Noida News : नोएडा के फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) द्वारा कारगिल दिवस की याद एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत आज पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान ढाई सौ से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।
गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व लोकसभा आवास समिति के चेयरमैन डॉ. महेश शर्मा व गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पौधारोपण किया।
कारगिल विजय दिवस के मौके पर लगाए गए पौधे
इस पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस की याद में पौधा लगाना गर्व की बात है। जिस तरह सीमा पर तैनात हमारे सैनिक देश की रक्षा करते हैं। उसी तरह पेड़-पौधे हमें एक शुद्ध वातावरण देकर हमारे जीवन की रक्षा करते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण बच्चों की तरह करें ताकि आने वाले भविष्य के लिए हम एक शुद्ध और सुरक्षित वातावरण तैयार कर सकें।
Noida News
फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों, आरडब्लूए पदाधिकारी तथा नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के सहयोग से सेक्टर-99 की ग्रीन बेल्ट में ढाई सौ से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गये। कारगिल दिवस की याद एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन फोनरवा द्वारा किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। इसलिए सभी को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके। Noida News
माता-पिता को किया आखिरी प्रणाम, पत्नी से कहा दूसरी शादी कर लेना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।