Sunday, 4 May 2025

यूपी में अब बनेगा नोएडा और ग्रेनो के बीच नया एक्सप्रेसवे

Noida News : नोएडा और ग्रेनो के बीच नया एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला प्रदेश सरकार लेगी। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में…

यूपी में अब बनेगा नोएडा और ग्रेनो के बीच नया एक्सप्रेसवे

Noida News : नोएडा और ग्रेनो के बीच नया एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला प्रदेश सरकार लेगी। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने परियोजना की जानकारी शासन और मुख्य सचिव को भेज दी है। यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह प्राधिकरण के अधिकारियों से परियोजना की जानकारी भी ले चुके हैं। यूपी कैबिनेट की मंजूरी से पहले यह तय किया जाएगा कि इसका निर्माण एनएचएआई से यूपी सरकार कराएगी या यूपीडा से। यमुना पुश्ता रोड पर प्रस्तावित इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत अनुमानित है। यहां पर अधिकतर जमीन सिंचाई विभाग की है। इसलिए सिंचाई विभाग की एनओसी हासिल करने की प्रक्रिया भी प्राधिकरण ने शुरू कर    दी है।

निर्माण के दो विकल्प

परियोजना से जुड़े प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए दो विकल्प रखे गए हैं। पहला यह कि छह लेन का एलिवेटेड रोड बनाया जाए और दूसरा जमीन पर आठ लेन की सड़क बनाई जाए। एक्सप्रेसवे करीब 29 किमी लंबा बनेगा। बीच में दो जगहों पर इसे प्रमुख सड़कों से जोड़ा जाएगा। पहला रास्ता एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने का सेक्टर-168 छपरौली के सामने से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) से दिया जाएगा। गाजियाबाद समेत एफएनजी किनारे बसे नोएडा के सेक्टर-63 तक के सेक्टरों को कनेक्टिविटी मिल जाएगी। सेक्टर-150 में 75 मीटर रोड पर एफएनजी को जोड़ा जाएगा।

ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर कम होगा दबाव

इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद मौजूदा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा। दरअसल, जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के बाद नोएडा-ग्रेनो के बीच वाहनों का दबाव बढ़ सकता है। इससे ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सफर में दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

कनेक्टिविटी होगी बेहतर

नए एक्सप्रेसवे का निर्माण सेक्टर-94 की तरफ से अंतिम निवास गोलचक्कर के आगे से शुरू होगा, जहां कालिंदीकुंज से आनेवाले दिल्ली और हरियाणा के ट्रैफिक को इससे जोड़ने के लिए सड़क बनाई जाएगी। आगे इसे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से आने वाले दिल्ली के ट्रैफिक को जोड़ने के लिए महामाया फ्लाईओवर के जरिये कनेक्ट करने की तैयारी है। Noida News

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एनसीआर से जोड़ने वाली एक्सप्रेसवे को लिंक करने की मंजूरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post