खुशखबरी! अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए नोएडा एयरपोर्ट से सीधे मिलेंगी बस-टैक्सी सेवाएं
भारत
चेतना मंच
19 AUG 2025 10:35 AM
Noida News : नोएडा गौतमबुद्ध नगर और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब तक लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को दिल्ली या गाजियाबाद जाकर बस-ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के शुरू होते ही यह परेशानी खत्म होने जा रही है। क्योंकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) से दूसरे प्रदेशों के लिए एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टीविटी वाली बसें दी जाएंगी।
एयरपोर्ट से सीधे राज्यों तक बस कनेक्टिविटी
एयरपोर्ट संचालन कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (YIPAL) ने विभिन्न राज्यों के परिवहन निगमों से करार किया है। समझौते के तहत उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली परिवहन निगम की बसें सीधे एयरपोर्ट से चलेंगी। वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान परिवहन निगम के साथ बातचीत अंतिम चरण में है। इस नई व्यवस्था से नोएडा एयरपोर्ट से सीधे हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़, पंचकुला, पलवल, जयपुर, भरतपुर और धौलपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए बसें उपलब्ध होंगी। इसका फायदा न केवल एयरपोर्ट यात्रियों को मिलेगा बल्कि उन प्रवासी परिवारों को भी, जिन्हें अपने गृह जिले जाने के लिए अब दिल्ली तक नहीं भटकना पड़ेगा।
टैक्सी सेवाओं का भी विस्तार
बसों के साथ-साथ टैक्सी सेवाओं को भी मजबूत करने की तैयारी है। एयरपोर्ट कंपनी ने ओला, उबर, रैपिडो और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स जैसी कैब कंपनियों के साथ समझौता किया है। यानी यात्रियों को एयरपोर्ट से सीधे ऐप-बेस्ड कैब मिल सकेगी, जिससे गौतमबुद्ध नगर में टैक्सी नेटवर्क भी सुदृढ़ होगा।
हाईवे से जुड़ाव, सुगम सफर
एयरपोर्ट तक पहुंच आसान बनाने के लिए बड़े पैमाने पर हाईवे कनेक्टिविटी विकसित की जा रही है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया गया है, जिस पर करीब 3,000 करोड़ रुपये खर्च हुए।
गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 220 करोड़ रुपये की लागत से इंटरचेंज तैयार किया जा रहा है।
जिले की यात्रा व्यवस्था को नई उड़ान
फिलहाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से केवल दिल्ली व आसपास के जिलों तक ही बस सेवाएं सीमित हैं। लेकिन एयरपोर्ट शुरू होते ही गौतमबुद्ध नगर को राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय बस सेवाओं का नया नेटवर्क मिलेगा। टैक्सी और हाईवे कनेक्टिविटी के साथ यह एयरपोर्ट न केवल हवाई यात्रियों की सहूलियत बढ़ाएगा बल्कि पूरे जिले की यात्रा व्यवस्था को भी पूरी तरह बदल देगा। Noida News :
Noida: 21 को 2.30 बजे जमींदोज होंगे ट्विन टॉवर (Twin Tower)
भारत
चेतना मंच
20 JUL 2022 11:12 AM
Noida: नोएडा । 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे इमारतों को ब्लास्ट (Blast) किया जाएगा। ब्लास्ट के दौरान सिर्फ पांच लोग (Five people) ही मौजूद रहेंगे। इसमें एडिफिस (Edifice) के एक, जेट डिमोलिशन के तीन और एक पुलिस प्रशासन का अधिकारी रहेगा। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में कल हुई अंतिम बैठक में इस बात की जानकारी साझा की गई।
