Noida News : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे के कारण सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे समेत शहर की छह प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति को कम करने का निर्णय लिया गया है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य कोहरे की वजह से होने वाले सड़क हादसों को कम करना है। ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें स्पीड कम करने के बारे में निर्णय लिया गया।
कितनी कमी की जाएगी स्पीड में?
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर छोटे फोर व्हीलर्स की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से घटाकर 75 किमी प्रति घंटा की जाएगी। वहीं, भारी वाहनों के लिए स्पीड 80 किमी प्रति घंटा से घटाकर 60 किमी प्रति घंटा की जाएगी।
- एलिवेटेड सड़क पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा तय की जाएगी।
- इन बदलावों के पीछे मुख्य कारण कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं को रोकना है, क्योंकि कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
इन सड़कों पर कम की जाएगी स्पीड?
बता दें कि, सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास, डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा, सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास, डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा), कालिंदी कुंज से सेक्टर-122, डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड इसके अलावा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी स्पीड कम कर दी गई है। वहां हल्के वाहनों की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से घटाकर 75 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा से घटाकर 60 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। यह आदेश शनिवार से लागू हुआ है और अगले दो महीने तक प्रभावी रहेगा।
नियम का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
आपकी जानकारी के बता दें कि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट लागू होने के पहले ही दिन ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली 220 गाड़ियों के चालान काटे हैं। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि घने कोहरे के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सड़क दुर्घटना की अनगिनत खबरें आ चुकी है। जिसे रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों की स्पीड को कम किया जा रहा है। यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। Noida News
प्रयागराज में बाबाओं का जमावड़ा शुरू, अनोखे अंदाज में कुंभ नगरी पहुंचे “पर्यावरण बाबा”
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।