नोएडा रजिस्टार ऑफिस परिसर में बड़ी बैठक, बार एसोसिएशन ने चुनी नई टीम

नोएडा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सचिन चौधरी ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दों को शीर्ष प्राथमिकता पर रखेंगे और हर समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करेंगे।

सचिन चौधरी ने नई टीम को दी शुभकामनाएं
नोएडा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सचिन चौधरी ने नई टीम को दी शुभकामनाएं
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar30 Dec 2025 12:39 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में मंगलवार को सेक्टर-33 स्थित नोएडा रजिस्टार कार्यालय परिसर में नोएडा बार एसोसिएशन (एडवोकेट्स एंड डीड राइटर्स) की आम सभा बैठक में संगठन को नया नेतृत्व मिला और नई कार्यकारिणी का खाका भी तय हो गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से एडवोकेट प्रवीण डेढ़ा को अध्यक्ष चुना, जबकि लकी शर्मा को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। निवर्तमान अध्यक्ष पीपीएस नागर की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में नोएडा के अधिवक्ताओं व डीड राइटर्स की मजबूत मौजूदगी ने संगठन की एकजुटता को रेखांकित किया। कार्यकारिणी गठन के साथ ही संगठन ने नोएडा में रजिस्ट्री व्यवस्था को अधिक सुचारू बनाने, पेशेवर हितों की सुरक्षा और सदस्य-कल्याण के मुद्दों पर मिलकर ठोस पहल करने का संकल्प दोहराया।

संगठन ने तय किया आगे का रोडमैप

नई कार्यकारिणी में अविनाश गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बिलाल बर्नी, विजय गौतम और संजीव शर्मा को उपाध्यक्ष पद पर चुना गया। संगठन ने बी.बी. पांडे को संयुक्त सचिव और विजेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में हरीश सेठी, जयप्रकाश चौहान, महेंद्र यादव, जोगेंद्र सिंह (जीके) और जितेंद्र नागर (जॉनी) को नामित किया गया। नोएडा के बार सदस्यों ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि यह नेतृत्व अधिवक्ताओं के हितों की प्रभावी पैरवी, रजिस्टार कार्यालय से जुड़े कार्यों को अधिक सुगम बनाने और बार सदस्यों की समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देकर नोएडा में पेशेवर माहौल को और मजबूत करेगा।

पूर्व अध्यक्ष सचिन चौधरी ने नई टीम को दी शुभकामनाएं

नोएडा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सचिन चौधरी ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दों को शीर्ष प्राथमिकता पर रखेंगे और हर समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि नई टीम संगठन की जिम्मेदारियों का पारदर्शी और प्रभावी तरीके से निर्वहन करते हुए नोएडा बार की गरिमा और एकजुटता को और मजबूत करेगी। बैठक में एडवोकेट पीपीएस नागर, एडवोकेट एन.के. शर्मा, एडवोकेट श्यामवीर सिंह बेसोया, एडवोकेट सचिन चौधरी, एडवोकेट सी.एस. नागर सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही, जिससे आयोजन को खासा समर्थन और गंभीरता मिली। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

31 दिसंबर को बंद रहेंगे नोएडा के ये रास्ते, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, फायर सर्विस और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे इन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह सुचारू रखी जाएगी।

नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar30 Dec 2025 11:47 AM
bookmark

Noida News : न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर नोएडा पुलिस ने शहर के लिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। 31 दिसंबर (नववर्ष की पूर्व संध्या) और 1 जनवरी 2026 को नोएडा के प्रमुख मॉल, मार्केट और हाई-फुटफॉल जोन में भीड़ को देखते हुए पार्किंग मैनेमेंट, यातायात नियंत्रण और डायवर्जन लागू किए जाएंगे, ताकि जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके। डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने नोएडा के लोगों से अपील की है कि दोपहिया या चारपहिया से निकलने से पहले रूट प्लान और डायवर्जन की जानकारी जरूर लें और अनावश्यक रूप से भीड़ वाले इलाकों में निजी वाहन लेकर जाने से बचें। यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, फायर सर्विस और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे इन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह सुचारू रखी जाएगी।

कौन से कट बंद रहेंगे?

