नोएडा जाम का ‘चिल्ला’ समाधान, मयूर विहार से महामाया तक सफर होगा आसान

इससे नोएडा के अंबेडकर पार्क के सामने वाली सड़क, एक्सप्रेसवे से सटे इलाकों और आसपास के सेक्टरों पर रोजाना लगने वाला भीषण जाम बड़ी हद तक कम होगा और नोएडा की सड़कें सचमुच स्मार्ट सिटी के मानकों पर खरा उतरती दिखेंगी।

मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर तक बन रही ‘हवाई सड़क
मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर तक बन रही ‘हवाई सड़क’, नोएडा ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Dec 2025 03:48 PM
bookmark

Noida News : दिल्ली–नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर पर रोजाना लगने वाला रेंगता हुआ जाम अब जल्द ही बीते वक्त की कहानी बन सकता है। मयूर विहार से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक तैयार हो रही चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है। तकनीकी अड़चनों की वजह से जो काम कुछ समय के लिए सुस्त पड़ गया था, वह अब दोबारा फास्ट ट्रैक पर है। नोएडा की सड़कों के ऊपर भविष्य की ये ‘हवाई सड़क’ खड़ी करने के लिए पिलर निर्माण, फाउंडेशन को और मजबूत बनाने और गिर्डर लॉन्चिंग जैसे अहम कामों पर दिन–रात युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाली यह नई एलिवेटेड लाइन आने वाले समय में न सिर्फ जाम कम करेगी, बल्कि नोएडा की स्मार्ट सिटी वाली पहचान को भी और मजबूत करेगी।

नोएडा को मिलेगा नया कॉरिडोर

करीब 892 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही यह एलिवेटेड रोड नोएडा के लिए सचमुच नई लाइफलाइन साबित हो सकती है। निर्माण की ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के पास है, जबकि पूरा प्रोजेक्ट नोएडा प्राधिकरण की कड़ी मॉनिटरिंग में आगे बढ़ रहा है। इस हाइटेड कॉरिडोर के शुरू होते ही मयूर विहार के पास स्थित चिल्ला बॉर्डर से सीधे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बिना सिग्नल, बिना रुकावट के स्मूथ सफर का रास्ता खुल जाएगा। इससे नोएडा के अंबेडकर पार्क के सामने वाली सड़क, एक्सप्रेसवे से सटे इलाकों और आसपास के सेक्टरों पर रोजाना लगने वाला भीषण जाम बड़ी हद तक कम होगा और नोएडा की सड़कें सचमुच स्मार्ट सिटी के मानकों पर खरा उतरती दिखेंगी।

कहां तक पहुंची नोएडा की चिल्ला परियोजना?

चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना को पटरी पर लाने के लिए शुरुआत में नोएडा प्राधिकरण ने करीब 70 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। जून 2023 में कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद दो चरणों में टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई और दूसरे टेंडर के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने एजेंसी तय कर मार्च 2024 से साइट पर तेज़ी से काम शुरू करा दिया। चूंकि भूमि अधिग्रहण और जमीन से जुड़ी ज्यादातर औपचारिकताएं पहले ही निपटाई जा चुकी थीं, इसलिए 2024 के आखिर तक निर्माण ने भी रफ्तार पकड़ ली। इस समय नोएडा में इस प्रोजेक्ट के तहत पिलर निर्माण, फाउंडेशन वर्क, सर्विस रोड का री-अलाइनमेंट और गिर्डर लॉन्चिंग जैसे अहम काम एक साथ चल रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि लगभग 35 फीसदी काम पूरा हो चुका है और लक्ष्य है कि तय समय सीमा के भीतर, यानि दिसंबर 2027 तक चिल्ला एलिवेटेड रोड को पूरी तरह चालू कर दिया जाए।

नोएडा से एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे तक सीधी और तेज पहुंच

