से संपर्क किया गया। क्लियो काउंटी सोसायटी से तकनीशियन को मौके पर बुलाया गया। लिफ्ट को मैन्युअली खोलकर इंजीनियर को बाहर निकाला गया।

निर्माण कंपनी में नौकरी करता है शख्स

इंजीनियर की पहचान गोविंद सोनी के रूप में की गई है जो मूल रूप से जयपुर के रहने वाला है और गांव गढ़ी चौखंडी में किराये पर रहता है। बताया जा रहा है कि वह नोएडा की निर्माण क्षेत्र की एक कंपनी में नौकरी करता है जो कि शनिवार दोपहर पर्थला की तरफ से आ रहे थे।

नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे कई आलीशान होटल बनाने की तैयारी, 18 साल बाद आएगी बड़ी स्कीम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post