Monday, 16 December 2024

मुफ्त की रोटियां तोड़ने पहुंचा था शख्स, रोकने पर हेकड़ी दिखाकर ओनर को पीटा

Noida News : शादी समारोह में बाराती-घराती के बीच कहासुनी होना काफी आम बात हो गई है लेकिन क्या हो?…

मुफ्त की रोटियां तोड़ने पहुंचा था शख्स, रोकने पर हेकड़ी दिखाकर ओनर को पीटा

Noida News : शादी समारोह में बाराती-घराती के बीच कहासुनी होना काफी आम बात हो गई है लेकिन क्या हो? जब शादी समारोह में बाराती-घराती को छोड़कर बिन बुलाए मेहमान गुंडागर्दी करते हुए बवाल काटने लगे। दरअसल हाल ही में नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बिना निमंत्रण के आए एक व्यक्ति को टोकना बैंक्वेट हॉल के ओनर को खासा महंगा पड़ा। आरोपी ने पूछताछ से गुस्सा होकर ओनर के साथ गाली गलौज मारपीट की।

मेहमानों के साथ भी की गाली गलौज

पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, वह जेएस गार्डन बैंक्वेट हॉल के ओनर हैं। 5 दिसंबर को उनके बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति पर शक हुआ। उन्होंने उक्त व्यक्ति से पूछा कि वह शादी में किस पक्ष की तरफ से है तो वह उनके तथा मेहमानों के साथ गाली गलौज करने लगा। उनके द्वारा विरोध करने पर उक्त व्यक्ति ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर इकट्ठा हुए अन्य लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सौरभ रतन बताया।

जान से मारने की धमकी देकर हुआ फरार

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जब बिन बुलाए मेहमान से पूछताछ की तो वो उन्हें भी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। जिसके बाद लोगों ने उसे बैंक्वेट हॉल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद सौरव रतन ने अपनी बाइक से उन्हें टक्कर मारने का भी प्रयास किया। आरोपी इतने में ही नहीं रुका। जाते समय आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी भी देकर गया। फिलहाल पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के ओनर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से मिलेगा 1 लाख का ईनाम, बस करना होगा ये काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post