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए नोएडा का सबसे व्यस्त हॉटस्पॉटसेक्टर-18 मार्केट बुधवार दोपहर 2 बजे से रात तक खास ट्रैफिक डायवर्जन के तहत चलेगा। भीड़ और जाम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने साफ किया है कि सेक्टर-18 आने वाले वाहन चालक अपनी गाड़ी सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़ी करेंगे और इसके बाद पैदल/ई-रिक्शा/पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अपने गंतव्य तक जाएंगे। मल्टीलेवल पार्किंग तक पहुंचने के लिए अट्टापीर चौक से आने वाले वाहन HDFC बैंक कट से प्रवेश कर सकेंगे, जबकि रेडिसन तिराहा से भी पार्किंग की ओर आवाजाही चालू रहेगी। वहीं बाहर निकलने के लिए सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे वाला कट, मोजेक होटल के पास मौजूद दोनों कट और सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहा को निकास रूट के तौर पर खुला रखा जाएगा। जाम की आशंका वाले प्वाइंट्स पर मार्केट में सीधी एंट्री रोक दी गई है गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद के कट, मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से मार्केट की ओर जाने वाला मार्ग, और मोजेक होटल के पास के कट प्रवेश के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा सोमदत्त टावर–टॉय खजाना/हल्दीराम चौराहा से चाइना कट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा और बिजलीघर तिराहा से सेक्टर-18 की ओर भी ट्रैफिक रोकने की व्यवस्था रहेगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस सेक्टर-17/18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर आने-जाने को भी अस्थायी रूप से नियंत्रित कर सकती है। साथ ही, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नर्सरी तिराहा–अट्टा चौक, मेट्रो सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग जोन घोषित किया है यहां वाहन खड़ा मिला तो सीधा ई-चालान कटेगा। मॉल बेल्ट में भी नियम सख्त हैं: DLF मॉल (सेक्टर-18) के बाहर सड़क पर पार्किंग पर कार्रवाई होगी, वाहन केवल अंदर की पार्किंग में ही लगेंगे। GIP गार्डन गैलेरिया जाने वाले वाहन सेक्टर-37 साइड से आकर मॉल की इन-बिल्ट पार्किंग में जाएंगे, बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर चालान/टाईंग तय है। लॉजिक्स सिटी सेंटर के सामने दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक को लॉजिक्स तिराहा से सेक्टर-31/25 चौक की ओर डायवर्ट किया जा सकता है, जबकि स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल के आसपास भीड़ बढ़ने पर हाजीपुर चौक और लोटस ब्लू वर्ड तिराहा से डायवर्जन लागू होगा। इसी तरह गुलशन मॉल (सेक्टर-135) और एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क (सेक्टर-137) के बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर ई-चालान/टाईंग/प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।

पीक आवर्स में वैकल्पिक रूट अपनाएं

न्यू ईयर ईव और 1 जनवरी को नोएडा–ग्रेटर नोएडा बॉर्डर का सबसे संवेदनशील प्वाइंट किसान चौक (गौर सिटी मॉल चौक) रहेगा। भीड़ और जाम की स्थिति बनने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पहले से वैकल्पिक रूट तय कर दिए हैं, ताकि उत्सव के बीच शहर की रफ्तार थम न जाए। ट्रैफिक प्लान के तहत नोएडा से गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन मॉडल टाउन या छिजारसी मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। वहीं नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को पर्थला गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर सोरखा–बिसरख हनुमान मंदिर होते हुए आगे बढ़ना होगा। तिलपता से किसान चौक की तरफ आने वाला ट्रैफिक डी पार्क चौकी से चौगानपुर गोलचक्कर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह गाजियाबाद से नोएडा आने वाले वाहन शाहबेरी या ताज हाईवे की जगह छिजारसी या मॉडल टाउन सेक्टर-62 होकर शहर में प्रवेश करेंगे। जबकि ग्रेटर नोएडा से पर्थला/किसान चौक की ओर आने वालों को बिसरख हनुमान मंदिर से बाएं मुड़कर सोरखा–पर्थला रूट अपनाने की सलाह दी गई है। उधर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के मॉल जोन में भी पार्किंग को लेकर सख्ती रहेगी। जगतफार्म मार्केट में वाहन केवल निर्धारित पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे सड़क पर पार्किंग मिली तो प्रवर्तन या सीज की कार्रवाई होगी। ग्राण्ड वेनिस मॉल आने वाले वाहन मॉल की पार्किंग में ही लगेंगे, बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर ई-चालान/टाईंग तय है। परी चौक और आसपास अंसल व वेनिस मॉल की पार्किंग का उपयोग अनिवार्य रहेगा, जबकि अंसल मॉल जाने वाले वाहन सर्विस रोड से ही प्रवेश करेंगे। ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस अल्फा गोलचक्कर और P-3 गोलचक्कर से वाहनों को डायवर्ट कर स्थिति संभालेगी।