बैठक में बताया गया कि इमारत के 11 प्राइमरी और 7 सेकंड्री तलों पर पिलर्स में होल कर दिए गए है। नौ पिलर शेष है जिनमें रैपिंग काम तीन दिनों में पूरा हो जाएगा। एमराल्ड (Emerald) और एटीएस (ATS) के टॉवरों को धूल से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट से कवर किया जाएगा। विस्फोटक पर निगरानी के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। इस दौरान जेट डिमोलिशन, नोएडा प्राधिकरण, सीबीआरआई, गेल, प्रदूष्रण नियंत्रण बोर्ड आदि मौजूद रहे। एनडीआरएफ (NDRF) के साथ अगले सप्ताह बैठक की जाएगी। सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने कहा कि सुपरटेक (Supertech) सीबीआरआई से एक्सपर्ट ओपिनियन प्राप्त करे और यदि सीबीआरआई क्रिटिकल जोन में स्ट्रक्चलर आडिट के लिए कहती है तो तत्काल एक एजेंसी हायर कर स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए। साथ ही सुपरटेक को निर्देशित किया कि सीबीआरआई और रूढ़की को तीन दिन के अंदर 70 लाख रुपए का भुगतान करे।
मलबे को एकत्रित करने के लिए बेसमेंट के चारो ओर 4.5 और 7.5 मीटर की स्टील से इमारत को कवर किया जाएगा। इसके अलावा 30 मीटर ऊचे कंटेनर रखे जाएंगे। साथ ही ब्लास्ट होने वाले कॉलम को जियो टैक्सटाइल फाइबर से कवर किया गया है। ताकि डिबरीस बाहर न आए। अभी नौ कॉलम का काम बाकी है। जिसे तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
सुपरटेक में दोनों टावरों के अलावा 14 टावर और उसके साथ एटीएस में टावर है। ब्लास्ट के दिन यानी 21 अगस्त को ब्लास्ट से तीन घंटे पहले ही सभी टावरों के फ्लैटों में रहने वाले लोगों को बाहर कर दिया जाएगा। ब्लास्ट के दो घंटे बाद वे अपने फ्लैट में जा सकेंगे।
बैठक में जेट डिमोलिशन ने बताया कि दो अगस्त से 10 हजार से छेदों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरे एरिया को सील किया जाएगा। यहां पुलिस की तैनाती रहेगी साथ अंदर जाने में सख्ती बरती जाएगी। 18 दिन यानी 20 अगस्त तक विस्फोटक लगा दिया जाएगा। 20 अगस्त की शाम को फाइनल विजिट होगी। विस्फोटक लाने के लिए पुलिस से दो दिन में एनओसी मिल जाएगी।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
20 JUL 2022 11:12 AM
Noida: नोएडा । 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे इमारतों को ब्लास्ट (Blast) किया जाएगा। ब्लास्ट के दौरान सिर्फ पांच लोग (Five people) ही मौजूद रहेंगे। इसमें एडिफिस (Edifice) के एक, जेट डिमोलिशन के तीन और एक पुलिस प्रशासन का अधिकारी रहेगा। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में कल हुई अंतिम बैठक में इस बात की जानकारी साझा की गई।
बैठक में बताया गया कि इमारत के 11 प्राइमरी और 7 सेकंड्री तलों पर पिलर्स में होल कर दिए गए है। नौ पिलर शेष है जिनमें रैपिंग काम तीन दिनों में पूरा हो जाएगा। एमराल्ड (Emerald) और एटीएस (ATS) के टॉवरों को धूल से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट से कवर किया जाएगा। विस्फोटक पर निगरानी के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। इस दौरान जेट डिमोलिशन, नोएडा प्राधिकरण, सीबीआरआई, गेल, प्रदूष्रण नियंत्रण बोर्ड आदि मौजूद रहे। एनडीआरएफ (NDRF) के साथ अगले सप्ताह बैठक की जाएगी। सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने कहा कि सुपरटेक (Supertech) सीबीआरआई से एक्सपर्ट ओपिनियन प्राप्त करे और यदि सीबीआरआई क्रिटिकल जोन में स्ट्रक्चलर आडिट के लिए कहती है तो तत्काल एक एजेंसी हायर कर स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए। साथ ही सुपरटेक को निर्देशित किया कि सीबीआरआई और रूढ़की को तीन दिन के अंदर 70 लाख रुपए का भुगतान करे।
मलबे को एकत्रित करने के लिए बेसमेंट के चारो ओर 4.5 और 7.5 मीटर की स्टील से इमारत को कवर किया जाएगा। इसके अलावा 30 मीटर ऊचे कंटेनर रखे जाएंगे। साथ ही ब्लास्ट होने वाले कॉलम को जियो टैक्सटाइल फाइबर से कवर किया गया है। ताकि डिबरीस बाहर न आए। अभी नौ कॉलम का काम बाकी है। जिसे तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
