Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 24 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “लोनी में राम-भक्तों के साथ गलत हुआ, दोषियों पर होगी कार्रवाई : मौर्य ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि देश में राम और कृष्ण के भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं, लाठियां नहीं चलाई जातीं। लोनी में राम-भक्तों के साथ जो व्यवहार किया गया है, वह गलत है। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर फटे कुर्ता में यहां बैठे हैं। उनकी यह हालत जिन अधिकारियों ने की है। उनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम दादरी के बंबावड़ गांव में आयोजित मां पन्नाधाय जयंती कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में गुर्जर समाज की अहम भूमिका रही है। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा किसमाज के लोगों ने जो सम्मान और जिम्मेदारी मुझको दी है उसके लिए लखनऊ से दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा। यह आयोजन हर साल किया जाए। अगर मुझे बुलाया भी नहीं जाएगा तो भी आऊंगा। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बना है। कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था। जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब से स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों के नाम से कई स्थानों के नाम रखे गए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन से देश में इतिहास बना है। आने वाली पीढ़ियां भी इसको याद रखेंगी। अहम है कि राम कथा से पहले गुरुवार दोपहर करीब पौने चार बजे लोनी दो नंबर से निकाली गई कलश यात्रा को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान लोनी विधायक समर्थकों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हो गई थी। इसमें लोनी विधायक के कपड़े फट गए थे। यह मामला काफी सुर्खियों हैं।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “सड़क पर बहता रहा पानी, बीस हजार लोगों को नहीं हुई आपूर्ति, लोग बोले, प्राधिकरण ने खानापूर्ति के लिए भेजा तीन टैंकर पानी ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर अल्फा-1 गोलचक्कर के पास शनिवार देर शाम गंगाजल की लाइन लीक होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हुआ। वहीं, दो सेक्टरों के करीब 20 हजारों को लोगों को 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं मिली। रविवार देर शाम तक आपूर्ति बंद रही। सड़क पर जलभराव से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण ने दो से तीन टैंकर पानी भेजकर खानापूर्ति की है।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने रविवार शाम बताया कि पानी की पाइपलाइन लीकेज हुए 24 घंटे बीत गए हैं, लेकिन सप्लाई नहीं शुरू हो पाई है। सेक्टर अल्फा-2 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी ने बताया कि लीकेज की वजह से पानी की सप्लाई बाधित है। दोनों सेक्टर में करीब 20 हजार लोग रहते हैं। प्राधिकरण की ओर से तीन टैंकर पानी भेजकर खानापूर्ति कर दी गई है। बीस हजार की आबादी में – तीन टैंकर पानी से क्या होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सेक्टर में पानी की लाइन लीकेज होने की समस्या छ आए दिन बनी रहती है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण डि के अधिकारियों से शिकायत के बाद काम तो शुरू वि कराया गया है, लेकिन ज्यादा लीकेज होने की वजह से ज्यादा समय लग रहा है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 24 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा में होगी दुनियाभर के फुटवियर डिजाइन की जांच ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि फुटवियर डिजाइन एंड डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) में फुटवियर और फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के लिए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त यह भवन पांच तल का होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय परीक्षण केंद्र (इंटरनेशनल टेस्टिंग सेंटर, आईटीसी) की स्थापना की जाएगी और छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लासेज भी तैयार होंगी। इस केंद्र में दुनियाभर के फुटवियर डिजाइन का परीक्षण किया जाएगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन सेक्टर-24 स्थित एफडीडीआई के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए परिसर में भूतल समेत कुल पांच तल का भवन तैयार किया जा रहा है। भूतल पर भौतिकी प्रयोगशाला बनेगी तो पहले तल पर रासायनिक प्रयोगशाला तैयार की जाएगी। दूसरे तल पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस, तीसरे तल पर स्मार्ट क्लासेज और चौथे-पांचवें तल की प्लानिंग की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जून 2026 तक इस भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 24 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “कोर्ट में दिखाने को लिए 65 लाख रुपये और 615 ग्राम सोना दबा गए दोस्त” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि अदालत में साक्ष्य के तौर पर पेश करने को दोस्त से 65 लाख रुपये और 615 ग्राम सोना ले लिया। उसे वापस नहीं लौटाया। पीड़ित ने जब रुपये व सोना वापस मांगा तो खुद को असम के पूर्व राज्यपाल का एडीसी रहने की धौंस देकर जेल भिजवाने की धमकी दी। अब कोर्ट के आदेश पर पीड़ित ने दोस्त व उसके भाई पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 सेक्टर 25 में नागाराजन रामुर्त्य परिवार संग रहते हैं। