Saturday, 26 April 2025

बड़ा ही दुखद समाचार : बारातियों के हुड़दंग ने ले ली मासूम बच्चे की जान

Noida News : नोएडा से इस समय बड़ा ही दुखद समाचार आ रहा है। नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव…

बड़ा ही दुखद समाचार : बारातियों के हुड़दंग ने ले ली मासूम बच्चे की जान

Noida News : नोएडा से इस समय बड़ा ही दुखद समाचार आ रहा है। नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव से बरात की चढ़त के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग से बड़ा हादसा हुआ है। खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब, हर्ष फायरिंग के लिए चलाई गई गोली ढाई साल के बच्चे को लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया, घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष फायरिंग में मरने वाले बच्चे का नाम अंश शर्मा है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि अगाहपुर गांव में बीती रात बलबीर सिंह के यहां गुरुग्राम से बारात आई थी। चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में ढाई साल के अंश शर्मा को गोली लगी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है। उसका नाम हैप्पी है और वह गुरुग्राम का ही रहने वाला है। Noida News

सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही

सूचना मिलते ही थाना 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दुखद घटना के बाद मातम पसर गया। लोग इसी बात को लेकर चारों और चर्चा करते हुए दुख जता रहे थे।Noida News

आसनसोल स्टेशन पर उतावली हुई भीड़, पुलिसकर्मियों की फूली सांसे, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post