Noida News : नोएडा में पिछले कुछ सालों से चल रहे किसान आंदोलन को बड़ी सफलता मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमीन अधिग्रहण का रेट बढ़ा दिया है। किसानों के साथ लखनऊ में हुई बैठक में जमीन का रेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब किसानों को प्रति वर्ग मीटर के 5 हजार रुपये मिलेंगे। पिछले काफी समय से गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी जमीनों के रेट को बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
जमीन का रेट बढ़ाने की सहमति
बता दें कि किसानों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के तहत आने वाले गांवों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर 2 दिसंबर को प्रदर्शन भी किया था। इन किसानों ने दिल्ली मार्च की कोशिश की थी। इसके बाद प्रशासन के साथ बनी सहमति में किसानों द्वारा दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन करने की सहमति बनी थी। तब जाकर किसानों ने अपनी चिरप्रतीक्षित मांग, जिसमें उनकी जमीन के अधिग्रहण का मुआवजा बढ़ाने की प्रमुख मांग थी। जिसे किसानों के साथ लखनऊ में बैठक करके सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमीन का रेट बढ़ाने पर अपनी सहमति दे दी।
दिल्ली कूच करने की कोशिश
इससे पहले 2 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण के तहत आने वाले किसान दिल्ली कूच के लिए दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास जुटे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ गए। पुलिस और प्राधिकरण के लोगों ने उनको मनाया। बाद में सहमति के आधार पर दलित ६प्रेरणा स्थल पर आंदोलन करने की सहमति दी गई। Noida News
भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग
बता दें कि किसानों की प्रमुख मांगें नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण से जुड़ी हैं। किसान 64.7 प्रतिशत से अधिक मुआवजा, 2013 के नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा 10 प्रतिशत आबादी भूखंड की मांग भी कर रहे हैं। इसके साथ ही किसान अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर पर रोक, भूमिहीन किसानों के सभी बच्चों को रोजगार और पुर्नवास का लाभ और आबादी का निस्तारण करने की मांग भी कर रहे हैं।
आज है बड़ा दिन, चेतना मंच का 26वां स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।