नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे: GL बजाज के MBA छात्र समेत दो लोग घायल

इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसे
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 04:17 PM
bookmark

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में हुए दो सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

छात्र की हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से रामपुर जिले के ज्वालानगर क्षेत्र के रहने वाले वीरपाल ने थाना बीटा-2 में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा लवनीत (नवनीत) ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में किराये पर रहकर GL बजाज कॉलेज से MBA की पढ़ाई कर रहा है। शिकायत के अनुसार, 12 जनवरी की शाम लवनीत डेल्टा-1 से अल्फा-2 मार्केट की ओर जा रहा था। इसी दौरान गेट नंबर-7 के सामने पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे पहले ग्रीन सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और वाहन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है।

नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

दूसरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से सामने आई है। खोड़ा कॉलोनी निवासी दीपक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को उनका भतीजा सश्रम गुप्ता किसी काम से गिझोड़ गांव गया था। सुबह के वक्त वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी नोएडा के सेक्टर-57 रेड लाइट के पास तेज गति से आ रही बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बस चालक की तलाश की जा रही है। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में प्राधिकरण भूमि पर निर्माण पड़ा भारी, सदरपुर-सलारपुर खादर में FIR

प्राधिकरण का कहना है कि जिस जमीन पर निर्माण किया गया, वह नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है। वहीं, वर्क सर्किल-8 के सहायक प्रबंधक की ओर से ग्राम सलारपुर खादर में चार खसरों की भूमि पर अवैध निर्माण के आरोप में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नोएडा में अवैध निर्माण पर शिकंजा
नोएडा में अवैध निर्माण पर शिकंजा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 02:44 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण और कब्जे के मामलों पर कार्रवाई तेज हो गई है। सलारपुर खादर और सदरपुर इलाके में प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा-प्राप्त भूमि पर चारदीवारी, टीन शेड और कमरे बनाने के आरोप में कुल 15 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से दर्ज कराई गई है।

सलारपुर खादर में भूमि पर अतिक्रमण का आरोप

प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 में तैनात अवर अभियंता शुभम कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम सदरपुर में कुछ लोगों ने प्राधिकरण की भूमि पर कथित तौर पर चारदीवारी कर टीन शेड लगाकर कमरे का निर्माण कर लिया। रिपोर्ट में कर्म सिंह, ओमवीर, रोहतास, धर्मवीर (दो नाम), पूरन सिंह, श्रीमती ठकरी, जसवंती, शांति और वीरवती समेत अन्य के नाम दर्ज हैं। प्राधिकरण का कहना है कि जिस जमीन पर निर्माण किया गया, वह नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है।

वहीं, वर्क सर्किल-8 के सहायक प्रबंधक की ओर से ग्राम सलारपुर खादर में चार खसरों की भूमि पर अवैध निर्माण के आरोप में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें शीला, नितिन कुमार, विपिन चौधरी, सुभाष कुमार, देव भाटी सहित अन्य के खिलाफ अवैध अतिक्रमण और निर्माण का आरोप लगाया गया है।

नोटिस के बाद भी नहीं रुका निर्माण

प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण रोकने के लिए कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन इसके बावजूद निर्माण गतिविधियां जारी रहीं। आरोप है कि 30 अक्टूबर को वर्क सर्किल और भूलेख विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवाने का प्रयास किया, तो कथित तौर पर टीम के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ और अनावश्यक बल प्रयोग भी किया गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नोएडा प्राधिकरण ने संकेत दिए हैं कि शहर में प्राधिकरण भूमि पर अवैध कब्जे/निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Noida News


अगली खबर पढ़ें

गौतम बुद्ध नगर में एसआईआर के दौरान 1.76 लाख मतदाताओं की जानकारी अधूरी

जिला प्रशासन के अनुसार करीब 1.76 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक वर्ष 2003 से संबंधित अपना और अपने परिवार का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए अब इन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

sir (3)
एसआईआर अभियान
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar15 Jan 2026 01:20 PM
bookmark

Noida News : गौतम बुद्ध नगर जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं का रिकॉर्ड अधूरा पाए जाने से प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन के अनुसार करीब 1.76 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक वर्ष 2003 से संबंधित अपना और अपने परिवार का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए अब इन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

जिले में मतदाता सूची का व्यापक सत्यापन किया गया

एडीएम वित्त अतुल कुमार ने बताया कि एसआईआर अभियान के अंतर्गत जिले में मतदाता सूची का व्यापक सत्यापन किया गया। अब तक 12 लाख 41 हजार 974 मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन पूरा हो चुका है, जबकि 1 लाख 76 हजार 228 मतदाताओं का विवरण अभी भी अधूरा है। अधिकारियों के अनुसार यह संख्या कुल मतदाताओं के अनुपात में काफी अधिक है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

बड़ी संख्या में अनुपस्थित और मृत मतदाता भी चिह्नित

पुनरीक्षण के दौरान प्रशासन ने 4 लाख 47 हजार 471 मतदाताओं को अनुपस्थित या मृत की श्रेणी में चिन्हित किया है। नियमानुसार ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। हालांकि जिन मतदाताओं ने 2003 से जुड़ा विवरण अब तक नहीं दिया है, उन्हें पहले नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अधूरे विवरण वाले मतदाताओं की संख्या अलग-अलग सामने आई है।

* दादरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 98,858 मतदाता

* नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 57,504 मतदाता

* जेवर विधानसभा क्षेत्र में 19,866 मतदाता

इन आंकड़ों के आधार पर प्रशासन ने विधानसभा स्तर पर अलग-अलग सूचियां तैयार कर ली हैं।

ड्राफ्ट सूची के बाद बढ़ी जागरूकता

ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं में जागरूकता देखने को मिली है। अब तक 59 हजार से अधिक आवेदन जमा किए जा चुके हैं। इनमें 32,085 आवेदन फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने या संशोधन के लिए प्राप्त हुए हैं, जबकि 27,060 आवेदन फॉर्म-8 के जरिए नाम, पता और उम्र में सुधार के लिए दिए गए हैं। इस अभियान के तहत जिले में 1,868 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) तैनात किए गए थे, जिन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जिले के कुल 18 लाख 65 हजार 673 मतदाताओं का सर्वे कराया गया था।

मार्च में होगा अंतिम प्रकाशन

एडीएम अतुल कुमार ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मार्च माह में किया जाएगा। इससे पहले सभी मतदाताओं को अपनी जानकारी सुधारने और पूरा करने का पूरा अवसर दिया जाएगा। नोटिस जारी होने के बाद भी यदि कोई मतदाता आवश्यक विवरण उपलब्ध नहीं कराता है, तो नियमों के अनुसार उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। वहीं, समय पर जवाब देने वाले मतदाताओं के नाम सूची में बनाए रखे जाएंगे।