नोएडा एक्सप्रेस-वे के सामानांतर पुश्ता एलीवेटिड पर शीघ्र लगेगी मोहर

इस रोड को एनएचएआई या यूपीडा में कोई भी बना सकता है। वो पीपीपी मॉडल को ला सकते है। टोल लगाकर निर्माण की लागत निकाल सकते है। इसके लिए सिंचाई विभाग से एनओसी लेना जरुरी है। क्योंकि निर्माण पुश्ता और उसके आसपास की जमीन पर होना है।

नोएडा से जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बूस्ट देगा पुश्ता एलिवेटेड रोड
नोएडा से जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बूस्ट देगा पुश्ता एलिवेटेड रोड
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar07 Jan 2026 01:01 PM
bookmark

Noida News : नोएडा एक्सप्रेस वे पर बढ़ते ट्रैफिक भार और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टविटी को लेकर यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड बनाने की एक योजना को लेकर अपर मुख्य सचिव व औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इस रोड को एनएचएआई या यूपीडा में कोई भी बना सकता है। वो पीपीपी मॉडल को ला सकते है। टोल लगाकर निर्माण की लागत निकाल सकते है। इसके लिए सिंचाई विभाग से एनओसी लेना जरुरी है। क्योंकि निर्माण पुश्ता और उसके आसपास की जमीन पर होना है। 

नोएडा को राहत देने वाला कॉरिडोर

इसको लेकर लखनऊ में बड़े स्तर पर एक बैठक की गई। जिसमें पुश्ता रोड पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट और इसकी जियोग्राफिक मैपिंग रखी गई। इसी बैठक में प्रोजेक्ट निर्माण के लिए फंडिंग पैटर्न, कैसे बनेगा, कौन बनाएगा, कैसा डिजाइन होगा इस पर चर्चा की गई। ये चर्चा आईडीसी दीपक कुमार से की गई। उम्मीद है आने वाले कुछ दिनों पर इस प्रोजेक्ट पर फाइनल मुहर लग सकती है। इससे पहले नोएडा प्राधिकरण ने कई बार सिंचाई विभाग से एनओसी लेने का प्रयास किया। विगत तीन महीने पहले सिंचाई विभाग ने पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि तटबंध के पास निर्माण से ड्रेनेज चैनल और एमबैंकमेंट प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसे में अब नई तकनीक का प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि निर्माण एलिवेटेड के रूप में ही होगा।

नोएडा-एयरपोर्ट लिंक को मिलेगा बूस्ट

पुश्ता नोएडा के सेक्टर-94 से सेक्टर-150 तक करीब 23 किमी और आगे यमुना एक्सप्रेस वे तक करीब 30 किमी का पूरा पैच है। इस पर ही एलिवेटेड ट्रैक बनना है। जिसकी लागत हजारों करोड़ में आएगी। प्राधिकरण इतना बजट एक साथ खर्च नहीं कर सकता। इसलिए योजना को बोर्ड में लाया गया था। जहां यूपीडा को निर्माण के लिए चुना गया था और खर्च का वहन तीनों प्राधिकरण को करना था। फिलहाल लखनऊ में की गई चर्चा का रिजल्ट जल्द ही सामने आ जाएगा। उम्मीद है कि सिंचाई विभाग एनओसी जारी करेगा और निर्माण यूपीडा या एनएचएआइ कर सकता है। इसके बनने से दिल्ली को सीधे एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी मिल जाएगी। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अतिक्रमण व अवैध निर्माण होने पर तय होगी जवाबदेही : डॉ. लोकेश एम

सीईओ ने स्पष्ट आदेश दिये कि कहीं यदि अवैध अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण हुआ तो संबंधित जेई व अन्य कर्मचारियों के अलावा विशेष तौर पर एसीईओ व ओएसडी की भी जवाबदेही तय होगी।

नोएडा में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का सख्त एक्शन
नोएडा में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का सख्त एक्शन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar07 Jan 2026 12:39 PM
bookmark

Noida News : अवैध कब्जा तथा अवैध निर्माण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने संकल्प ले लिया है। जिसको उन्होंने मूर्त रूप देने की कवायद भी शुरू कर दी है। इसी के तहत जहां दो लेखपालों पर कार्यवाही की। वहीं अवैध निर्माण में संलिप्त निविदा पर तैनात जेई को बर्खास्त कर नौकरी से बाहर का रास्ताा दिखाया गया है। सीईओ ने स्पष्ट आदेश दिये कि कहीं यदि अवैध अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण हुआ तो संबंधित जेई व अन्य कर्मचारियों के अलावा विशेष तौर पर एसीईओ व ओएसडी की भी जवाबदेही तय होगी।

अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का कड़ा रुख

सीईओ ने दो एसीईओ व ओएसडी को इस बाबत सख्त निर्देश दिये हैं। नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत हो रहे अवैध निर्माण को बहुत गंभीरता से लेते हुए ऐसे अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त सीलिंग की कार्यवाही करने और भूमाफियाओं के विरूद्ध एक संयुक्त अभियान के रूप में कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा पहले भी समय-समय पर अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही की गई है।

 नोएडा प्राधिकरण द्वारा साल-2024-25 में कुल 215912 वर्ग मीटर और साल 2025-26 में कुल 2393158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, जिसकी बाजारू अनुमानित कीमत रुपए 2745 करोड़ है।

अतिक्रमण पर कड़ा एक्शन

अवैध एवं अनाधिकृत अतिक्रमण कि गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थानों में लगभग 25 एफआईआर दर्ज करायी गई। नोएडा प्राधिकरण के उन कर्मियों जिनकी संलिप्तता इस प्रकार कि गतिविधियों में पाई गयी, उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दंड स्वरुप जांच और उन्हें प्राधिकरण सेवा से अवमुक्त किया गया। वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध 527 नोटिस जारी किये गए हैं। समय-समय पर विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जनसामान्य को सचेत किया जाता है। साथ ही जनसामान्य को सचेत किये जाने के लिए साइन बोर्ड, सूचना पट्ट भी लगाये गये हैं।

प्राधिकरण का स्पष्ट संदेश

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत/अवैध कॉलोनियों एवं अवैध रूप से बनाए जा रहे बहुमंजिला इमारत के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसे। नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णत: वर्जित है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोएडा ने संबंधित अधिकारियों को डूब क्षेत्र एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अनाधिकृत एवं अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए अविरल गति से अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। Noida News


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

गौतमबुद्ध नगर में परशुराम चौधरी को मिली AAP की कमान

राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की सहमति तथा पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका की स्वीकृति के बाद जिला प्रभारी सी.एम. चौहान ने परशुराम चौधरी को पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।

गौतमबुद्ध नगर में AAP का संगठन विस्तार, परशुराम चौधरी बने जिलाध्यक्ष
गौतमबुद्ध नगर में AAP का संगठन विस्तार, परशुराम चौधरी बने जिलाध्यक्ष
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Jan 2026 04:38 PM
bookmark

Noida News : नोएडा की राजनीति में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए गौतमबुद्ध नगर की कमान नए चेहरे को सौंप दी। राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की सहमति तथा पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका की स्वीकृति के बाद जिला प्रभारी सी.एम. चौहान ने परशुराम चौधरी को पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा 6 जनवरी 2026 को सेक्टर-89, निम्मी विहार स्थित नोएडा कार्यालय में हुई, जहां युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना की मौजूदगी ने संदेश साफ कर दिया कि पार्टी अब नोएडा से लेकर दादरी-दनकौर-जेवर तक संगठन को नई धार देने और जमीनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ने जा रही है।

नोएडा में आप का नया चेहरा

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि परशुराम चौधरी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं और संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारियों पर काम कर चुके हैं। जिलाध्यक्ष बनाए जाने से पहले वे OBC प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि परशुराम चौधरी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और संगठनात्मक अनुभव के साथ अनुशासन को अपनी ताकत मानते हैं। जिलाध्यक्ष बनने के बाद परशुराम चौधरी ने कहा कि वे नोएडा और पूरे गौतमबुद्ध नगर में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए टीम के साथ ईमानदारी और लगन से काम करेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि सेक्टरों से लेकर गांवों तक संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और जनसमस्याओं पर सक्रियता उनकी प्राथमिकता रहेगी।

नोएडा में AAP का नया रोडमैप

इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना और जिला प्रभारी सी.एम. चौहान ने संयुक्त बयान में बताया कि सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा श्रृंखला के तहत तीसरे चरण की पदयात्रा 16 जनवरी को मिर्जापुर से शुरू होकर 22 जनवरी को सारनाथ (वाराणसी) में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि नोएडा-गौतमबुद्ध नगर से परशुराम चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदयात्रा में भाग लेने के लिए जाएंगे, ताकि संगठन की मौजूदगी को और मजबूत संदेश दिया जा सके। नोएडा की सियासत में इस नियुक्ति को संगठनात्मक फेरबदल से ज्यादा 2026-27 की राजनीतिक तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी का फोकस अब जिले में सक्रियता बढ़ाने, स्थानीय मुद्दों पर पकड़ मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के नेटवर्क को विस्तार देने पर रहने की संभावना है। Noida News

संबंधित खबरें