नोएडा में किया जा रहा था फर्जी बीमा, पूरा गिरोह पकड़ा

जानकारी मिलने पर नोएडा सेक्टर-63 की पुलिस और गौतम बुद्ध नगर स्थित साइबर क्राइम की जॉइंट टीम ने एक्शन लेते हुए सेक्टर 63 के H-198 से संचालित हो रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. छापेमारी के दौरान दो लैपटॉप, एक मॉडेम, टेलीकॉलर डिवाइस, 31 मोबाइल फोन, 721 डेटाशीट और दो डायरी बरामद कीं।

नोएडा में फर्जी बीमा का खेल खत्म
नोएडा में फर्जी बीमा का खेल खत्म
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar07 Jan 2026 06:04 PM
bookmark

Noida News : नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी बीमा (इंश्योरेंस पॉलिसी) करके ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। एक बड़ा गिरोह नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी बेच रहा था। नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर शातिर ठगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। नोएडा पुलिस की इस कार्यवाही से ठगी का शिकार हुए लोगों ने राहत की सांस ली है।

क्या है फर्जी बीमा गिरोह का पूरा मामला?

आपको बता दें कि लोग खुद को बीमा एजेंट बताकर कॉल करते थे. साथ ही पीड़ितों को बीमा की रकम खुद के (ठगों) बैंक खातों में ट्रांसफर करने के लिए लुभाते थे। जानकारी मिलने पर नोएडा सेक्टर-63 की पुलिस और गौतम बुद्ध नगर स्थित साइबर क्राइम की जॉइंट टीम ने एक्शन लेते हुए सेक्टर 63 के H-198 से संचालित हो रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. छापेमारी के दौरान दो लैपटॉप, एक मॉडेम, टेलीकॉलर डिवाइस, 31 मोबाइल फोन, 721 डेटाशीट और दो डायरी बरामद कीं। 

बीमा कंपनियों के नाम पर ठगते थे

नोएडा कमिश्नरी में तैनात ADCP शव्या गोयल ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वे बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि होने का दावा करके लोगों से संपर्क करते थे। उन्हें समाप्त हो चुकी पॉलिसियों का रिन्यू कराने, नई पॉलिसियां खरीदने और पॉलिसी बोनस का दावा करने के लिए राजी करते थे. ठगी की रकम को गिरोह के सदस्यों के बीच बांट दिया जाता था। इन आरोपियों की पहचान छत्रपाल शर्मा, सत्यम, समीर, राज सलाउद्दीन, ईश्वर करमाली, सुहैल, विवेक कुमार, सुमित कुमार, मोहम्मद आसिफ, सुहैल, राजीव कुमार, मिथिलेश और हरिओम के रूप में हुई है. छत्रपाल (32) का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-63 पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा-318 (धोखाधड़ी), 319 (पहचान बदलकर धोखाधड़ी), 336 (जाली दस्तावेज बनाना), 340 (दस्तावेजों से जालसाजी) व 61 (आपराधिक साजिश) और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा पुलिस के खुलासे की हो रही है खूब तारीफ, बरामद किए 8 करोड़ के फोन

चोरी किए गए मोबाइल फोन नेपाल तक में ले जाकर बेचे जा रहे थे। नोएडा पुलिस के इस काम की खूब तारीफ की जा रही है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के नागरिकों का कहना है कि नोएडा पुलिस का यह खुलासा बेहद सराहनीय खुलासा है।

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी
नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar07 Jan 2026 05:50 PM
bookmark

Noida News : नोएडा कमिश्नरी पुलिस के एक बड़े खुलासे की खूब तारीफ की जा रही है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के इस बड़े खुलासे में मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ है। पकड़े गए गिरोह के कब्जे से नोएडा पुलिस ने 8 करोड़ रूपए कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मोबाइल फोन चोरों के इस गिरोह ने नोएड से लेकर दिल्ली तक की पुलिस की नाक में दम कर रखा था।

नोएडा के फेस-2 थाने की पुलिस ने पकड़ा बड़ा गिरोह

आपको बता दें कि मंगलवार को नोएडा के फेज-2 थाने की पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को पकडऩे का खुलासा किया है। यह गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा दिल्ली एनसीआर में महंगे मोबाइल फोन चोरी करने का धंधा चला रहा था। चोरी किए गए मोबाइल फोन नेपाल तक में ले जाकर बेचे जा रहे थे। नोएडा पुलिस के इस काम की खूब तारीफ की जा रही है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के नागरिकों का कहना है कि नोएडा पुलिस का यह खुलासा बेहद सराहनीय खुलासा है।

नोएडा पुलिस ने बरामद किए 8 करोड़ रूपए के मोबाइल फोन

नोएडा कमिश्नरी पुलिस की मीडिया सेल ने बताया है कि नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. थाना फेज-2 पुलिस ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये है। नोएडा पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह झारखंड से दो-तीन महीने के लिए दिल्ली-एनसीआर आता था. यहां किराये पर कमरे लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहता और मौके का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करता था। पकड़े जाने से बचने के लिए गिरोह के सदस्य चोरी के तुरंत बाद मोबाइल एक-दूसरे को पास कर देते थे. जब चोरी किए गए मोबाइलों की संख्या सैकड़ों में पहुंच जाती थी, तो उन्हें बैग और बोरियों में भरकर ट्रेन और बस के जरिए झारखंड और बिहार ले जाया जाता था। इसके बाद इन मोबाइलों को नेपाल बॉर्डर के इलाकों में बेहद सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ा गया है, जिनमें छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। एक साथ 821 मोबाइल फोन की बरामदगी नोएडा पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी मानी जा रही है. फिलहाल पुलिस बरामद मोबाइल फोन के मालिकों की पहचान करने और गिरोह से जुड़े अन्य नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है। नोएडा पुलिस के इस खुलासे की सर्वत्र सराहना हो रही है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के सबसे अधिक अमीर व्यक्ति को नहीं जानते आप

