Sunday, 4 May 2025

स्वयंवर नहीं बल्कि ‘‘स्वयंभर’’ में शामिल हो रहे हैं नोएडा के छात्र

Noida News : नोएडा के राजकीय डिग्री कॉलिज के छात्र तथा छात्राएं ‘‘स्वयंभर’’ को अपना लक्ष्य बना रहे हैं। बुधवार…

स्वयंवर नहीं बल्कि ‘‘स्वयंभर’’ में शामिल हो रहे हैं नोएडा के छात्र

Noida News : नोएडा के राजकीय डिग्री कॉलिज के छात्र तथा छात्राएं ‘‘स्वयंभर’’ को अपना लक्ष्य बना रहे हैं। बुधवार को नोएडा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलय में ‘‘स्वयंभर’’ का आयोजन किया गया। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि नोएडा के छात्र तथा छात्राएं विवाह करने की उम्र में भारत की पुरानी परम्परा ‘‘स्वयंवर’’ की बजाय ‘‘स्वयंभर’ में भाग ले रहे हैं। Noida News

नोएडा शहर में ‘‘स्वयंभर’’ का आयोजन

पुराने जमाने में राजा तथा महाराजाओं की बेटियां अपना जीवन साथी (वर) खुद चुनती थीं। राज  कन्या के वर के चुनाव के लिए विशेष प्रकार के आयोजन होते थे। उन आयोजनों को ‘‘स्वयंवर’’ कहा जाता है। भारतीय इतिहास में भगवान राम के साथ सीता के विवाह के लिए आयोजित ‘‘स्वयंवर’’ की खूब चर्चा होती है। नोएडा के राजकीय डिग्री कॉलेज में ‘‘स्वयंवर’’ की तर्ज पर ‘‘स्वयंभर’’ का आयोजन किया गया। बुधवार को इस आयोजन की खूब तारीफ हो रही है। Noida News

इस प्रकार हुआ नोएडा में ‘‘स्वयंभर’’ का आयोजन

नोएडा के राजकीय डिग्री कॉलिज में छात्र-छात्राओं को अपना खुद का कारोबार करने की कला सिखाई जा रही है। खुद का कारोबार करके अपने पैरों पर खड़ा होने की व्यवस्था को ‘‘स्वयंभर’’ नाम दिया गया है। इस आयोजन की जानकारी राजकीय डिग्री कॉलिज की प्रोफेसर (डॉ.) शालिनी सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) आर के गुप्ता के दिशा निर्देशन में वाणिज्य संकाय के तत्वावधान में बी. कॉम. एवं एम. कॉम. के छात्र छात्राओं द्वारा “स्वयंभर ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें GST, ITR, MSME & Startup Registration, Tally ERP 9, Digital Marketing, Company Formation, Online Trading, Type of Agreements एवं Helpline number and Cyber security विषयों पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण , लाइव डेमो काउंटर बनाएं गए।इस कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर सूक्ष्म रानी अनेजा, डॉक्टर प्रतिभा रानी यादव द्वारा किया गया इसमें एंकर सिमी चपराना (एम. कॉम.)और सारिका(बी. कॉम.)चौहान रहेl मुख्य अतिथि सी ए आलोक कुमार  ने कौशल विकास के प्रति जागरूक किया और उसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा प्राचार्य महोदय ने कहा हम रोजगार लेंगे नहीं बल्कि देंगें छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कियाl विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ दिनेश चंद ने कहा कि कार्य करने से ही सफलता मिलती है और इस प्रकार के कार्य कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं की क्षमता में विकास होताl इस कार्यक्रम में आकाश, आदित्य भटनागर, सार्थक, नेहा, आदित्य,गौरी, जयप्रकाश एवं अंशु शर्मा के सहयोगी छात्र छात्राओं ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण एवं लाइव डेमो दिया। इस अवसर पर प्रो. अनीता मिश्रा, प्रो. शैली श्रीवास्तव, प्रो. शालिनी सोनी एवं डॉ. रविकांत सहित सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। Noida News

डॉ. भीमराव अंबेडकर की याद में हुई क्विज प्रतियोगिता

एक अन्य आयोजन के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता  केदिशा निर्देशन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह( 14. 4 .2025 से 28.4.2025) के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का थीम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जीवन परिचय रहा। प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने अति उत्साह से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ ममता गौतम, डॉ पारुल कौशिक, डॉ कविता चौधरी, डॉ याचना त्यागी एवं श्री बनवारी लाल समेत समस्त महाविद्यालय का सहयोग प्राप्त हुआ। Noida News

नोएडा की नई फिल्म सिटी से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पीआरटी सेवा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post