Noida : बाइक बोट (Bike Boat) घोटाले में आरोपी सहित माफियाओं की संपत्ति कुर्क property attachment

Noida : बाइक बोट (Bike Boat) घोटाले में आरोपी सहित माफियाओं की संपत्ति कुर्क property attachment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 MAR 2022 09:00 AM
bookmark
नोएडा । कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Commissionerate Gautam Budh Nagar) के अंतर्गत विशेष न्यायालय पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा गैंगस्टर/माफियाओं एवं आपराधियों तथा उनके सहयोगियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 की धारा 14(1) में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत अपराध से अर्जित चल एंव अचल सम्पत्तियों को कुर्क किये जाने हेतु आदेशित किया जा रहा है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Commissionerate Gautam Budh Nagar) के अंतर्गत विशेष न्यायालय पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत बाइक बोट प्रकरण से सम्बंधित अभियुक्त रोहित चौहान (Rohit Chauhan) पुत्र इकबाल सिंह चौहान निवासी आकाश दीप एन्कलेव दिल्ली रोड थाना मंगलौर रुडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति जीप कम्पास अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए को कुर्क किया गया। एवं रणदीप भाटी गैंग के सदस्य राजेश कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम रिठौरी, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति 1. टीवीएस जुपिटर स्कूटर 2. मारूति वैगन आर एलएक्सआई कुल अनुमानित कीमत 4 लाख 15 हजार रुपए 3. राकेश पाण्डेय पुत्र प्रेमचन्द निवासी रिठौरी, थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति व्यवसायिक वाहन आयशर जिसकी कुल अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए को कुर्क किया गया।
अगली खबर पढ़ें

Noida : भाजपा (BJP) की सोशल मीडिया (Social media) टीम ने भी स्थापित किया नया आयाम

Noida : भाजपा (BJP) की सोशल मीडिया  (Social media) टीम ने भी स्थापित किया नया आयाम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 MAR 2022 08:53 AM
bookmark
नोएडा। भाजपा (BJP) ने जहाँ एक तरफ पंकज सिंह (Pankaj Singh) के लिए जमीन पर बूथ स्तर तक काम किया। वहीं भाजपा नोएडा (BJP Noida)  की सोशल मीडिया टीम ने भी फेसबुक, व्हाट्सएप व ट्विटर पर लगातार मोर्चा संभाले रखा। चाहे विपक्षियो के दावों की पोल खोलने या पंकज के 5 साल के कार्यो को सोशल मीडिया के माध्यम से हर वोटर तक पहुचाना हो भाजपा नोएडा का सोशल मीडिया सब दलो पर हावी रहा। संगठन में लगभग 10 वर्षो से सक्रिय रहे शिवांश श्रीवास्तव जो पूर्व में विदेश संपर्क विभाग के सह संयोजक और उससे पूर्व आयते विभाग के कार्यकारिणी सदस्य थे। बूथ स्तर तक अपने ट्विटर योद्धाओं को व्हाट्सएप ग्रुप से जोडऩे से लेकर एक मजबूत साइबर योद्धाओ की टीम नोएडा में अपने संगठन व प्रत्याशी के लिए देखने को मिली जो सपा, बसपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नहीं दिखाई दी। भाजपा नोएडा की सोशल मीडिया टीम जिसमे जिला संयोजक शिवांश श्रीवास्तव का नेतृत्व व सोशल मीडिया एवम आईटी का उनका पुराना अनुभव काम आया वही शिवांश श्रीवस्तव ने पूरी सोशल मीडिया टीम को एक परिवार की तरह जोड़कर रखा। उन्होंने अपने सांसद डॉ महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma), विधायक पंकज सिंह  (Pankaj Singh) और जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता (Manoj Gupta) का धन्यवाद कर उनका ही मार्गदर्शन बताया। वहीं अपने सह संयोजक सुरेंद्र बिष्ट, रचना जैन व अभिषेक कमल सहित सभी मंडल के साथियों व पदाधिकारियो को इन कार्यो के लिए धन्यवाद किया।
अगली खबर पढ़ें

Noida News: BJP की आंधी में उड़ गए धुरंधर, नोएडा में 82% प्रत्याशी नहीं बचा सके अपनी जमानत!

Bjp 2 1
bjp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 MAR 2022 03:41 PM
bookmark
UP Election Result 2022: यूपी चुनाव परिणाम 2022: 10 मार्च यानि की कल का दिन सभी पार्टियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थी। तो वही गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 82 % प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। तो वही कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 39 प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहे थे। जिसमें से तीन ने जीत गए और चार प्रत्याशी की जमानत बची और 32 की जब्त हो गई। जानिए किसको मिले कितने वोट ? नोएडा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरे थे। तो वही यहां से सिर्फ समाजवादी पार्टी ही जमानत बचा पाई। जबकि पार्टी प्रत्याशी को 18.04 प्रतिशत मत मिल पाए। वही बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और 'आप' उम्मीदवार 16.66 प्रतिशत मत भी प्राप्त नहीं कर सके, जो जमानत बचाने के लिए जरूरी होता है। तो वहीं, दादरी विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे थे।इसमें से दूसरे स्थान पर रहने वाले सपा उम्मीदवार की ही जमानत बची। उन्हें 22.57 प्रतिशत मत मिले। वही जेवर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें से रालोद प्रत्याशी और बसपा के नरेंद्र कुमार जमानत बचाने में कामयाब हुए। बसपा प्रत्याशी को 19.51 प्रतिशत मत मिले। वहीं रालोद उम्मीदवार ने 26.25 प्रतिशत मत प्राप्त किए। क्या होता हैं जमानत जब्त के बाद ? जब कोई उम्मीदवार कुल पड़े वोट का 16.66 प्रतिशत से कम मत प्राप्त करता है, तो उसकी जमानत राशि जब्त हो जाती है। यानि 1/6 प्रतिशत मत प्राप्त करना बहुत ही जरूरी होता है। मान लिजिए कि किसी विधानसभा में एक लाख वोट पड़े तो जमानत राशि बचाने के लिए 16,666 मत प्राप्त करना जरूरी है। विधानसभा चुनाव में जमानत की राशि सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए दस हजार रुपये होती है। वहीं एससी और एसटी के लिए यह जमानत राशि पांच हजार की होती है। जो नामांकन के दौरान जमा कराई जाती है।