Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के तत्कालीन डीएम, आईएएस अफसर सुहास एलवाई की पत्नी और अफसर ऋतु सुहास इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। नोएडा के पूर्व जिलाधिकारी सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन वीडियो और फोटो में नोएडा के पूर्व डीएम सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु एलवाई रैंप पर कैटवॉक करती नजर आ रही हैं।
Noida News in hindi
दरअसल, हम आपको बता दें कि वरिष्ठ अफसर ऋतु सुहास यूपी में अतिरिक्त निदेशक शहरी स्थानीय है और इन दिनों लखनऊ में तैनात है। लखनऊ में पिछले दिनों फैशन वीक का आयोजन किया गया। इस फैशन वीक कार्यक्रम में ऋतु सुहास ने रैंप पर अपनी अदाओं का जादू बिखेर कर हर किसी को अचंभित कर दिया। हाल में बैठे सभी दर्शक यही समझ रहे थे कि रैंप पर कैटवॉक कर रही कोई प्रख्यात माडल्स होगी, लेकिन बाद में जब पता चला कि रैंप पर अपनी अदाकारी दिखा रही मॉडल्स कोई पेशेवर मॉडल्स नहीं बल्कि एक आईएएस अफसर है तो उनकी शान में पूरा हाल तालियों से गूंज उठा।
नोएडा के डीएम रह चुके सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अफसर थीं और हाल ही में सरकार ने उन्हें प्रमोशन दिया है। एक वरिष्ठ आईएएस अफसर होते हुए मिसेज इंडिया-2019 का खिताब जीता है। उन्होंने अपनी एक सहेली के नोट्स के माध्यम से सेल्फ स्टडी करके अपना मुकाम हासिल किया है।
ऋतु ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था, उनके घर में आर्थिक समस्याएं बनी रहती थी और ट्यूशन की फीस जमा करने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। इसलिए छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। ऋतु सुहास ने 2003 में पीसीएस की तैयारी करने का निर्णय लिया और तैयारी में जुट गई। उनके घर से बाहर निकल कर पढ़ाई करने पर कोई भी रिश्तेदार खुश नहीं था, लेकिन परिवार वालों ने उन्हें पूरा सहयोग दिया।
ऋतु सुहास को मॉडलिंग का शौक है और इसके लिए वह आयोजन में प्रतिभाग करती रहती हैं। लखनऊ में आयोजित फैशन वीक के दौरान दर्शकों ने उनकी अदाकारी को बेहद सराहा। फैशन वीक की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें ऋतु रैंप पर कैटवॉक करती नजर आ रहीं हैं।
रामभक्तों की सेवा और स्वास्थ्य के लिए आईएमए के 165 डाक्टर तैयार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।