  1. यह एलिवेटेड रोड मयूर विहार फ्लाईओवर को सीधे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से जोड़ेगी, यानी पूर्वी दिल्ली और मयूर विहार से आने वाला ट्रैफिक बिना कहीं अटकें सीधे नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेगा। इससे न सिर्फ चिल्ला बॉर्डर पर रोज़ लगने वाला रेंगता जाम कम होगा, बल्कि नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक का पूरा पैटर्न बदल जाएगा।
  2. इस प्रोजेक्ट का असर नोएडा पर कई स्तरों पर दिखेगा
  3. चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक रोजाना गुजरने वाले हजारों वाहनों को वैकल्पिक ऊंचा कॉरिडोर मिलेगा, जिससे पीक ऑवर्स में लगने वाली लंबी कतारों से काफी राहत मिलेगी।
  4. एक्सप्रेसवे, सेक्टर–18, सेक्टर–94 और आसपास के कारोबारी व कॉर्पोरेट हब तक पहुंच पहले से ज्यादा तेज़ और स्मूथ हो जाएगी, जिससे Noida का बिज़नेस माहौल और मजबूत होगा।
  5. यमुना एक्सप्रेसवे के ज़रिये आगरा–लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों और जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर निकलने वालों को सीधा, छोटा और तेज़ रास्ता मिलेगा, जिससे समय और ईंधन – दोनों की अच्छी-खासी बचत होगी।
  6. कुल मिलाकर, यह एलिवेटेड रोड नोएडा को सिर्फ रियल एस्टेट और आईटी हब भर नहीं, बल्कि स्मार्ट कनेक्टिविटी वाला मॉडल सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है, जहां दिल्ली से एयरपोर्ट तक का सफर धीरे-धीरे “नॉन–स्टॉप कॉरिडोर” की शक्ल लेता दिखेगा।

नोएडा प्राधिकरण की राय

नोएडा प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक विजय कुमार रावल के मुताबिक, यह एलिवेटेड रोड मयूर विहार, सेक्टर–14 और सेक्टर–94 को जोड़ते हुए सीधे नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करेगी। इससे दिल्ली–एनसीआर, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। रावल के अनुसार, परियोजना पर करीब 892 करोड़ रुपये की लागत आ रही है और इसे दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। मौजूदा समय में लगभग 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और नोएडा प्राधिकरण लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है, ताकि प्रोजेक्ट तय समय में धरातल पर उतर सके। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में बड़ा हादसा,अंगीठी के धुएं ने ले ली गार्ड की जान

सूचना मिलते ही सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को फौरन नोएडा के सेक्टर–24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद धीरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिनेश को गंभीर स्थिति में भर्ती कर लिया गया। दिनेश की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।

घटनास्थल पर पहुंची नोएडा पुलिस टीम
घटनास्थल पर पहुंची नोएडा पुलिस टीम
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Dec 2025 02:08 PM
bookmark

Noida News : कड़ाके की सर्दी से बचने की एक छोटी–सी लापरवाही नोएडा में बड़ा हादसा बन गई। नोएडा के थाना सेक्टर–49 क्षेत्र में सेक्टर–48 स्थित एक मकान पर तैनात दो सिक्योरिटी गार्ड रात को ठंड से कांपते हुए गार्ड रूम में अंगीठी जला कर बैठ गए। बंद कमरे में धीरे–धीरे धुआं भरता गया और नोएडा का यही गार्ड रूम उनकी जान के लिए जाल साबित हुआ। दम घुटने से दोनों सुरक्षा कर्मी बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। जब उन्हें नोएडा के अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने एक गार्ड को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

अंगीठी जलाकर बंद कर लिया था गार्ड रूम

नोएडा थाना सेक्टर–49 पुलिस के मुताबिक, सेक्टर–48 के डी–ब्लॉक में रहने वाले पिंकी सिंह के मकान पर धीरेंद्र कुमार और दिनेश कुमार (42) सिक्योरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे। नोएडा में पड़ रही तेज सर्दी से बचने के लिए दोनों ने रात में लोहे के तसले में कोयले की आग जलाई और गार्ड रूम का दरवाजा बंद करके अंदर बैठ गए। कुछ देर में अंगीठी से उठने वाला धुआं कमरे के भीतर ही भरता चला गया। जहरीली गैस और दम घुटने की वजह से दोनों सुरक्षा गार्ड बेसुध होकर गिर पड़े और रातभर गार्ड रूम में ही पड़े रहे। सुबह ड्यूटी पर पहुंची महिला सुरक्षा गार्ड प्रभा कुमारी ने जब नोएडा स्थित मकान के गार्ड रूम का दरवाजा खोला तो अंदर दोनों गार्ड्स को बेहोशी की हालत में पड़ा देखकर घबरा गईं। उन्होंने तुरंत सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को फौरन नोएडा के सेक्टर–24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद धीरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिनेश को गंभीर स्थिति में भर्ती कर लिया गया। दिनेश की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने दी ठंड में सावधानी बरतने की सलाह

