Monday, 20 May 2024

आज का समाचार 23 दिसंबर 2023 : नोएडा में मिला कोरोना का नया केस, नहीं टला है अभी खतरा

Aaj ka Samachar : गुड़ मार्निंग, चेतना मंच के इस प्रात:कालीन बुलेटिन में हम बात करेंगे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और…

आज का समाचार 23 दिसंबर 2023 : नोएडा में मिला कोरोना का नया केस, नहीं टला है अभी खतरा

Aaj ka Samachar : गुड़ मार्निंग, चेतना मंच के इस प्रात:कालीन बुलेटिन में हम बात करेंगे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर की प्रमुख खबरों की। नोएडा क्षेत्र में कोरोना वायरस का एक नया केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड के नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है। चलिए अब डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. एनसीआर में बढ़ा कोरोना का खतरा, नोएडा में मिला एक संक्रमित मरीज

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद के बाद अब गुरुवार को नोएडा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा,ग्रेटर नोएडा में अब नहीं करना होगा इंतजार, 3 महीने में ही हो जाएगी फ्लैट की रजिस्ट्री

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में फ्लैट लेने वालों के लिए खुशखबरी है। अब तैयार फ्लैटो की रजिस्ट्री के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा 3 महीने में ही रजिस्ट्री का काम पूरा हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

3. CM से मिले BJP नेता, अब किसानो की समस्या का हो जाएगा समाधान

नोएडा/ लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर के साथ मिलकर नोएडा के फ्लैट बॉयर्स की समस्या का समाधान करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। पूरी खबर पढ़ें

4. ठंड के मौसम में किसान हुए अर्धनग्न होकर प्रदर्शन को मजबूर

अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण में 12 दिनों से आंदोलन कर रहे भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। वहीं 26 दिसंबर को प्राधिकरण में महापंचायत करने का निर्णय लिया गया। पूरी खबर पढ़ें

5. नोएडा में लिफ्ट गिरने से आधा दर्जन लोग हुए घायल

नोएडा के सेक्टर 125 में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। सेक्‍टर 125 के River साइट टावर सोसाइटी के 8 वें फ्लोर से लिफ्ट गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही लोगों ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में एडमिट कराया है। कुल 7 लोग लिफ्ट में सवार थे। जिनमें से 5 लोग घायल होने के कारण एडमिट कराये गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

6. विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार,बनाएंगे मुलायम सिंह की प्रतिमा

नोएडा में रहने वाले सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी सुतार अब मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा बनाएंगे । आपको बता दें कि बीते सोमवार मुलायम सिंह के पुत्र और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पद्म भूषण मूर्तिकार राम वी सुतार से नोएडा में मुलाकात की थी और उनसे अपने पिता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा बनाने का आग्रह किया था। पूरी खबर पढ़ें

7. कैट 2023 के नतीजे घोषित, टाइम ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

देशभर के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट-2023) का रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। जिसमें टाइम ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने परचम लहराया है। टाइम ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने 99.77 परसेंटाइल स्कोर किया है। जिसको लेकर छात्र एंव छात्राओं में खुशी का माहोल है। पूरी खबर पढ़ें

8. कूड़े का निस्तारण न करने पर दो संस्थाओं पर 1.01 लाख का जुर्माना, जानें क्‍यों गिरी गाज

कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की तरफ से कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को देविका गोल्ड होम और एसकेए ग्रीन आर्क का निरीक्षण किया। पूरी खबर पढ़ें

9. जेवर एयरपोर्ट से 65 लाख यात्री भरेंगे उड़ान, जानें कब तक होगी 7 करोड़ संख्या

ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहा जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) अगले कुछ वर्षों में दिल्ली-एनसीआर का सबसे विकसित क्षेत्र बन जाएगा। जेवर एयरपोर्ट से वर्ष-2024-25 में विमान उड़ान भरने लगेंगे। जेवर एयरपोर्ट अपने शुरुआती वर्षों में 65 लाख यात्रियों को प्रति वर्ष सेवाएं देगा। पूरी खबर पढ़ें

10. ग़ाज़ियाबाद में जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर, तोड़ डाले गए दफ़्तर तक

गाजियाबाद जिले में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध रुप से की जा रही अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर बुलडोर चला कर कार्रवाई की है। इस दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें

लखनऊ में किसानो का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post