Wednesday, 16 April 2025

शहीदों को श्रद्धांजलि  दे कहा, “वतन की सरहद को कोई छू नहीं सकता”

शुक्रवार को 22वें विजय दिवस पर भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीदों को श्रद्धांजलि  दे कहा, “वतन की सरहद को कोई छू नहीं सकता”

Noida News नोएडा। शुक्रवार को 22वें विजय दिवस पर भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में उनकी पत्नी श्रीमती नित्या पोनप्पा भी मौजूद थीं। इस मौके पर आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने संबोधित किया।

सैनिक देश के लिए जिंदगी न्यौछावर करने के लिए हमेशा तत्पर

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीद सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनसे प्रेरणा लेकर हमारे सैनिक देश के लिए जिंदगी न्यौछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इन्हीं सैनिकों पर देश को फख्र है कि वतन की सरहद को कोई छू भी नहीं सकता है। देश की ऑन बान तथा शान पर हमारे सैनिक कभी ऑच नहीं आने देंगे। ऐसे वीर सैनिकों को शत-शत नमन है। इसके पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने “ग्लिम्पसेज-2023” सोविनियर लांच किया। उन्होंने 42 शहीद परिवारों को इस मौके पर सम्मानित किया तथा उन्हें उपहार भेंट किये।

Noida News in hindi

इस अवसर पर रहे मौजूद

इस अवसर पर शहीद स्मारक संस्थान के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) जी.एल. बख्शी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन बख्शी, लेफ्टिनेंट जनरल एस.के. सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, (रिटा.)  एडमिरल आईएस ग्रेवाल, एवीएम एस.के. मेहरा, पुलिस आयुक्त, अरूण विहार तथा जलवायु बिहार संस्थानों के अध्यक्ष, एपीएस, कैम्ब्रिज स्कूल तथा खेतान स्कूल की प्रिंसिपल व छात्रों के अलावा कई सैन्य अधिकारी व उनके परिवारीजन मौजूद थे।

बड़ी खबर : 28 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में 90 खातों पर लगाई रोक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post