Noida Traffic Advisory : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को कुछ मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा, जबकि कुछ मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में शनिवार और रविवार की दोपहर कुछ वीआईपी लोगों का आगमन होगा, जिस कारण शहर के कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है।
Noida Traffic Advisory
नोएडा पुलिस कमिश्नेट की यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवायजरी के अनुसार, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय चौक, पुश्ता तिराहा, चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी गोलचक्कर, आइएफएस विला गोलचक्कर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परीचौक, जीरो प्वाइंट, हरनंदी कट, सेक्टर 168, 132, 128, 126, 125 कट, चरखा गोलचक्कर, महामाया फ्लाइओवर, दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग कट, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाइओवर, चिल्ला रेड लाइट, सेक्टर 14 ए फ्लाइओवर, फिल्मसिटी फ्लाईओवर पर डायवर्जन रहेगा।
इसके अलावा सेक्टर 44, 105, 82, 93, 144, 148, गलगोटिया कट, एक्सपोमार्ट गोलचक्कर और माडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर 62, सेक्टर 66 तिराहा, फेज-तीन यू-टर्न, सेक्टर 60 अंडरपास चौक, एलिवेटेड मार्ग सेक्टर 18 तक कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित व डायवर्ट रहेगा।
लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। यातायात संबंधी जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, वाट्सएप नंबर 7065100100 पर संपर्क कर सकते हैं।
आज का समाचार 23 दिसंबर 2023 : नोएडा में मिला कोरोना का नया केस, नहीं टला है अभी खतरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।