नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर उमड़े बसपाई, ट्रैफिक में फंसी गाड़ियां

श्रद्धांजलि देने उमड़ी इस भीड़ का सीधा असर नोएडा की सड़कों पर दिखा और कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिस पर काबू पाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस को कई जगहों पर रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा।

नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रेंगते वाहन
नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रेंगते वाहन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 02:35 PM
bookmark

Noida News : भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर नोएडा का दलित प्रेरणा स्थल आस्था और भीड़, दोनों का केंद्र बन गया। शनिवार सुबह से ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, जेवर, खुर्जा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ता और अनुयायी झंडे–बैनर के साथ काफिलों में नोएडा पहुंचते रहे। श्रद्धांजलि देने उमड़ी इस भीड़ का सीधा असर नोएडा की सड़कों पर दिखा और कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिस पर काबू पाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस को कई जगहों पर रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा।

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर दिनभर रही हलचल

नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर सुबह से ही लोगों की कतारें लगी रहीं। बसपा की ओर से यहां एक बड़ी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए नोएडा और आसपास के जिलों से हज़ारों कार्यकर्ता पहुंचे। नोएडा प्रशासन और पुलिस के अनुसार, भीड़ का दबाव सबसे ज्यादा दलित प्रेरणा स्थल के आसपास की सड़कों, नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और प्रमुख चौराहों पर दिखा।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का प्लान पहले से तैयार थी एडवाइजरी

सुबह के वक्त नोएडा व ग्रेटर नोएडा की कई सड़कों पर जाम लगा, लेकिन नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार कर रखा था। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी थी, ताकि नोएडा आने-जाने वालों को कम से कम दिक्कत हो। कार्यक्रम के मद्देनजर नोएडा में कई जगहों पर अस्थायी रूट डायवर्जन लागू किए गए और एक्सप्रेसवे व एलिवेटेड रोड पर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर कमर्शियल वाहन बैन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान एलिवेटेड रोड और नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कमर्शियल वाहनों को प्रतिबंधित रखा गया। डीसीपी ट्रैफिक राजीव रंजन ने बताया कि नोएडा की ओर आने वाले भारी वाहनों को पहले से ही दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया था। एडवाइजरी के तहत तय किए गए प्रमुख रूट इस प्रकार रहे दिल्ली से आने वाले मालवाहक वाहन नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे की बजाय जीरो प्वॉइंट से पारी चौक, कासना, सिरसा होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजे गए। एलिवेटेड रोड की बजाय नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे, सेक्टर–60 अंडरपास, यू–टर्न, सेक्टर–62 मॉडल टाउन के रास्ते NH–24 लेने की सलाह दी गई। ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहनों से कहा गया कि वे एक्सप्रेसवे की बजाय फिल्म सिटी फ्लाईओवर और सेक्टर–18 अंडरपास होकर नोएडा शहर में प्रवेश करें। कालिंदी कुंज या अमरपुर बिहार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए नोएडा के सेक्टर–18, अट्टा पीर, रजनीगंधा चौक और सेक्टर–15 गोलचक्कर के रास्ते आगे बढ़ने की व्यवस्था की गई। नोएडा पुलिस का दावा है कि भीड़ और जाम के बावजूद मौके पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने हालात को संभालने की पूरी कोशिश की।

आकाश आनंद के पहुंचते ही नोएडा की सड़कों पर बढ़ा दबाव

जब बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पहुंचे तो परिसर के अंदर–बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों बसपाई कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी, ढोल–नगाड़ों और फूलों की वर्षा के बीच उनका स्वागत किया। आकाश आनंद ने दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान नोएडा–दिल्ली को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया।

नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे से लेकर DND तक रेंगते रहे वाहन

जनसैलाब का सीधा असर नोएडा–दिल्ली रूट पर दिखा। दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई जगहों पर गति बेहद धीमी हो गई और DND तक पहुंचने में लोगों को काफी समय लगा। उधर, ग्रेटर नोएडा के परी चौक और एलजी गोलचक्कर के आसपास भी जाम की स्थिति बनी रही। नोएडा व ग्रेटर नोएडा दोनों जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहे और हाथों से ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान नोएडा और आसपास के इलाकों से आए बसपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा के आवास पर लगा है नेताओं का तांता