एलिवेटेड रूट से सेक्टर-18 की ओर मॉल-वाहक वाहनों पर रोक

न्यू ईयर ईव पर नोएडा में ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने सेक्टर-60 से एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-18 की तरफ आने वाले वाहनों पर खास प्रतिबंध लगाया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को शाम 3:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक इस रूट पर भारी, मध्यम और हल्के मॉल में सामान ढोने वाले (मॉल-वाहक) वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। उद्देश्य साफ है सेक्टर-18 की ओर बढ़ती भीड़ के बीच एलिवेटेड रोड पर जाम न लगे और नोएडा की इमरजेंसी मूवमेंट व पब्लिक ट्रैफिक सुचारू बना रहे। ऐसे वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे तय समय में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा और कार्रवाई से बचा जा सके।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की अपील

नोएडा में न्यू ईयर नाइट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने साफ अपील की है कि जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए वाहन चालक सार्वजनिक सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने से बचें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही इस्तेमाल करें। सड़क किनारे पार्किंग न सिर्फ ट्रैफिक को रोकती है, बल्कि मौके पर ई-चालान/टाईंग जैसी कार्रवाई भी हो सकती है। किसी भी तरह की यातायात समस्या या मार्गदर्शन के लिए नागरिक ट्रैफिक हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस की सलाह है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान समय पर निकलें, वैकल्पिक रूट अपनाएं और नोएडा की रफ्तार बनाए रखने में सहयोग करें। Noida News


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में 2254 फर्मों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द, क्या है वजह?

अपर आयुक्त राज्यकर (ग्रेड-1) संदीप भागिया के मुताबिक, नई कंपनियों में इस तरह की कार्रवाई “असामान्य नहीं” मानी जाती। क्योंकि दस्तावेजों की कमी, गलत/अधूरी जानकारी और सत्यापन प्रक्रिया में विफलता अक्सर रद्दीकरण की सबसे बड़ी वजह बनती हैं।

नोएडा में ‘कागजी कंपनियों’ पर शिकंजा
नोएडा में ‘कागजी कंपनियों’ पर शिकंजा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar30 Dec 2025 11:18 AM
bookmark

Noida News : नोएडा की कारोबारी हलचल के बीच एक बड़ा आंकड़ा सामने आया है। नोएडा की रफ्तार भरी कारोबारी दुनिया के बीच एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो शहर की “ग्रोथ स्टोरी” पर कई सवाल भी खड़े करता है। देश के तेजी से उभरते औद्योगिक और स्टार्टअप हब माने जाने वाले नोएडा–ग्रेटर नोएडा में बीते आठ महीनों के दौरान 2254 कंपनियों का जीएसटी पंजीकरण समाप्त कर दिया गया। ये वे फर्म थीं, जिनका अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच ही रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन बाद में जांच में व्यावसायिक गतिविधि कमजोर, लगातार शून्य रिटर्न, या मानकों का पालन न होने जैसी वजहों से वे विभाग की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकीं। साफ है कि नोएडा में जहां नए कारोबार तेजी से जन्म ले रहे हैं, वहीं नियमों की सख्ती “कागजी कंपनियों” और निष्क्रिय फर्मों पर भी उतनी ही तेज़ी से कार्रवाई कर रही है।

