Wednesday, 26 March 2025

नोएडावासियों को बड़ी राहत, चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू

Noida News : बहुप्रतीक्षित चिल्ला एलिवेटिड रोड का काम आज पूजा अर्चना के बाद विधिवत शुरू हो गया है। इस…

नोएडावासियों को बड़ी राहत, चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू

Noida News : बहुप्रतीक्षित चिल्ला एलिवेटिड रोड का काम आज पूजा अर्चना के बाद विधिवत शुरू हो गया है। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, डीजीएम (सिविल) विजय रावल, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, वर्क सर्किल दो के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह तथा उप्र ब्रिज कॉपोर्रेशन के अधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर शुभारंभ कर दिया है।

सेतु निगम ने एजेंसी से परियोजना का काम शुरू करवाया

वर्तमान में जनरल आॅफ अरेंजमेंट ड्राइंग के आधार पर सेतु निगम ने एजेंसी से परियोजना का काम शुरू करवाया है। पहले पिलर के लिए बुनियाद बनाने का काम होगा। इसके बाद ऊपर का काम आईआईटी से डिजाइन अप्रूवल के बाद किया जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि डिजाइन में यदि कोई बदलाव आता है तो सेतु निगम उसी आधार पर निर्माण करेगा। वहीं स्वायल टेस्टिंग रिपोर्ट आने के बाद काम तेजी से किया जाएगा। योजना के तहत छह लेन की इस एलिवेटड को 296 पिलर पर बनाया जाना है।

रोजाना करीब 5 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा

निर्माण कंपनी उप्र ब्रिज कार्पोरेशन लिमिटेड ने 17 दिसंबर 2024 को ठेकेदार कंपनी एमजी कंस्ट्रक्शन को कार्य अवॉर्ड किया। इस एलिवेटड से रोजाना करीब 5 लाख वाहन चालक को फायदा होगा। ठेकेदार के पास निर्माण पूरा करने के लिए तीन साल का समय होगा। दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात भीड़ को कम करने के लिए 2012 में योजना की फिजिबिलिटी तैयार की गई थी। एलिवेटड 5.9 किमी लंबी बननी है। योजना के प्रारंभिक फेज में इसकी कुल लागत 605 करोड़ रुपये थी। Noida News

मुख्यमंत्री ने रखी आधारशिला

2018 में दिल्ली सरकार से मंजूरी मिली। जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी आधारशिला रखी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से बजट जारी करने में देरी, गेल गैस पाइपलाइन के पुन: मार्ग और डिजाइन में बदलाव के कारण काम रोक दिया गया। कोविड-19 महामारी ने देरी को और बढ़ा दिया, जिससे परियोजना मार्च 2020 में रुक गई। अब तक केवल 13 निर्माण कार्य पूरा हुआ है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा 79 करोड़ खर्च किए।
अक्टूबर 2023 में ब्रिज कार्पोशन ने बढ़ती सामग्री लागत और टेंडर कास्ट का हलावा देते हुए संशोधित बजट 940 करोड़ का पेश किया। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। लेकिन नोएडा प्राधिकरण और राज्य सरकार को टेंडर को अंतिम रूप देने से पहले कई बार पुन: अनुमोदन की आवश्यकता थी। जिसके बाद बजट में संशोधन किया गया और अब ये एलिवेटड कुल 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपए में बनाई जाएगी। कंपनी 7 प्रतिशत कम पर लिया टेंडर हासिल किया।

जेवर एयरपोर्ट के पास एक हजार एकड़ जमीन पर स्थापित होगी डिज्नी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post