Thursday, 21 November 2024

Big Breaking : नोएडा में BMW कार का कहर, रईसजादे ने 5 लोगों को कुचला, दो लोगों ने दम तोड़ा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से इस समय बड़ी खबर आ रही है, यहां गुरुवार सुबह तेज रफ्तार…

Big Breaking : नोएडा में BMW कार का कहर, रईसजादे ने 5 लोगों को कुचला, दो लोगों ने दम तोड़ा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से इस समय बड़ी खबर आ रही है, यहां गुरुवार सुबह तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी और ई-रिक्शा में सवार लोगों को कुचलते हुए निकल गई। इस भयानक हादसे में मेट्रो अस्पताल की एक नर्स सहित दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

नोएडा में गुरुवार सुबह भयानक हादसा हुआ है। नोएडा के सिटी सेंटर से सेक्टर 12- 22 की तरफ जा रही एक बीएमडब्ल्यू कार चालक ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी और उसे रौंदते हुए निकल गया। ई-रिक्शा में पांच लोग सवार थे जिनमें से दो की मृत्यु हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बीएमडब्ल्यू कार चालक व उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। यह घटना गुरुवार सुबह 6:00 बजे की है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत सुबह करीब 6ः00 बजे के आसपास एक ई रिक्शा यूपी 16 जेटी 4052 जिसमें ड्राइवर समेत कुल पांच लोग सवार थे। सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था। सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू एचआर 26 ईबी 7770 ने पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई तथा तीन लोग घायल अवस्था में हैं जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल सेक्टर 110 भर्ती कराया गया है। बीएमडब्ल्यू में सवार तुषार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी बी-62 सेक्टर 41 थाना सेक्टर 39 नोएडा, आदि पुत्र संदीप बत्रा निवासी बी -39 सेक्टर 41 को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक व्यक्ति अमन सिसौदिया पुत्र अजय सिसौदिया निवासी ए -93, सेक्टर 41, थाना सेक्टर 39, नोएडा मौके से फरार हो गया है।

इस हादसे में मोहम्मद मुस्तफा पुत्र कदम रसूल उम्र 50 वर्ष, रश्मि स्टाफ नर्स मेट्रो हास्पिटल उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई जबकि राजेंद्र पुत्र रामदास निवासी गिझौड रिक्शा चालक उम्र 45 वर्ष, पवन उम्र 27 वर्ष, सूरज उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका सेक्टर 110 स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां इनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

सावधान: बढ़ रही है डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं, यूं करें बचाव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post