सुपरटेक में दोनों टावरों के अलावा 14 टावर और उसके साथ एटीएस में टावर है। ब्लास्ट के दिन यानी 21 अगस्त को ब्लास्ट से तीन घंटे पहले ही सभी टावरों के फ्लैटों में रहने वाले लोगों को बाहर कर दिया जाएगा। ब्लास्ट के दो घंटे बाद वे अपने फ्लैट में जा सकेंगे।
बैठक में जेट डिमोलिशन ने बताया कि दो अगस्त से 10 हजार से छेदों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरे एरिया को सील किया जाएगा। यहां पुलिस की तैनाती रहेगी साथ अंदर जाने में सख्ती बरती जाएगी। 18 दिन यानी 20 अगस्त तक विस्फोटक लगा दिया जाएगा। 20 अगस्त की शाम को फाइनल विजिट होगी। विस्फोटक लाने के लिए पुलिस से दो दिन में एनओसी मिल जाएगी।
Greater Noida news : लूट का अड्डा बने गौतमबुद्ध नगर के अस्पताल और स्कूल
भारत
चेतना मंच
19 JUL 2022 05:11 PM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण (Authority) से सस्ती दरों पर जमीनें आवंटित (Lands allotted) कराकर उस पर आलीशान अस्पताल (Luxurious hospital) व स्कूल (School) बनाकर खुल्लम-खुल्ला लूट का धंधा (Robbery) जनपद में खूब फल-फूल रहा है। ये अस्पताल व स्कूल खोलकर नियमों व जमीन आवंटन के दौरान रखी गई शर्तों को तोड़ रहे हैं।
लूट का अड्डा बने अस्पतालों व स्कूलों के खिलाफ अब एक संगठन ने आवाज उठाई है। सामाजिक संगठन जन-आंदोलन के अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में जहां जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण से सस्ती दरों पर भूखंड आवंटन कराकर बड़े-बड़े अस्पताल व स्कूल में खुलेआम आम जनता को लूटा जा रहा है। लीज डीड के दौरान तय की गयी शर्तों का इन अस्पतालों व स्कूलों में पालन नहीं किया जाता है। निजी अस्पतालों में शर्तों के मुताबिक दो घंटे सुबह व दो घंटे शाम को निम्न आय वर्ग के लिए निःशुल्क ओपीडी की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड निम्न आय वर्ग के लिए उपलब्ध कराना होता है, लेकिन निजी अस्पतालों में इस नियम का बिल्कुल पालन नहीं होता है।
ओमवीर आर्य ने बताया कि स्कूलों का भी यही हाल है। राइट टू एजुकेशन के नाम पर अभिभावक दाखिले के समय हर वर्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालयों के चक्कर लगाते हैं, किन्तु इस वर्ग के बच्चों को दाखिला नहीं मिलता है। शिकायतों के बावजूद निजी स्कूलों व अस्पतालों की इस खुली लूट पर लगाम नहीं लग पाती। प्राधिकरणों के अधिकारी व कर्मचारी भी इन अस्पतालों व स्कूलों की ताकत के आगे बौने साबित होते हैं।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि अब उनके संगठन ने इस खुली लूट के खिलाफ आवाज बुलंद की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम (प्रशासन) नितिन मदान को सौंपा गया है। इसमें अस्पतालों व स्कूलों की खुली लूट पर लगाम लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जन-आंदोलन संगठन के बलराज भाटी एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव, अजीत नागर एडवोकेट राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रोहताश नागर एडवोकेट उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
19 JUL 2022 05:11 PM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण (Authority) से सस्ती दरों पर जमीनें आवंटित (Lands allotted) कराकर उस पर आलीशान अस्पताल (Luxurious hospital) व स्कूल (School) बनाकर खुल्लम-खुल्ला लूट का धंधा (Robbery) जनपद में खूब फल-फूल रहा है। ये अस्पताल व स्कूल खोलकर नियमों व जमीन आवंटन के दौरान रखी गई शर्तों को तोड़ रहे हैं।
