Noida News : दिल्ली से सटे नोएडा में दिन पर दिन क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है। इस बढ़ते क्राइम से यह बात साफ होती दिख रही है कि नोएडा में बदमाशों के अंदर कोई खोफ बाकी नहीं रहा है। आए दिन नोएडा की सड़कों से लुट, चोरी और हत्या की खबरें सुनने को मिलती ही रहती है। इसी कड़ी में एक और मामला नोएडा से सामने आया है, जहां एक सेल्समैन को शराब देने से मना करना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार कुछ बाइक सवार बदमाशों ने शराब न मिलने पर सेल्समैन की गोली मार कर हत्या कर दी। इस खबर के सामने आते ही पुरे नोएडा में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शराब ने देने पर मारी गोली
इस मामले की जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस ने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की ओर से चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर में शराब का ठेका है, जहां हरिओम, सेल्समैन का काम करता था और वह मूल रूप से अमरोहा का रहने वाला था। लेकिन वह शराब ठेके के पीछे बने एक कमरे में रह रहा था। शनिवार की रात ठेका बंद करने के बाद हरिओम अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। जिसके बाद देर रात करीबन दो बजे बाइक पर सवार कुछ बदमाश शराब लेने के लिए ठेके पर पहुंचे। ठेके को बंद देख बदमाश ठेके के पीछे बने कमरे के पास चला गया और वहां सो रहे हरिओम से शराब मांगने लगे। हरिओम ने यह कहकर मना कर दिया की समय ज्यादा हो रहा है और इस समय वह शराब नहीं दे सकता। उसके मना करने पर बदमाश भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की बदमाशों ने हरिओम को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन, बदमाश तब तक मौके से फरार हो चुके थे। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद नोएडा थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और सेल्समैन को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Noida News
आरोपियों की तलाश के लिए बनी चार टीमें
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह ने बताया कि देर रात करीब दो बजे नोएडा के हैबतपुर में शराब के ठेके पर तीन युवक शराब लेने आए थे। ठेका बंद होने पर वह पीछे के दरवाजे को खटखटा कर सो रहे हरिओम से शराब मांगने लगे। लेकिन हरिओम ने शराब देने से मना कर दिया। इसी को लेकर बदमाशों ने हरिओम को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से चार टीमों का गठन किया गया है।
नोएडा सीट से चुनावी दंगल में पहला खिलाड़ी उतरा मैदान में, भरा पर्चा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।