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सेक्टर 28 निवासी मोहित बढेरा 2015 में असम के तत्कालीन राज्यपाल के एडीसी थे। आरोप है कि मोहित बढ़ेरा व उनके भाई योगेशकांत बढ़ेरा के यहां 2013 में चोरी हो गई थी। चोरी का पर्दाफाश कर पुलिस ने करीब ढाई किलो सोना व 900 ग्राम चांदी बरामद किया था। सामान को योगेश ने न्यायालय से ले लिया था और गहनों को गिरवी रख दिया था। पठानकोट न्यायालय में गहनों के परीक्षण की जरूरत पड़ी तो सितंबर 2015 में योगेश व मोहित ने नागराजन से 65 लाख रुपये व 615 ग्राम सोना उधार मांगा और केस में दिखाने के बाद तुरंत लौटाने का आश्वासन दिया। पीड़ित ने केस में मदद करने के नाम पर पुश्तैनी सोना व 65 लाख रुपये उधार दे दिए। अपने दो दोस्तों को भी योगेश व मोहित के साथ भेज दिया, लेकिन कोर्ट में गहने व नकदी पेश करने के बाद दोनों ने वापस नहीं लौटाए। दोनों ने गुवाहटी में होने और राज्यपाल के निर्देश पर कुछ दिनों में लौटाने का दावा किया। अक्टूबर 2015 में पीड़ित ने राज्यपाल कार्यालय में शिकायत की। आरोप है कि आरोपित ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित ने थाना स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट में गुहार लगाई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर योगेश व मोहित के पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मोहित 2015 में असम के तत्कालीन राज्यपाल का एडीसी रहा या फिर लोगों को यह बताकर गुमराह कर रहा था।
दैनिक जागरण के 24 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “ई-रिक्शा सवार एक की मौत, मुकदमा दर्ज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि फेज दो क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कार की टक्कर से घायल हुए ई-रिक्शा सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई। स्वजन ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भंगेल की कुंडा कालोनी के नितेश कुमार सिंह का भाई मुकेश कुमार इकोटेक तीन की कंपनी में करता था। बृहस्पतिवार शाम चार बजे मुकेश कंपनी के शौकत अली, अफसर आलम और परवेज न आलम चारों लोग कंपनी से गांव भंगेल की ओर ई-रिक्शा से आ रहे – थे। सेक्टर 93 स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास पीछे से तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए रिक्शा में टक्कर मार दी थी। कार चालक ने मुकेश और शौकत को घायलावस्था में सेक्टर 137 स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा भाग गया था। मुकेश की उपचार में मौत हो गई। थाना पुलिस अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “ससुर ने बहू समेत सात पर लगाया बेटे की हत्या करने का आरोप, केस” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा हरियाणा होडल के एक व्यक्ति ने बहू समेत सात लोगों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर घटना के करीब चार साल बाद सेक्टर 49 थाने में सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हरियाणा होडल के लखमीचंद जैन के बेटे पारस जैन की नवंबर 2019 में राजस्थान भरतपुर की खुशबू जैन से शादी हुई थी। दोनों के एक बेटा भी हुआ था। बेटा-बहू नौकरी के चलते पोते के साथ सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में रहते थे। अंकुर ने 2021 में अपने पिता लखमीचंद को बताया था कि खुशबू का हिम्मत नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अंकुर मानसिक रूप से परेशान था। तीन व चार अप्रैल 2021 की रात को खुशबू का फोन आया कि अंकुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। लखमीचंद ने होडल ले जाकर बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे के बैंक खाते आदि के बारे में जानकारी की तो पता चला कि खुशबू ने अपने भाई पारस, पिता अजीत, हिम्मत यादव, सतेंद्र, गोलू उर्फ पंकज व अवधेश ने जालसाजी कर 14 लाख रुपये निकाल लिये हैं।
लखमीचंद नोएडा आए तो आरोपितों ने भगा दिया। उन्होंने पड़ोस में पता किया तो जानकारी मिली की तीन अप्रैल को घर में लड़ाई हो रही थी। रात में कोई बड़ा सामान कार में ले जा रहे थे और कोई अन्य व्यक्ति अंकुर की बाइक ले गया था। लखमीचंद ने शक जताया है कि उनके बेटे की हत्या कर सड़क हादसा होना दिखाया गया है।
नोएडा की सारी खबर, 21 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।