लूट का अड्डा बने अस्पतालों व स्कूलों के खिलाफ अब एक संगठन ने आवाज उठाई है। सामाजिक संगठन जन-आंदोलन के अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में जहां जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण से सस्ती दरों पर भूखंड आवंटन कराकर बड़े-बड़े अस्पताल व स्कूल में खुलेआम आम जनता को लूटा जा रहा है। लीज डीड के दौरान तय की गयी शर्तों का इन अस्पतालों व स्कूलों में पालन नहीं किया जाता है। निजी अस्पतालों में शर्तों के मुताबिक दो घंटे सुबह व दो घंटे शाम को निम्न आय वर्ग के लिए निःशुल्क ओपीडी की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड निम्न आय वर्ग के लिए उपलब्ध कराना होता है, लेकिन निजी अस्पतालों में इस नियम का बिल्कुल पालन नहीं होता है।
ओमवीर आर्य ने बताया कि स्कूलों का भी यही हाल है। राइट टू एजुकेशन के नाम पर अभिभावक दाखिले के समय हर वर्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालयों के चक्कर लगाते हैं, किन्तु इस वर्ग के बच्चों को दाखिला नहीं मिलता है। शिकायतों के बावजूद निजी स्कूलों व अस्पतालों की इस खुली लूट पर लगाम नहीं लग पाती। प्राधिकरणों के अधिकारी व कर्मचारी भी इन अस्पतालों व स्कूलों की ताकत के आगे बौने साबित होते हैं।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि अब उनके संगठन ने इस खुली लूट के खिलाफ आवाज बुलंद की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम (प्रशासन) नितिन मदान को सौंपा गया है। इसमें अस्पतालों व स्कूलों की खुली लूट पर लगाम लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जन-आंदोलन संगठन के बलराज भाटी एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव, अजीत नागर एडवोकेट राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रोहताश नागर एडवोकेट उपस्थित रहे।
Cyber crime : बैंककर्मी बन साइबर ठगों ने महिला को लगाई सवा लाख की चपत
भारत
चेतना मंच
19 JUL 2022 02:24 PM
Noida : नोएडा। साइबर ठग (Cyber thugs) ने बैंककर्मी (Bank worker) बनकर एक महिला के खाते से 1,25,586 रुपये निकाल लिए। आरोपी ने महिला को एक ऐप (App) का लिंक (Link) भेजकर इस घटना को अंजाम दिया।
सेक्टर-44 निवासी रमन कुमार झा की पत्नी अंकिता शरण झा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके पास संजय कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया था। संजय ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए कहा कि उनके अकाउंट में कुछ दिक्कत है और उन्हें एक बार फिर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। संजय कुमार ने अंकिता शरण को झांसा दिया कि उन्हें बैंक आने की जरूरत नहीं है। वह एक लिंक भेज रहा है, उसमें सारी जानकारियां हैं। पीडिता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 1,25,586 रूपये निकलने का मैसेज उनके फोन पर आया। इसके बाद जब उन्होंने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। पीडित महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
भारत
चेतना मंच
19 JUL 2022 02:24 PM
Noida : नोएडा। साइबर ठग (Cyber thugs) ने बैंककर्मी (Bank worker) बनकर एक महिला के खाते से 1,25,586 रुपये निकाल लिए। आरोपी ने महिला को एक ऐप (App) का लिंक (Link) भेजकर इस घटना को अंजाम दिया।
सेक्टर-44 निवासी रमन कुमार झा की पत्नी अंकिता शरण झा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके पास संजय कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया था। संजय ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए कहा कि उनके अकाउंट में कुछ दिक्कत है और उन्हें एक बार फिर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। संजय कुमार ने अंकिता शरण को झांसा दिया कि उन्हें बैंक आने की जरूरत नहीं है। वह एक लिंक भेज रहा है, उसमें सारी जानकारियां हैं। पीडिता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 1,25,586 रूपये निकलने का मैसेज उनके फोन पर आया। इसके बाद जब उन्होंने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। पीडित महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।