Tuesday, 15 April 2025

आज से नोएडा में बदला ट्रैफिक नियम, जानें कब होगा चालान

Noida News : दुर्घटना से बचने और गाड़ी चलाते समय अनुशासन में बंधकर ड्राइविंग करने का पालन करने पर नोएडा…

आज से नोएडा में बदला ट्रैफिक नियम, जानें कब होगा चालान

Noida News : दुर्घटना से बचने और गाड़ी चलाते समय अनुशासन में बंधकर ड्राइविंग करने का पालन करने पर नोएडा में इन दिनों काफी जोर दिया जा रहा है। इसी वजह से नोएडा के ट्रैफिक नियम में इस समय बदलाव देखने को मिल रहा है। यातायात को सुगम और स्मूथ बनाने के लिए नोएडा की यातायात पुलिस समय-समय पर नए-नए नियम निकाल रहा है। हाल ही में यातायात पुलिस ने नोएडा में तीन मार्गों पर लेन चेंज करने को लेकर नया नियम जारी किया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी रोज नोएडा में आॅफिस आने-जाने या किसी और काम से सफर करते हैं, तो आपको अब सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपको चालान भरना पड़ सकता है।

तीन मार्गों को चिंह्नित किया गया

सबसे पहले यातायात पुलिस ने तीन मार्गों को चिंह्नित किया है और यहां नियम तोड़ने वालों को भारी चालान का सामना करना होगा। इस क्रम में नोएडा के जिन तीन मार्गों को मार्क किया गया था, उन तीन लेन चेंजिंग जोन में अगर आप 100 मीटर पहले ही लाइन नहीं बदलते हैं, तो आपका चालान कट सकता है। अगर आप मोड़ या कट पर जाकर लेन बदलते हैं, तो ये आपको भारी पड़ सकता है। अब तीनों लेन चेंजिंग जोन में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, इसलिए इन मार्गों पर अब संभलकर चलें। अभी नोएडा आने जाने वालों को इस नये नियम को जानने और इसका अभ्यस्त होने में समय लगेगा।

इन तीन मार्गों पर लागू किया गया है लेन चेंजिंग नियम

नये यातायात नियम के बारे में डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि जो तीन जोन निर्धारित किए गए हैं, उन तीन जोन में चरखा से कालिंदी कुंज मोड़, जीआईपी महामाया की ओर जाने वाले कट और दलित प्रेरणा स्थल के पास बनाया गया है। चरखा से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को 100 मीटर से पहले लेन बदलनी होगी। जीआईपी से महामाया जाने वाले चालकों को लेफ्ट साइड चलना होगा और डीएनडी, चिल्ली जाने वाले राइट साइड चलेंगे।

100 मीटर से पहले बदलनी होगी लेन

इस नये नियम में इन तीनों ही मार्गों पर वाहन चालकों को अपनी लेन 100 मीटर से पहले बदलनी होगी। अगर कोई कट या मोड़ पर जाकर लाइन बदलता है तो ये नियम के खिलाफ माना जाएगा और उसका चालान हो जाएगा। नियम का पालन कराने के लिए लेन चेंजिंग एरिया पर तीन सदस्य की एक टीम को तैनात किया जाएगा, जो वाहनों पर नजर बनाए रखेंगे। आगे चलकर इस नियम को तीन मार्गों के साथ-साथ पूरे जिले में लागू किया जा सकता है। अभी तीन मार्गों से इसकी शुरुआत की जा रही है।

रजनीगंधा तक सड़क होगी चौड़ी

इस नियम को लागू करने का फैसला लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए लिया गया है। क्योंकि इन मार्गों पर अक्सर जाम देखने को मिलता है। जाम खत्म करने के लिए सेक्टर-18 से रजनीगंधा तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर टर्निंग प्वॉइंट से पहले साइन बोर्ड भी लगाए हैं, जिससे आखिरी वक्त पर लोग लेन न बदलें। इस नियम का पालन शुरू होते ही जाम की समस्या से काफी कुछ निजात मिल जाएगा। Noida News

सड़क से दो पेड़ और शौचालय को हटाया जाएगा

अक्सर रजनीगंधा से सीधे आने वाले वाहनों को भेल के पास जाम का सामना करना पड़ता है। इसी से बचने के लिए सड़क को चौड़ा किया जाना है। भेल के साथ लेफ्ट और ट्रैफिक मूवमेंट फास्ट करने के लिए स्लिप रोड की तैयारी हो रही है। इसको तैयार करने के लिए दो पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए वन विभाग से इजाजत ली जाएगी। साथ ही फुटपाथ पर बने दो शौचालय को भी हटाया जाएगा। Noida News

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को चमकाने की कवायद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post