Noida News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में साइबर अपराधियों के हौंसले सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। ऐसे में साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाकर उनका बैंक खाता खाली करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में नोएडा के नैनीताल बैंक को साइबर अपराधियों ने निशाना बना लिया था और सर्वर को हैक कर अकाउंट से 16 करोड़ 95 लाख रुपये की रकम निकालकर बड़े अपराध को अंजाम दिया था। इसी बीच खबर आई है कि नोएडा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।
आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक में करोड़ों की ठगी के मामले में एक और आरोपी (कुलदीप) को हिरासत में ले लिया है। कहा जा रहा है कि ठगी द्वारा आरोपी कुलदीप के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बदले में उसे 5 लाख रुपये कमीशन मिला था। बता दें कि साइबर ठगों ने बैंक के सर्वर को हैक करके बड़ा घोटाला कर डाला था। पुलिस ने आरोपी कुलदीप से पहले आरोपी हर्ष को दबोच लिया था जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम देने की प्लानिंग की थी।
अलग-अलग खातों में किए गए करोड़ों ट्रांसफर
दरअसल साइबर ठगों ने जून 2024 में नैनीताल बैंक के आरटीजीएस चैनल और मैनेजर के लॉगिन पासवर्ड को हैक कर लिया था और बैंक से 16.5 करोड़ रुपये 89 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए थे। यह ठगी 16 से 20 जून के बीच की गई थी। कई दिनों तक बैलेंस शीट में बड़ा झोल देखते हुए बैंक को इस ठगी का पता चल पाया था। जिसके बाद बैंक के आईटी मैनेजर की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में मामला मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी।
अन्य आरोपियों की हो रही तलाश
इस मामले में एडीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि, पुलिस ने अब तक नैनीताल बैंक में 16.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में 4 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की है, जिसमें से 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुलदीप से जुड़ी है। फिलहाल इस मामले की लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है वहीं पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। Noida News
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, तालाबंदी का किया ऐलान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।