लगातार शून्य रिटर्न और फर्जीवाड़ा बना कारण

राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया, उनमें बड़ी हिस्सेदारी उन फर्मों की रही जिन्होंने लगातार ‘शून्य जीएसटी रिटर्न’ दाखिल किए। इसके साथ ही फर्जी इकाइयों की पहचान, कारोबार शुरू ही न होना और दस्तावेजों की सत्यता/पते का सत्यापन पूरा न हो पाना जैसी गड़बड़ियां भी प्रमुख कारण बनीं। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा जैसे हाई-एक्टिविटी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में यह ट्रेंड महज बंद होते कारोबार की कहानी नहीं, बल्कि सिस्टम की कड़ी स्क्रीनिंग और सख्त निगरानी का संकेत भी है।

1.25 लाख से ज्यादा कंपनियां जीएसटी नेटवर्क में

गौतमबुद्ध नगर में इस वक्त करीब 1.25 लाख कंपनियां जीएसटी में पंजीकृत हैं, जिनमें राज्य और केंद्रीय दोनों श्रेणियों के रजिस्ट्रेशन शामिल हैं। ऑटोमोबाइल से इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल से मशीनरी, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग से सर्विस सेक्टर तक का मजबूत इकोसिस्टम ही नोएडा को NCR का बड़ा आर्थिक इंजन बनाता है। आंकड़े बताते हैं कि 1 अप्रैल से 28 दिसंबर 2025 के बीच जिले में 22,294 नई फर्मों ने जीएसटी पंजीकरण कराया, जिनमें से 20,040 अभी सक्रिय हैं। यानी लगभग 10 फीसदी इकाइयों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है। अपर आयुक्त राज्यकर (ग्रेड-1) संदीप भागिया के मुताबिक, नई कंपनियों में इस तरह की कार्रवाई “असामान्य नहीं” मानी जाती क्योंकि दस्तावेजों की कमी, गलत/अधूरी जानकारी और सत्यापन प्रक्रिया में विफलता अक्सर रद्दीकरण की सबसे बड़ी वजह बनती हैं।

दस्तावेजी चूक से अटक रहा रजिस्ट्रेशन

जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक, कई आवेदनों की जांच में गलत पैन विवरण, व्यवसाय की गलत कैटेगरी, दस्तावेज अधूरे, ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा न करना और पते का ठोस प्रमाण न दे पाना जैसी गंभीर खामियां सामने आईं। अधिकारियों का संकेत साफ है कि नोएडा में जिस तेजी से स्टार्टअप्स और छोटे कारोबार पंजीकरण करा रहे हैं, उसी रफ्तार में अगर कागजी प्रक्रिया में लापरवाही हुई तो वह सीधे रजिस्ट्रेशन रद्द होने तक पहुंच सकती है। यानी ‘फास्ट ग्रोथ’ वाले इस कॉरिडोर में अब कंपनी बनाना जितना आसान दिखता है, नियमों पर खरा उतरना उतना ही जरूरी हो गया है।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

व्यवसायी www.gst.gov.in पोर्टल के जरिए बिना किसी बिचौलिए के स्वयं जीएसटी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल के ‘सेवाएं’ सेक्शन में जाकर ‘नया पंजीकरण’ विकल्प चुनना होता है, जहां आवश्यक विवरण भरकर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। आवेदन जमा होने के बाद एआरएन नंबर के माध्यम से उसकी स्थिति भी आसानी से ट्रैक की जा सकती है। जीएसटी विभाग के अनुसार, पंजीकरण या सत्यापन से जुड़ी किसी भी तकनीकी या दस्तावेजी परेशानी पर कारोबारी नोएडा सेक्टर-148 स्थित राज्य जीएसटी कार्यालय में कार्यदिवसों के दौरान सीधे संपर्क कर सकते हैं,ताकि समय रहते त्रुटियां दूर हों और रजिस्ट्रेशन रद्द होने जैसी कार्रवाई से बचा जा सके। Noida News

संबंधित खबरें