नोएडा के विधायक पंकज सिंह का आज जन्मदिन, बधाई देने उमड़े समर्थक

कार्यक्रम में भाजपा मंडल/स्थानीय इकाई के अध्यक्ष महेश चौहान सहित अमित त्यागी, उमेश त्यागी, ठाकुर उज्जवल सिंह, धर्मेंद्र चौहान, चंदगीराम यादव, डिंपल आनंद और महेश अवाना समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे।

नोएडा सेक्टर-26 स्थित कार्यालय पर विधायक पंकज सिंह को बधाई देने उमड़े कार्यकर्ता
नोएडा सेक्टर-26 स्थित कार्यालय पर विधायक पंकज सिंह को बधाई देने उमड़े कार्यकर्ता
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar12 Dec 2025 01:45 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह के जन्मदिन पर शुक्रवार को शहर में उत्साह का माहौल नजर आया। नोएडा सेक्टर-26 स्थित उनके कार्यालय पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की आवाजाही शुरू हो गई, जो दोपहर तक “बधाई देने वालों की लंबी कतार” में बदल गई। कार्यालय परिसर में गुलदस्तों और शुभकामना संदेशों के साथ जन्मदिन की बधाइयों का सिलसिला लगातार चलता रहा।

महेश चौहान समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे मौजूद

नोएडा की राजनीति और संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल/स्थानीय इकाई के अध्यक्ष महेश चौहान सहित अमित त्यागी, उमेश त्यागी, ठाकुर उज्जवल सिंह, धर्मेंद्र चौहान, चंदगीराम यादव, डिंपल आनंद और महेश अवाना समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे। सभी ने विधायक पंकज सिंह को गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की।

जनहित कामों को लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश

कार्यकर्ताओं का कहना है कि नोएडा के विकास कार्यों को रफ्तार, सेक्टरों की जमीनी समस्याओं पर त्वरित सुनवाई और संगठन को हमेशा सक्रिय मोड में रखने की वजह से विधायक पंकज सिंह के प्रति कार्यकर्ताओं में खास उत्साह दिख रहा है। वहीं, सेक्टर-26 कार्यालय पर मौजूद समर्थकों ने इस जुटान को “नोएडा के लिए एकजुटता और संगठन की मजबूती” का संदेश बताते हुए कहा कि यह भीड़ शहर में ग्राउंड-कनेक्ट राजनीति और कार्यकर्ता-आधारित संगठन की ताकत को भी साफ तौर पर दर्शाती है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश का पहला एप्पल स्टोर नोएडा में खुला

यह स्टोर यूनिट जी123 से जी128 तक फैला हुआ है और एनसीआर में एप्पल का दूसरा कंपनी-स्वामित्व वाला आउटलेट है। एप्पल स्टोर के खुलने का समय रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यही टाइमिंग दिल्ली व अन्य एप्पल स्टोर्स में भी लागू होती है।

apple store
एप्पल स्टोर
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar11 Dec 2025 04:55 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर 18 में मौजूद डीएलएफ मॉल आफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर एप्पल का पहला आधिकारिक स्टोर शुरू किया गया है। यह स्टोर यूनिट जी123 से जी128 तक फैला हुआ है और एनसीआर में एप्पल का दूसरा कंपनी-स्वामित्व वाला आउटलेट है। एप्पल स्टोर के खुलने का समय रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यही टाइमिंग दिल्ली व अन्य एप्पल स्टोर्स में भी लागू होती है।

स्टोर की खासियतें

* नए आईफोन समेत सभी लेटेस्ट एप्पल प्रोडक्ट्स को हाथों में लेकर टेस्ट करने की सुविधा

* इंटरएक्टिव और क्रिएटिव सेशन्स में हिस्सा लेने का मौका

* एप्पल स्पेशलिस्ट से पर्सनल गाइडेंस

* आधुनिक और प्रीमियम डिजाइन वाला इन-स्टोर अनुभव

यहां से आप एप्पल के किसी भी आइटम की खरीदारी कर सकते हैं।

लीज व स्पेस से जुड़ी जानकारी

* स्टोर का कुल कारपेट एरिया लगभग 8240 स्क्वायर फिट है। 

* यह स्पेस 11 साल की लीज पर लिया गया है, जिसमें एक साल तक किराया नहीं देना होगा।

* लीज एग्रीमेंट के अनुसार, हर 3 साल बाद किराया 15% बढ़ेगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.5 किलो गांजा के साथ सप्लायर गिरफ्तार

शक होने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से भारी मात्रा में गांजा और पैकिंग में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमर भरवे, निवासी सेक्टर-34, नोएडा बताया।

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आया नशे का सप्लायर
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आया नशे का सप्लायर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar11 Dec 2025 02:11 PM
bookmark

Noida News : नोएडा पुलिस ने शहर में सक्रिय गांजा सप्लाई नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-126 थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक लंबे समय से नोएडा के अलग–अलग इलाकों में नशे के आदी लोगों को गांजा पहुंचाने का काम कर रहा था। आरोपी के पास से 4 किलो 538 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग टेप और रैपिंग पॉलिथीन बरामद की गई है।

बैग से निकले गांजा के पैकेट

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी ने बताया कि नोएडा में जेपी विशटाउन तिराहे के पास पुलिस टीम बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नंगली गांव की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही मुड़कर भागने लगा। घबराहट में उसकी बाइक फिसलकर रोड पर गिर गई। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से भारी मात्रा में गांजा और पैकिंग में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमर भरवे, निवासी सेक्टर-34, नोएडा बताया।

पोर्टर बॉय के हाथों पहुंचता था पैक्ड गांजा

अमर ने खुलासा किया कि वह दिल्ली से गांजा खरीदकर लाता है और नोएडा के कई हिस्सों में इसकी छोटी–छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता है। उसने माना कि वह पारस मॉल के पास एक ग्राहक को माल देने जा रहा था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह मांग के अनुसार पोर्टर सेवा के जरिए भी गांजा भेजता है। पैकेटों में गांजा बंद होने के कारण डिलीवरी करने वाले को भी शक नहीं हो पाता कि पार्सल में क्या है। थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ नोएडा में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नोएडा में पकड़ा गया यह सप्लायर दिल्ली से किस नेटवर्क के माध्यम से गांजा खरीदकर लाता था और नोएडा के भीतर इसकी सप्लाई चेन कितनी दूर तक फैली हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और नोएडा में नशे के इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। Noida News


संबंधित खबरें