Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंकने के आरोपी पति व उसके भाई को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और अपने भाई की मदद से शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से हिंडन नदी में फेंक दिया था।
आरोपी पति व जेठ गिरफ्तार
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला अलीगढ़ के गांव कोठी नगला निवासी अजीत अपनी पत्नी कविता और डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ बहलोलपुर गांव में किराए पर रह रहा था। वह सेक्टर-63 की एक सिलाई कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत है। 18 फरवरी को कविता के पिता ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी बीते 14 फरवरी से गायब है और उन्हें संदेह है कि दहेज के लिए उसके पति अजीत ने उसकी हत्या कर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सूचना के आधार पर आसपास के थाना क्षेत्र में लापता महिलाओं की जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि 17 फरवरी को थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हिंडन नदी से एक महिला का शव बरामद हुआ था।
शव को बाइक से ले जाकर हिंडन नदी में फेंका
पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान कविता के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने कविता के पति अजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया पूछताछ में उसने कविता की हत्या करने की बात स्वीकार ली। अजीत ने बताया कि उसने अपने बड़े भाई राजा बाबू को तमाम घटनाक्रम की जानकारी दी इसके बाद वह और राजा बाबू कविता के शव को बाइक पर बीच में रखकर ले गए और हिंडन नदी में फेंककर वापस आ गए।
Noida News :
थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए अजीत ने फूलप्रूफ प्लान बनाया था कविता 14 फरवरी को गायब हुई थी जबकि अजीत ने इसकी सूचना अपने ससुराल में 15 फरवरी को फोन करके दी। थाना प्रभारी के मुताबिक अजीत और उसके भाई राजा बाबू के खिलाफ दहेज हत्या, साक्ष्य मिटाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अगले दो दिन फ्री रहेंगे सभी टोल प्लाजा, किसान कराएंगे फ्री
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।