Noida News : नोएडा जिसे उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहा जाता है, क्या नहीं है इस शहस में बड़े बड़े उद्योग, फिल्म सिटी, देश के तमाम बड़े अखबार और मीडिया चैनल यही से संचालित होते है। देश का बड़ा आईटी हब बन चुका है नोएडा। इन सब ऊँची-ऊँची इमारतों के बीच नोएडा में कई आवासीय सेक्टर भी है। इन सेक्टरों में कई समस्याएं भी हैं और खासियत भी।
इन आवासीय सेक्टरों में से आज हम बात करेंगे नोएडा के सेक्टर-72 के बारे में। नोएडा का यह सेक्टर विश्वकर्मा रोड और विकास मार्ग पर स्थित है। यह रोड इस सेक्टर को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के तमाम इलाको से जोड़ता है। सेक्टर-72 के सामने ही मेट्रो ट्रेन की ब्लू लाइन और एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन है जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होती है। सेक्टर के आसपास बच्चों के लिए स्कूल, हॉस्पिटल और काफी सारे मॉल है। कुछ शॉपिंग माल का निर्माण भी हो रहा है। सेक्टर में एक स्मृति पार्क भी है। 10 एकड़ में फैले इस पार्क में अलग अलग तरह के पेड़ और पौधे मौजूद हैं।
Noida News
समस्या नहीं समस्याओं का लगा है ढेर
नोएडा के सेक्टर-72 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जयपाल सिंह ने बताया कि उनके सेक्टर में समस्याओं का ढेर लगा हुआ है। अध्यक्ष जयपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर की मुख्य समस्या सेक्टर की पूरी बाउंड्री वॉल न होना है। अध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर के कुछ हिस्सों पर बाउंड्री वॉल पूरी नहीं हुई है, जहां से पास में रहने वाले लोगों ने आवाजाही शुरू कर दी है। इससे सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था बेहाल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सर्फाबाद गांव के कुछ लोगों ने तो अपनी गाडिय़ां भी सेक्टर में पार्क करनी शुरू कर दी है। सेक्टर में बाउंड्री वॉल न होने से चोरी की वारदातें भी काफी बढ़ चुकी हैं। चोर आये दिन इन रास्तों से आकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। सेक्टरवासियों का जीना मुहाल हो गया है।
यातायात की समस्या
सेक्टर-72 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जयपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर के आस पास काफी जाम लगा रहता है। जिससे सेक्टरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जाम की सबसे बड़ी समस्या मेट्रो के पास बंद पड़ा सर्विस रोड है। श्री सिंह ने बताया कि सेक्टर में आने के लिए लोगों को काफी दूर से यू-टर्न लेकर आना पड़ता है। कई बार लोग टाइम बचाने के लिए अपने वाहन रॉंग साइड लेकर आने की कोशिश करते है जिससे जाम लग जाता है और दुर्घटना की स्थिति पैदा होती है। अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि सेक्टर के पास 4 से 5 काफी बड़े मॉल निर्माणाधीन हैं जिससे आने वाले समय में यातायात की हालत बद से बदतर हो जाएगी। मॉल बनने के कारण पूरा सेक्टर मॉल के पीछे छुप जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर की मुख्य 24 मीटर की सड़क पर नो वेंडिंग जोन में कुछ लोगों ने दुकान लगानी शुरू करदी है जिससे जाम लगता है और सेक्टर में घुसना मुश्किल हो जाता है।
