Wednesday, 2 April 2025

पुलिस कमिश्नर की गिरी गाज, प्रभारी निरीक्षक समेत 5 पुलिस कर्मी सस्पैंड

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिक्शा चालक को पहले चाकू मारकर और फिर बाद में बाइक से…

पुलिस कमिश्नर की गिरी गाज, प्रभारी निरीक्षक समेत 5 पुलिस कर्मी सस्पैंड

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिक्शा चालक को पहले चाकू मारकर और फिर बाद में बाइक से बांधकर पूरे गांव में घसीने से हुई मौत के मामले में नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने थाने के प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है। इसके अलावा रिक्शा चालक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनएसस की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा के बरौला गांव में शनिवार की रात गांव निवासी अनुज और नितिन ने रंजिशन ई-रिक्शा चालक मेहंदी हसन को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद हैवानियत दिखाते हुए घायल ई रिक्शा चालक मेहंदी हसन को बाइक में बांधकर पूरे गांव में घसीटा था। जब मेहंदी हसन को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।

घटना को लेकर स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश गौतम, बरौला चौकी के प्रभारी नितिन जावला, बीट कांस्टेबल मनीष, सोनू यादव और पैरोकार अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। अनुज कुमार सैनी को थाना सेक्टर 49 का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

बरौला में हुई सनसनीखेज घटना के बाद कराई गई जांच में एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, यह घटना वर्ष 2018 में हुई चाकू मारने की घटना की रंजिश में हुई थी। कोर्ट में सुनवाई पर दोनों पक्षों में तनातनी होती थी। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर पैरोकार तक गंभीर नहीं थे। अगर इस घटना को लेकर दोनों पक्षों पर पुलिस नजर रखती तब यह घटना नहीं होती। इसी लापरवाही के कारण पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की है।

आ रहे हैं पीएम मोदी : सड़क पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post