Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच चली मुठभेड़ में यह बदमाश गिरफ्तार हुए, जिनमें एक बदमाश के पैर पर गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल, तमंचा और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है।
बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ Noida News
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान आहद, वसीम और जितेन्द्र के नाम से हुई है। यह तीनों ठक-ठक गिरोह के सदस्य है जो रेकी कर कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल चुराने की घटना को अंजाम दिया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया, नोएडा पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक बलेनो कार में सवार, ठक-ठक गैंग के तीन सदस्यों आहद, वसीम, और जितेन्द्र गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से कोटक महिन्द्रा बैंक का केडिट कार्ड बरामद हुआ जो इन्होंने 23 अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो के पास से अपने साथियों खुर्रम और महफुज के साथ मिल कर चोरी किया था।
तीन आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के एडीसीपीका कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया गया कि अन्य गाड़ियो से चुराये गये लैपटॉप व मोबाइल फोन उन्होंने सेक्टर 62 स्थित छोटा डी पार्क के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी है। जब पुलिस टीम चोरी के समान की बरामदगी करने गई तो उस दौरान बैग में छिपाये गये तंमचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किए गए। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में आरोपी आहद पुत्र अशफाक को पैर में गोली लगी है, जिसके कारण वह घायल हो गया। नोएडा पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अन्य दो आरोपी वसीम व जितेन्द्र को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से चुराया गया एक लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन व एक अवैध तंमचा, कारतूस बरामद हुए है। घायल आरोपी आहद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Noida News
नोएडा वालों के लिए बड़ी खबर, मिलने वाली है जाम से मुक्ति
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।