Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने नियम न मानने वाले होटलों – रेस्टोरेंट्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। नोएडा प्राधिकरण के फैसले के बाद नोएडा शहर के जाने-माने रेस्टोरेंट्स व ढाबों को सील किया जाएगा। सीलिंग की कार्रवाई कल (28 मार्च 2024) को की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण यह बड़ी कार्यवाही करने जा रही है। नोएडा में स्थित रेस्तरां, होटल व वाणिज्यिक संस्थानों को अपेन किचन का चिकनाईयुक्त वेस्ट वाटर शोधित करने के बाद सीवर या ड्रेन में डालना होता है। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा चैकिंग के दौरान पाया गया था कि अधिकतर रेस्तरां, होटलों व वाणिज्यिक संस्थान किचन में ETP सिस्टम नहीं लगाते हैं और चिकनाईयुक्त पानी बिना शोधित किए सीधे सीवर लाइन या ड्रेन में बहा रहे हैं।
नोटिस के बाद लगाया था जुर्माना
नोएडा प्राधिकरण ने ETP सिस्टम न लगाने वाले होटलों, रेस्तरां व वाणिज्यिक संस्थानों को चिकनाईयुक्त वेस्ट वाटर बिना शोधित किए सीधे सीवर में डालने पर पहले नोटिस जारी किया उसके बाद उन पर जुर्माना भी लगाया। इसके बावजूद जिन होटलों, रेस्तरां ने नियम नहीं माना उन्हें अब सील किया जाएगा।
जुर्माना न भरा तो होगी सील
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-18 में स्थित सागर रत्ना पर 5 लाख रूपये का जुर्माना, सेक्टर-18 में द पटियाला किचन, सेक्टर-18 का चौमन, सेक्टर-53 का मिठास स्वीट एंड रेस्टोरेंट, सेक्टर-18 का देसी वाइब्स, सेक्टर-18 का ढाबा एट अटटा तथा सेक्टर-18 का ही नजीर फूडस पर दो लाख रू0 का नोएडा प्राधिकरण ने जुर्माना लगाया था। यदि नोएडा प्राधिकरण में जुर्माना की राशि को जमा नहीं कराया जाता है तो 28 मार्च 2024 (कल) इन्हें सील करने की कार्यवाही की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान सेक्टर-18 का द तंदूरी विलेज व सेक्टर-18 का राधेश्याम बंद मिला था। इन पर भी नोएडा प्राधिकरण ने 5 लाख रू0 का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण के अधिकारी इन दोनों रेस्टोंरेंटों का निरीक्षण बाद में करेंगे।
नोएडा सीट पर बदलेगा प्रत्याशी, जोड़-तोड़ जारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।