Wednesday, 2 April 2025

पुलिस की गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा लुटेरा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नोएडा…

पुलिस की गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा लुटेरा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नोएडा पुलिस और बाइक सवार बदमाश की मुठभेड़ हुई। बताया जा है इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। यह मुठभेड़ सेक्टर 11 के मदर डेयरी, गन्दा नाला के पास हुई। जहां बदमाश को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। उसके बाद लूटेरे बदमाश को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचे, कारतूस सबित एक चोरी की बाइक बरामद की है।

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्त हुए बदमाश कि पहचान दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला निवासी कैम्प तिगरी के रुप में हुई है। यह बदमाश दिल्ली के थाना संगम विहार के पास इलाके का रहने वाला था। इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला के खिलाफ नोएडा और एनसीआर के अलग-अलग में लूट चोरी सहित अन्य धाराओं में एक दर्जन केस दर्ज है।

बदमाश पर लूट के कई मामले दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर-12/22 के पास चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा और पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मदर डेयरी, गन्दा नाला सेक्टर-11 के पास मोटरसाइकिल से फिसलकर गिर गया। बदमाश ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद घायल बदमाश गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घायल दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला के पास है, चोरी मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाश पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है। Noida News

यूपी पुलिस की अनोखी पहल, इस तरीके से युवाओं को कराएगी नशा मुक्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post