नोएडा पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला अंगीठी के धुएं से दम घुटने का लग रहा है। गार्ड रूम छोटा होने और दरवाजा–खिड़की बंद होने की वजह से धुआं बाहर नहीं निकल पाया, जिससे दोनों की जान पर बन आई। पुलिस ने नोएडा और आसपास के इलाकों में काम कर रहे सिक्योरिटी गार्ड्स और आम लोगों से अपील की है कि ठंड से बचने के लिए अंगीठी या हीटर का इस्तेमाल करते समय कमरे का वेंटिलेशन खुला रखें, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को टाला जा सके। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर उमड़े बसपाई, ट्रैफिक में फंसी गाड़ियां

श्रद्धांजलि देने उमड़ी इस भीड़ का सीधा असर नोएडा की सड़कों पर दिखा और कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिस पर काबू पाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस को कई जगहों पर रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा।

नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रेंगते वाहन
नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रेंगते वाहन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 02:35 PM
bookmark

Noida News : भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर नोएडा का दलित प्रेरणा स्थल आस्था और भीड़, दोनों का केंद्र बन गया। शनिवार सुबह से ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, जेवर, खुर्जा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ता और अनुयायी झंडे–बैनर के साथ काफिलों में नोएडा पहुंचते रहे। श्रद्धांजलि देने उमड़ी इस भीड़ का सीधा असर नोएडा की सड़कों पर दिखा और कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिस पर काबू पाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस को कई जगहों पर रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा।

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर दिनभर रही हलचल

नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर सुबह से ही लोगों की कतारें लगी रहीं। बसपा की ओर से यहां एक बड़ी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए नोएडा और आसपास के जिलों से हज़ारों कार्यकर्ता पहुंचे। नोएडा प्रशासन और पुलिस के अनुसार, भीड़ का दबाव सबसे ज्यादा दलित प्रेरणा स्थल के आसपास की सड़कों, नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और प्रमुख चौराहों पर दिखा।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का प्लान पहले से तैयार थी एडवाइजरी

सुबह के वक्त नोएडा व ग्रेटर नोएडा की कई सड़कों पर जाम लगा, लेकिन नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार कर रखा था। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी थी, ताकि नोएडा आने-जाने वालों को कम से कम दिक्कत हो। कार्यक्रम के मद्देनजर नोएडा में कई जगहों पर अस्थायी रूट डायवर्जन लागू किए गए और एक्सप्रेसवे व एलिवेटेड रोड पर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर कमर्शियल वाहन बैन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान एलिवेटेड रोड और नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कमर्शियल वाहनों को प्रतिबंधित रखा गया। डीसीपी ट्रैफिक राजीव रंजन ने बताया कि नोएडा की ओर आने वाले भारी वाहनों को पहले से ही दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया था। एडवाइजरी के तहत तय किए गए प्रमुख रूट इस प्रकार रहे दिल्ली से आने वाले मालवाहक वाहन नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे की बजाय जीरो प्वॉइंट से पारी चौक, कासना, सिरसा होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजे गए। एलिवेटेड रोड की बजाय नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे, सेक्टर–60 अंडरपास, यू–टर्न, सेक्टर–62 मॉडल टाउन के रास्ते NH–24 लेने की सलाह दी गई। ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहनों से कहा गया कि वे एक्सप्रेसवे की बजाय फिल्म सिटी फ्लाईओवर और सेक्टर–18 अंडरपास होकर नोएडा शहर में प्रवेश करें। कालिंदी कुंज या अमरपुर बिहार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए नोएडा के सेक्टर–18, अट्टा पीर, रजनीगंधा चौक और सेक्टर–15 गोलचक्कर के रास्ते आगे बढ़ने की व्यवस्था की गई। नोएडा पुलिस का दावा है कि भीड़ और जाम के बावजूद मौके पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने हालात को संभालने की पूरी कोशिश की।

आकाश आनंद के पहुंचते ही नोएडा की सड़कों पर बढ़ा दबाव

जब बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पहुंचे तो परिसर के अंदर–बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों बसपाई कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी, ढोल–नगाड़ों और फूलों की वर्षा के बीच उनका स्वागत किया। आकाश आनंद ने दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान नोएडा–दिल्ली को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया।

नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे से लेकर DND तक रेंगते रहे वाहन

जनसैलाब का सीधा असर नोएडा–दिल्ली रूट पर दिखा। दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई जगहों पर गति बेहद धीमी हो गई और DND तक पहुंचने में लोगों को काफी समय लगा। उधर, ग्रेटर नोएडा के परी चौक और एलजी गोलचक्कर के आसपास भी जाम की स्थिति बनी रही। नोएडा व ग्रेटर नोएडा दोनों जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहे और हाथों से ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान नोएडा और आसपास के इलाकों से आए बसपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। Noida News