वहां पहुंचकर नितिन गडकरी ने डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी तथा काफी देर बैठकर डॉ. महेश शर्मा तथा उनके परिजनों तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़े-बड़े नेता
नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़े-बड़े नेता
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar05 Dec 2025 03:53 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की आवास पर बड़े-बड़े नेताओं का तांता लगा हुआ है। देश के बड़े-बड़े नेता नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती ललिता शर्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-15ए में स्थित डॉ. महेश शर्मा के आवास पर देश के तमाम बड़े-बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे नोएडा के संसद के घर 

शक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के घर पर पहुंचे।  शुक्रवार की दोपहर को केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के मंत्री नितिन गडकरी नोएडा के सेक्टर-15ए स्थित गौतमबुद्धनगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के आवास पर पहुंचे। वहां पहुंचकर नितिन गडकरी ने डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी तथा काफी देर बैठकर डॉ. महेश शर्मा तथा उनके परिजनों तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। 

विगत 27 नवंबर को निधन हो गया था डॉ. महेश शर्मा की माता जी का

आपको बता दें कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डॉ. महेश शर्मा की माताजी श्रीमती ललिता शर्मा का 27 नवंबर को निधन हो गया था वह 86 वर्ष की थी। उसी दिन नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। 27 नवंबर को ही सेक्टर-15ए में स्थिति डॉ. महेश शर्मा के निवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे तथा उन्होंने डॉ. महेश शर्मा की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की थी। डॉ. महेश शर्मा के आवास पर सांत्वना देने वालों का तभी से तांता लगा हुआ है। जिसमें लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं कई मंत्री तथा कई सांसद, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रोफेसर रामगोपाल यादव, उत्तरांचल के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सहित भाजपा तथा अन्य दलों के नेताओं ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नोएडा के सांसद के घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। 

सोमवार 8 दिसंबर को है नोएडा के सांसद की माताजी की तेरहवीं

नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा की माता जी स्वर्गीय श्रीमती ललिता शर्मा की तेरहवीं सोमवार 8 दिसंबर 2025 को है। तेरहवीं के दिन नोएडा में स्थित नोएडा स्टेडियम में तेरहवीं की रस्म आयोजित की जाएगी। इस दौरान दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक ब्रह्म भोज तथा 3:00 से 4:00 तक शोक सभा आयोजित की जाएगी। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में दो दर्दनाक सड़क हादसे, केसीसी कॉलेज के छात्र समेत दो की मौत

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता प्रदीप कुमार की तहरीर पर थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नोएडा की तेज रफ्तार सड़कों ने छीनी दो जिंदगियां
नोएडा की तेज रफ्तार सड़कों ने छीनी दो जिंदगियां
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar05 Dec 2025 01:57 PM
bookmark

Noida News : नोएडा शहर में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले व्यस्त मार्गों पर हुए दो अलग–अलग हादसों में केसीसी कॉलेज के एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मामलों में लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर नोएडा पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

दलित प्रेरणा स्थल के सामने ट्रेलर ने ली छात्र की जान

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के कामना अपार्टमेंट में रहने वाला उत्पल कांत ग्रेटर नोएडा स्थित केसीसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। 4 दिसंबर की सुबह वह रोज की तरह नोएडा होते हुए ग्रेटर नोएडा स्थित कॉलेज के लिए निकला था। दिल्ली–नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित दलित प्रेरणा स्थल के सामने यू–टर्न के नजदीक अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नोएडा की इस व्यस्त सड़क पर ही उत्पल कांत की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता प्रदीप कुमार की तहरीर पर थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सूरजपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र का है, जो प्रशासनिक रूप से नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आता है। मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी विकास ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता लाल सिंह सूरजपुर में रहकर काम करते थे। शिकायत के अनुसार, 30 नवंबर की शाम लाल सिंह किसी काम से लौटकर अपने कमरे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सूरजपुर कोर्ट के गेट नंबर-3 के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और नोएडा पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र की इस सड़क पर उन्हें लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लाल सिंह को शारदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूरजपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नोएडा पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सेक्टर-39 और सूरजपुर थानों की टीमें दुर्घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे इन लापरवाह वाहन चालकों की पहचान की जा सके। Noida News

संबंधित खबरें