नोएडा सेक्टर-72 आरडब्ल्यूए के महासचिव अनिल त्यागी ने बताया कि सेक्टर के पार्क बदहाली के आंसू बहा रहे है। उन्होंने बताया कि सेक्टर के पार्क और ग्रीन बेल्ट का रखरखाव ठीक तरह से नहीं किया जा रहा है। श्री त्यागी ने बताया कि वैसे तो उनके सेक्टर में 8 पार्क हैं, लेकिन किसी भी पार्क की सफाई समय पर नहीं की जाती। पार्को में कई-कई दिनों तक पत्तों का ढेर लगा रहता है। पेड़ों की छंटाई नहीं की जाती। चारों तरफ फैली पेड़ों की टहनी पार्कों में घूमने में बाधा डालती है। सेक्टर वासियों ने अब पार्को में जाना बंद कर दिया है। अधिकतर पार्को की बाउंड्रीवॉल भी टूटी हुई है। श्री त्यागी ने बताया कि सेक्टर के बहार एक नाला बहता है अगर उसमे एक एसटीपी प्लांट लगा दिया जाए तो साफ़ पानी को पार्को की सिचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
सेक्टर-72 आरडब्ल्यूए के महासचिव अनिल त्यागी ने बताया कि सेक्टर में हर रोज कहीं न कहीं बिजली का फाल्ट हो जाता है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-25 में एक बिजली घर बनना है जिसका काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बिजली घर के बनने से सेक्टर-72 समेत कई सेक्टरों की बिजली समस्या हल हो जाएगी। महासचिव श्री त्यागी ने बताया कि सेक्टर में बिजली वोल्टेज भी काफी फ्लुकच्यूट करती है कभी 253 वोल्टेज लाइट आती है तो कभी 130 वोल्टेज। कम ज्यादा वोल्टेज में लाइट आने से लिफ्ट काम करना बंद कर देती है और कई बार बिजली उपकरण खराब हो जाते है।
Noida News
ग्रीन बेल्ट को बनाया डंपिंग ग्राउंड
आरडब्ल्यूए के महासचिव अनिल त्यागी ने बताया कि सेक्टर की ग्रीन बेल्ट को नोएडा प्राधिकरण ने अब डंपिंग ग्राउंड में तब्दील कर दिया है। यह डंपिंग ग्राउंड सेक्टरवासियों की आँखों की किरकरी बना हुआ है। इस डंपिंग ग्राउंड से आने वाली बदबू से सेक्टरवासियों का जीना दूभर हो गया है। महासचिव श्री त्यागी ने बताया कि बदहाल पार्क, सेक्टर में असामाजिक तत्वों की एंट्री जैसी तमाम समस्या सेक्टरवासियों की परेशानी का सबब बनी हुई है। श्री त्यागी ने बताया कि आरडब्ल्यूए कई बार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा चुकी है पर हर बार वे आश्वासन देकर ही टरका देते है।
नोएडा सेक्टर-72 आरडब्ल्यूए के महासचिव अनिल त्यागी ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी बड़े हादसे को दावत दे रहे है। उन्होंने बताया कि सेक्टर के सी ब्लॉक के ऊपर से 11000 वॉल्ट की लाइन गुजर रही है। वह लाइन घरों से इतना नजदीक है कि एक बार तो काम करने वाले एक मजदूर की मौत भी हो चुकी है। तेज हवा और बारिश आने पर इस लाइन में फाल्ट हो जाता है जिससे सेक्टरवासी काफी परेशान हैं। आरडब्ल्यूए ने इस लाइन को भूमिगत कराने की मांग की है।
यह है आरडब्ल्यूए का परिचय
नोएडा सेक्टर-72 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जयपाल सिंह, महासचिव अनील त्यागी, कोषाध्यक्ष भुवन प. मौलेखी, संयुक्त सचिव अनिरुद्ध चौहान, उपाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, रजनीश रहेजा, यू.के. गुप्ता, राकेश शर्मा, हिरामन सिंह, एडवाइजर भूपाल सिंह और अजीत सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एस.सी.पांडेय, विजय कुमारी, गुरुचरण सिंह, आर.जे सिंह, एस.एस पायल, डॉ प्रवीण दत्त शर्मा, तरुण शर्मा, दीपक जैन, सुमित रल्हन कार्यस्थ है। Noida News (प्रस्तुति-दीप चौधरी)
नोएडा में मुनाफे का लालच देकर ठग बाजों ने की ठगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।