Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में मनचलों का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी के मामले सामने आते रहते है। वहीं नोएडा में दुकान पर सामान खरीद रही लड़कियों के सामने शोहदों द्वारा अश्लील कमेंट किए जाने का विरोध करना दुकानदार को महंगा पड़ गया। दबंगों ने दुकानदार व उसके बेटे की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर उसे घायल कर दिया। इतना ही नदीं दंबगों ने दुकनदार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित दुकानदार ने थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News
क्या है पूरी घटना
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-62 स्थित शहीद भगत सिंह मार्केट में जूते की दुकान चलाने वाले आशय कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। कुछ युवतियां चप्पल खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आई। इस दौरान सुरेश शर्मा नामक युवक उनकी दुकान पर आकर भद्दे कमेंट्स करने लगा। उन्होंने सुरेश शर्मा को ऐसा करने से मना किया जिसके बाद वह उसे देख लेने की धमकी देता हुआ चला गया। कुछ देर बाद सुरेश शर्मा व प्रदुमन उसकी दुकान पर पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने बेल्ट व डंडों से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले में दर्ज की शिकायत
उसका बेटा हिमांशु जब उसे बचाने आया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से वार कर उसे घायल कर दिया। झगड़ा होता देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ इक्ट्ठा होती देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक दोनों आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और आए दिन दुकान पर खड़े होकर भद्दे कमेंट्स करते हैं। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। Noida News
ग्रेटर नोएडा में टैंक सफाई हादसा, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करे