नोएडा शहर में एक से बढक़र एक अमीर व्यक्ति रहता है। नोएडा शहर के कुछ अमीर व्यक्तियों की चर्चा आए दिन होती रहती है। फिर भी नोएडा के सबसे अधिक अमीर व्यक्ति को बहुत कम लोग जाते हैं।

आदित्य खेमका
नोएडा के उद्योग जगत का चर्चित चेहरा: आदित्य खेमका
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar07 Jan 2026 03:45 PM
bookmark

Noida News : नोएडा को उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक अमीर नागरिकों वाला शहर माना जाता है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की शो विंडो के रूप में भी पहचान मिली हुई है। 17 अप्रैल 1976 को स्थापित हुए नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है। नोएडा शहर में एक से बढक़र एक अमीर व्यक्ति रहता है। नोएडा शहर के कुछ अमीर व्यक्तियों की चर्चा आए दिन होती रहती है। फिर भी नोएडा के सबसे अधिक अमीर व्यक्ति को बहुत कम लोग जाते हैं।

कौन है नोएडा का सबसे अधिक अमीर व्यक्ति

नोएडा शहर में रहने वाले नोएडा के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम बताने से पहले हम आपको उसकी दौलत के विषय में बता देते हैं। नोएडा के सबसे अमीर व्यक्ति की दौलत (नेटवर्थ) 35 हजार 140 करोड़ रूपए (35,140 करोड़ रूपए) है। नोएडा के सबसे अधिक अमीर इस व्यक्ति का नाम आदित्य खेमका है। आदित्य खेमका की नोएडा में CCTV कैमरे बनाने की कंपनी है। नोएडा के सबसे अधिक अमीर व्यक्ति आदित्य खेमका की CCTV कैमरे बनाने वाली कंपनी का नाम आदित्य इंफोटेक लिमिटेड (Aditya Infotech Ltd.) है। आदित्य खेमका की कंपनी के द्वारा बनाए गए CCTV कैमरे पूरे भारत में सप्लाई होते हैं। उनकी कंपनी के CCTV कैमरों की बाजार में भरपूर मांग बनी रहती है। 

नोएडा से ही शुरू हुआ था ‘‘ऊपर वाला सब देख रहा है’’ वॉक्य

आपने एक वॉक्य जरूर सुना होगा। यह वॉक्स है कि ‘‘ऊपर वाला सब देख रहा है’’। यह वॉक्य सबसे पहले नोएडा में ही बोला गया था। नोएडा शहर से शुरू होकर यह वॉक्स पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुका है। दरअसल यह वॉक्य एक प्रसिद्ध कंपनी की टैग लाइन है। जिस कंपनी की यह टैग लाइन है वह कंपनी नोएडा के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति आदित्य खेमका की कंपनी CP Plus कंपनी है। आदित्य खेमका की CP Plus कंपनी उनकी मूल कंपनी आदित्य इंफोटैक लिमिटेड का ही हिस्सा है।

नोएडा के सबसे अधिक अमीर व्यक्ति के विषय में यह भी जानना जरूरी

नोएडा के सबसे अधिक अमीर व्यक्ति आदित्य खेमका का नाम तो आप जान चुके हैं। आदित्य खेमका को और अधिक जानना भी जरूरी है कि आदित्य खेमका अपनी कंपनी Aditya Infotech कंपनी के MD & Director हैं, जबकि हरिशंकर खेमका (Hari Shanker Khemka) Whole-Time डायरेक्टर और चेयरमैन हैं. आदित्य खेमका ने अपने बिजनेस की शुरुआत 1994 में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांडों के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में की थी. उसके बाद 2010 के आसपास उन्होंने सर्विलांस कैमरा-बिज़नेस को अपनाया और उसे तेजी से बड़ा किया. Aditya Khemka के नेतृत्व में Aditya Infotech Ltd ने अपनी उत्पादन क्षमता और उत्पाद विविधता, दोनों बढ़ाई है। कंपनी के पास भारत के 500 से अधिक शहरों में चैनल पार्टनर्स और सर्विस-सेंटर्स मौजूद हैं. कंपनी का काम अब सिर्फ CCTV तक सीमित नहीं है, बल्कि स्मार्ट होम कैमरा, वाई-फाई कैमरा, डैशकैम, वीडियो एनालिटिक्स तक इसका विस्तार हुआ है। आदित्य खेमका की ये कंपनी सालाना करीब 82 लाख कैमरों का निर्माण कर रही है। CCTV मार्केट में करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी CP Plus की है। कंपनी ने 'Make in India' के ट्रेंड को अपनाया है। कंपनी की शुरुआत आयातित उत्पादों के साथ हुई थी, लेकिन अब कंपनी का R&D और मैन्युफैक्चरिंग-लोकलाइजेशन पर फोकस है. क्योंकि आज के दौर में CCTV कैमरा हर घर की जरूरत बनती जा रही है। आदित्य खेमका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली है। इनके पास सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक वीडियो सर्विलांस सेक्टर में करीब 30 वर्षों का अनुभव है। आदित्य खेमका को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।  हाल ही में समाप्त हुए साल 2025 में आदित्य खेमका को विकसित दिल्ली समिट एंड अवार्ड्स द्वारा Pioneer in Surveillance Industry Award 2025 से नवाजा गया। Noida News


संबंधित खबरें