Saturday, 12 April 2025

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय पत्रकार गिरफ्तार, लगे बड़े आरोप

Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में लंबे अरसे से सक्रीय एक पत्रकार को नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने गिरफ्तार…

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय पत्रकार गिरफ्तार, लगे बड़े आरोप

Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में लंबे अरसे से सक्रीय एक पत्रकार को नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए पत्रकार के विरुद्ध धमकी देने, अवैध वसूली करने तथा जबरन कब्जा करने जैसे गंभीर आरोपों के तहत FIR दर्ज है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने पत्रकार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-318 (4) 351 (2) तथा 308 (6) के तहत गिरफ्तार किया है। Noida News

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बादलपुर थाने की पुलिस ने पत्रकार को पकड़ा

नोएडा कमिश्नरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चर्चित न्यूज़ पोर्टल ट्राई सिटी के रिपोर्टर महकार सिंह भाटी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बादलपुर थाने की पुलिस ने की है। पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बादलपुर थाने में दर्ज अपराध संख्या (FIR Number) 0080 के आधार पर पत्रकार महकार सिंह भाटी को गिरफ्तार किया गया है।  यह FIR ग्रेटर नोएडा से क्षेत्र के अच्छेजा गांव के रहने वाले वरिष्ठ नागरिक संतरपाल की तरफ से दर्ज कराई गई है। FIR में ट्राई सिटी पोर्टल के मालिक पंकज पाराशर ग्रेटर नोएडा के चर्चित ठग राजेन्द्र नागर पुत्र भागमल नागर तथा ट्राई सिटी न्यूज पोर्टल के अन्य पत्रकारों का जिक्र किया गया। पंकज पाराशर तथा उसके दूसरे साथियों को नोएडा कमिश्नरी पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। Noida  News

क्या कहा गया है पत्रकारों के विरूद्घ दर्ज FIR में

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बादलपुर थाने में दर्ज FIR में लिखा गया है कि निवेदन इस प्रकार है कि मैं संतरपाल पुत्र स्व श्री रूमाल सिहं निवासी सादोपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर एक वरिष्ठ नागरिक के साथ साथ केंद्र सरकार में 40 वर्ष सेवाएं देकर वर्तमान में तपोभूमि द स्कूल चलाने का काम करता हूँ। काफी समय से राजेन्द्र पुत्र भागमल नि ई-223 सैक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा व पंकज पराशर पुत्र राजकरण पराशर NQ-42 सीनियर सिटीजन सोसाईटी पी-3 ग्रेटर नोयड़ा जो कि पत्रकार है तथा ट्राईसिटी नामक पोर्टल चलाता है। उपरोक्त दोनों हमारे स्कूल के खिलाफ काफी सालों से फर्जी खबर चला रहे हैं और फिर उन्हे हटाने के नाम पर कैश में पैसे मांगते हैं पैसे नहीं देने पर रवि काना गैंग की धमकी देकर जान से मारने की धमकी देते हैं प्रार्थी सीधा-सधा आदमी है डरकर पंकज और राजेंद्र को काफी कैश दे चुका है। जबकी मैने उचित सक्षम अधिकारी से सही समय पर सही अनुमोदन लेकर विद्यालय शुरु किया था। राजिंदर सिंह ने मेरे स्कूल के खिलाफ अनगिनत शिकायत GNIDA, BSA, Electricity Department फर्जी तरीके से, मेरे खिलाफ़ की है। इस प्रक्रिया में ये पता लगा कि राजेंद्र सिंह ने भय या  लालच दिखाकर प्रबंधक योजना GNIDA से एक पत्र दिनांक 22/05/2023 प्राप्त कर लिया, जो केवल असंवैधानिक ही नहीं, बल्कि इसकी विषय-वस्तु भी सत्य नही थी। और जिसके कारण गलत नोटिस जारी हुआ। हालांकि उक्त पत्र वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिनांक 28/3/2024 को संशोधित कर दुरुस्त कर दिया गया। राजेंद्र सिंह, पंकज पाराशर व अन्य ने एक दूसरे दस्तावेज़ में हस्तलिखित BSA का पता जोड़ कर भिजवा दिया। राजिंदर सिंह ने मार्च 2022 में, एक कंपनी का विवरण व्हाट्सअप पर मुझे भेजकर कंपनी की शिकायत करने के लिए दबाव डाला तो मैंने मना कर दिया। इसी दौरान राजेंद्र सिंह, पंकज पाराशर व ट्राइसिटी न्यूज़ पोर्टल के अन्य लोग मेरे खसरा नंबर 99 की एप्रोच रोड की गलत खबर Tricity में चलाकर प्लट अपना नाम में ट्रांसफर करने का भी दबाव बना रहे थे। मैंने अपने रिटायरमेंट की सारी कमाई स्कूल में लगा दी है। ये व्यक्ति भयंकर किश्म के शातिर लोग हैं जिनका फर्जी तरीके से झूठी झूठी शिकायत करने और जीवनभय दिखाकर रंगदारी मांगने का इतिहास है। इनके साथ अथरिटी के कुछ लोग मिले हुए हैं। मैंने पहले भी शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभी कुछ दिन पहले अखबार में खबर पड़ी कि पंकज पराशर अपने गैंग के साथ रंगदारी वसूलने के केस में पकड़ा गया है तो मेरे अंदर फिर हिम्मत आयी कि मैं शिकायत करूं और इन गुंड़ा रूपी पत्रकारों को सजा दिलाई जाए। प्रार्थी वृद्ध एवं कैंसर से पीड़ित है। प्रार्थी को इतनी भारी अर्थिक व मानसिक क्षति पहुंची है कि एक बार मैंने आत्महत्या के बारे में सोचा लेकिन मेरे आत्मज्ञान ने बचा लिया। ऊपरोक्त लोग काफी मजबूत, बड़े और आपराधिक किश्म के लोग है। श्रीमान जी मेरे प्रार्थनापत्र पर रिपोर्ट लिखकर, इन लोगो के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर, उनपर फर्जी हस्ताक्षर कर, उनको असली के रूप में प्रयोग कर धोखेबाज़ी व जालसाजी करने व रंगदारी के रूप में अवैध पैसा के मांग करने व बात ना मानने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने के आरोप में क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। Noida News

