Noida: 21 को 2.30 बजे जमींदोज होंगे ट्विन टॉवर (Twin Tower)

IMG 20220719 WA0205 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 JUL 2022 11:12 AM
bookmark
Noida: नोएडा । 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे इमारतों को ब्लास्ट  (Blast) किया जाएगा। ब्लास्ट के दौरान सिर्फ पांच लोग (Five people) ही मौजूद रहेंगे। इसमें एडिफिस  (Edifice) के एक, जेट डिमोलिशन के तीन और एक पुलिस प्रशासन का अधिकारी रहेगा। नोएडा प्राधिकरण  (Noida Authority) में कल हुई अंतिम बैठक में इस बात की जानकारी साझा की गई। बैठक में  बताया गया कि इमारत के 11 प्राइमरी और 7 सेकंड्री तलों पर पिलर्स में होल कर दिए गए है। नौ पिलर शेष है जिनमें रैपिंग काम तीन दिनों में पूरा हो जाएगा। एमराल्ड  (Emerald) और एटीएस (ATS) के टॉवरों को धूल से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट से कवर किया जाएगा। विस्फोटक पर निगरानी के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। इस दौरान जेट डिमोलिशन, नोएडा प्राधिकरण, सीबीआरआई, गेल, प्रदूष्रण नियंत्रण बोर्ड आदि मौजूद रहे। एनडीआरएफ  (NDRF) के साथ अगले सप्ताह बैठक की जाएगी। सीईओ रितु माहेश्वरी  (CEO Ritu Maheshwari) ने कहा कि सुपरटेक  (Supertech) सीबीआरआई से एक्सपर्ट ओपिनियन प्राप्त करे और यदि सीबीआरआई क्रिटिकल जोन में स्ट्रक्चलर आडिट के लिए कहती है तो तत्काल एक एजेंसी हायर कर स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए। साथ ही सुपरटेक को निर्देशित किया कि सीबीआरआई और रूढ़की को तीन दिन  के अंदर 70 लाख रुपए का भुगतान करे। मलबे को एकत्रित करने के लिए बेसमेंट के चारो ओर 4.5 और 7.5 मीटर की स्टील से इमारत को कवर किया जाएगा। इसके अलावा 30 मीटर ऊचे कंटेनर रखे जाएंगे। साथ ही ब्लास्ट होने वाले कॉलम को जियो टैक्सटाइल फाइबर से कवर किया गया है। ताकि डिबरीस बाहर न आए। अभी नौ कॉलम का काम बाकी है। जिसे तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा। सुपरटेक में दोनों टावरों के अलावा 14 टावर और उसके साथ एटीएस में टावर है। ब्लास्ट के दिन यानी 21 अगस्त को ब्लास्ट से तीन घंटे पहले ही सभी टावरों के फ्लैटों में रहने वाले लोगों को बाहर कर दिया जाएगा। ब्लास्ट के दो घंटे बाद वे अपने फ्लैट में जा सकेंगे। बैठक में जेट डिमोलिशन ने बताया कि दो अगस्त से 10 हजार से छेदों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरे एरिया को सील किया जाएगा। यहां पुलिस की तैनाती रहेगी साथ अंदर जाने में सख्ती बरती जाएगी। 18 दिन यानी 20 अगस्त तक विस्फोटक लगा दिया जाएगा। 20 अगस्त की शाम को फाइनल विजिट होगी। विस्फोटक लाने के लिए पुलिस से दो दिन में एनओसी मिल जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida news : लूट का अड्डा बने गौतमबुद्ध नगर के अस्पताल और स्कूल

Jan andolan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 JUL 2022 05:11 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण (Authority) से सस्ती दरों पर जमीनें आवंटित (Lands allotted) कराकर उस पर आलीशान अस्पताल (Luxurious hospital) व स्कूल (School) बनाकर खुल्लम-खुल्ला लूट का धंधा (Robbery) जनपद में खूब फल-फूल रहा है। ये अस्पताल व स्कूल खोलकर नियमों व जमीन आवंटन के दौरान रखी गई शर्तों को तोड़ रहे हैं। लूट का अड्डा बने अस्पतालों व स्कूलों के खिलाफ अब एक संगठन ने आवाज उठाई है। सामाजिक संगठन जन-आंदोलन के अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में जहां जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण से सस्ती दरों पर भूखंड आवंटन कराकर बड़े-बड़े अस्पताल व स्कूल में खुलेआम आम जनता को लूटा जा रहा है। लीज डीड के दौरान तय की गयी शर्तों का इन अस्पतालों व स्कूलों में पालन नहीं किया जाता है। निजी अस्पतालों में शर्तों के मुताबिक दो घंटे सुबह व दो घंटे शाम को निम्न आय वर्ग के लिए निःशुल्क ओपीडी की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड निम्न आय वर्ग के लिए उपलब्ध कराना होता है, लेकिन निजी अस्पतालों में इस नियम का बिल्कुल पालन नहीं होता है। ओमवीर आर्य ने बताया कि स्कूलों का भी यही हाल है। राइट टू एजुकेशन के नाम पर अभिभावक दाखिले के समय हर वर्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालयों के चक्कर लगाते हैं, किन्तु इस वर्ग के बच्चों को दाखिला नहीं मिलता है। शिकायतों के बावजूद निजी स्कूलों व अस्पतालों की इस खुली लूट पर लगाम नहीं लग पाती। प्राधिकरणों के अधिकारी व कर्मचारी भी इन अस्पतालों व स्कूलों की ताकत के आगे बौने साबित होते हैं। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि अब उनके संगठन ने इस खुली लूट के खिलाफ आवाज बुलंद की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम (प्रशासन) नितिन मदान को सौंपा गया है। इसमें अस्पतालों व स्कूलों की खुली लूट पर लगाम लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जन-आंदोलन संगठन के बलराज भाटी एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव, अजीत नागर एडवोकेट राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रोहताश नागर एडवोकेट उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Cyber crime : बैंककर्मी बन साइबर ठगों ने महिला को लगाई सवा लाख की चपत

Cyber thugs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 JUL 2022 02:24 PM
bookmark
Noida : नोएडा। साइबर ठग (Cyber thugs) ने बैंककर्मी (Bank worker) बनकर एक महिला के खाते से 1,25,586 रुपये निकाल लिए। आरोपी ने महिला को एक ऐप (App) का लिंक (Link) भेजकर इस घटना को अंजाम दिया। सेक्टर-44 निवासी रमन कुमार झा की पत्नी अंकिता शरण झा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके पास संजय कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया था। संजय ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए कहा कि उनके अकाउंट में कुछ दिक्कत है और उन्हें एक बार फिर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। संजय कुमार ने अंकिता शरण को झांसा दिया कि उन्हें बैंक आने की जरूरत नहीं है। वह एक लिंक भेज रहा है, उसमें सारी जानकारियां हैं। पीडिता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 1,25,586 रूपये निकलने का मैसेज उनके फोन पर आया। इसके बाद जब उन्होंने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। पीडित महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।