Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद गौतमबुद्धनगर में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए एक खास खबर है। खास खबर यह है कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिले में एक दिन के लिए शराबबंदी का ऐलान किया है। उन्होंने इस बाबत बाकायदा आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिस कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में एक दिन के लिए देसी विदेशी शराब की बिक्री बंद रहेगी।
Noida News in hindi
नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शराबबंदी वाले दिन सेना और पैरा मिलिट्री (अर्धसेना) की कैंटीनों से भी शराब की बिक्री नहीं होगी।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे जिले में स्थित सभी देसी शराब, विदेशी शराब, बीयर, भांग की खुदरा दुकानें, प्रीमियम खुदरा विक्रेता और मॉडल शॉप या बार, सैन्य और अर्धसैनिक कैंटीन, थोक दुकानें, सरकारी गोदाम 22 जनवरी 2024 को पूरी तरह से बंद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि इस दिन जिले में सभी नशीले पदार्थों की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी और लाइसेंसधारक भी बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा में आज कई रास्तों पर रहेगा रुट डायवर्जन, यहां जानें पूरी डिटेल्स
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।