ग्रेटर नोएडा में एक औैर मामला दर्ज है पत्रकार के खिलाफ

ट्राई सिटी के मालिक पंकज पाराशर के विरूद्घ नोएडा कमिश्नरी क्षेत्र के अलग-अलग थानों में एक दर्जन FIR दर्ज हैं। ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पत्रकार महकार सिंह भाटी को पंकज पाराशर का खास सहयोगी बताया जा रहा है। महकार सिंह भाटी के विरूद्घ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सूरजपुर थाने में भी एक FIR दर्ज है। सूरजपुर थाने में FIR में भी महकार सिंह भाटी तथा साथियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। Noida News

 क्या लिखा है ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में दर्ज FIR में

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सूरजपुर थाने में दर्ज FIR में लिखा गया है कि  सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर। महोदय, निवेदन है कि मै प्रार्थी कुलदीप कुमार पुत्र श्री नकल तहरीर हिन्दी वादी टाईपशुदा मनोहरलाल शिमला हिमांचल प्रदेश का मूल निवासी हैं, तथा वर्तमान में मन 403 टावर सी .. सेवा में, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना लोहिया एन्कलेव ओमीक्रोन 1 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में निवास करता है, और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में दिनांक 09.08.2021 से सर्विटा पर कार्य रहा हूँ, वर्ष 2021-022 में मैं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से प्रोजेक्ट ERP/SAP सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट पर अन्य अधिकारियो के साथ कार्य कर रहा था यह साफ्टवेयर ग्रेटर नोएडा विकास कार्य कर रहा था तो मुझसे राजेन्द्र सिंह पुत्र भागमल निवासी सी 223 गामा प्रथम ग्रेटर नोएडा एवं ट्राईसिटी न्यूज पोर्टल के मालिक पंकज पाराशर व ट्राईसिटी न्यूज पोर्टल के सम्पादक महकार सिंह लगातार ERP/SAP साफ्टवेयर सिस्टम की गोपनीय जानकारी मुझ पर पत्रकार होने का दबाव बनाकर मांगते रहते थे, यह ERP/SAP सॉफ्टवेयर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सरकारी साफ्टवेयर एवं प्रोजेक्ट था मेरे द्वारा मना किया जाने पर उपरोक्त तीनो व्यक्ति मुझे जान से मारने की व नौकरी से निकलवाने की धमकी देते रहते थे इन तीनो लोगो ने सितम्बर वर्ष 2022 में ट्राईसिटी न्यूज पोर्टल पर खबर चलायी कि ERP/SAP सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट में 300 करोड़ का घोटाला है तथा इन्होने श्री नरेन्द्र भूषण सी.ई.ओ. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उस समय के जी. एम. नियोजन श्रीमती मीना भार्गव को इस तथाकथित घोटाले में लिप्त होने की झूठी व गलत खबर अपने ट्राईसिटी पोर्टल न्यूज चैनल पर छापी थी जबकि उक्त प्रोजेक्ट की कुल लागत 63 करोड़ रुपये मात्र थी। प्रार्थी को यह जानकारी इसलिए भी है कि प्रार्थी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ERP/SAP साफ्टवेयर प्रोजेक्ट के इन्टीग्रेशन टेक महिन्द्रा के कार्य से जुड़ा हुआ था एवं हर सूचना से वाकिब था प्रार्थी द्वारा इन तीनो के द्वारा मांगी जा रही कार्यालय से सम्बन्धित जानकारी न देने के कारण इन लोगो ने प्रार्थी के खिलाफ भी फर्जी नियुक्ति की गलत खबर लगातार चलायी, मेरे द्वारा उक्त झूठी खबरो पर ऐतराज जताया गया तो उक्त तीनो लोगो द्वारा खबर ने चलाने के नाम पर मुझ पर दबाव बनाया गया कि आप उक्त प्रोजेक्ट की सभी सूचनाएं हमें देगे तथा मुझ पर गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाया गया, इस पर मेरे द्वारा प्रोजेक्ट की सूचनाएं देने से मना किया गया तथा उनका गलत कार्य में साथ नहीं दिया गया तो पुनः मेरे विरुद्ध झूठी खबरे ट्राईसिटी पोर्टल न्यूज पर छापी गयी, तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी। अभी हाल ही में मैंने अखबार में खबर पड़ी की ट्राईसिटी न्यूज पोर्टल का मालिक पंकज पाराशर अवैध वसूले के मामले में पकड़ा गया है, उक्त खबर को पढ़कर मुझमें हिम्मत आयी कि मैं भी इन गुंडा रुपी पत्रकारो व राजेन्द्र सिंह जैसे व्यक्तियो को सजा दिलवा सकूं। श्रीमान जी निवेदन है कि कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। Noida News

चारों तरफ से घेर लिया गया है उत्त्तर प्रदेश के इस चर्चित IAS अफसर को

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post