Monday, 16 December 2024

इतना ऊंचा ब्रेकर, लो कर लो बात ?

Noida News : हमारे सेक्टर में एक साहब आए। उन्होंने कोने का एक बड़ा घर खरीदा। उनके मस्तिष्क में यह दुविधा…

इतना ऊंचा ब्रेकर, लो कर लो बात ?

Noida News : हमारे सेक्टर में एक साहब आए। उन्होंने कोने का एक बड़ा घर खरीदा। उनके मस्तिष्क में यह दुविधा आई कि यहां पर लोग तेज-तेज गाड़ी चलाते निकलेंगे हमारे धेवते- पोते जब खेलेंगे तो कहीं किसी वाहन से टकरा ना जाए? इसलिए उन्होंने अपने घर के सामने वाली सडक़ पर दो ऊंचे स्पीड ब्रेकर बनवा दिये। रातों-रात में यहां स्पीड ब्रेकर किससे खड़े करवाए? वे तो किसी नॉर्म्स में ही नहीं थे। इसलिए उन्हें खड़े ही कह सकते हैं। वे बहुत खुश थे। लोगों ने देखा सबको ऑड भी लगे। पर आजकल जब कोई दबंगाई करता है तो लोग विरोध की अपेक्षा चुप ही लगा जाते हैं। जिस को समस्या है वे जानें। इस सेक्टर में रहने वालों ने तो रास्ता ही बदल लिया। बाहर से आने वाले दिन के समय तो स्पीड ब्रेकर देखते ही कूद से जाते थे। रात के समय न तो वहाँ कोई स्पेशल बत्ती थी और न ही स्पीड ब्रेकरों पर पेंट। अब सडक़ है कोई भी आ-जा सकता है। अत: स्पीड ब्रेकर अपने रंग दिखाने लगे।

Anjana Bhagi

आए दिन वहां बच्चों की स्कूटी या, बाइक पलटती। लोग गिरते और घायल होते। बढिय़ा यह था कि स्पीड ब्रेकर से 100 कदम की दूरी पर ही एक अस्पताल भी है। अत: जो गिरता लोग शोर मचाते और घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचा देते। अब कितने घायल हुए या उनमें से कोई अपनी कुर्बानी भी दे गया? सब चुप किसी वजह से ये साहब अपना मकान बेचकर चले गए। वहां पर जो नए आए उनको सबसे पहले यह स्पीड ब्रेकर ही खटकने लगा। वे बार-बार आरडब्लूए के पास जाते शिकायत करते। एक दिन एक युवा अपनी माताजी को मोटरसाइकिल के पीछे बिठाकर इस सडक़ से गुजर रहा था अंधेरा हो गया था। स्पीड ब्रेकर से मोटरसाइकिल टकराई माताजी धड़ाम से नीचे गिरी। सिर जाकर सीधा स्पीड ब्रेकर से टकराया। अत्यधिक ब्लीडिंग से वह महिला वही स्वर्ग सिधार गई।

 

मंजु शर्मा उस घर की महिला उस बच्चे की दहाड़े सुनकर बाहर भागकर आईं। वह बिलख उठीं उन्होंने मुझे फोन किया में भी भागी उस समय मैं सैक्टर-11 आरडब्ल्यूए की महासचिव थी। इससे पहले कि मैं भाग-दौड़ करती। वहां एक और हादसा हो गया उसमें भी इन स्पीड ब्रेकरों ने कुर्बानी ली। क्योंकि उस व्यक्ति के पास पैसे अधिक नहीं थे। वह उस महेंगे अस्पताल नहीं गया। अत: उनके वहीं प्राण पखेरू उड़ गए। जितनी तकलीफ सामने घर में रहने वाली मंजू शर्मा को थी उससे कहीं अधिक तकलीफ मुझे थी, मैंने उस ब्रेकर को ठीक करवना ही है अपना लक्ष्य निर्धारित किया और फिर बिना स्वयं पर रहम लगातार उसका पीछा किया। परिणाम स्वरुप उस स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई कम की गई। स्पीड ब्रेकर पर पेंट भी हुआ। आज 2 वर्ष बीत गए अब कहीं कोई हादसा नहीं हुआ।

ऐसी ही समस्या एलआईजी फ्लैट सेक्टर-99 आरडब्लूए की है। नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्कल-3 की उदासीनता और लापरवाही का शिकार वहां के बच्चे-बड़े भुगत रहे हैं। सेक्टर-99 के अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा का कहना है कि 2019-20 में बनाए गए सेक्टर-99 में यह स्पीड ब्रेकर नित्य लोगों को घायल कर रहे हैं। वे बार-बार प्राधिकरण से इसकी शिकायत कर रहे हैं। आखिर कब होगा इसका उपाय? और कुछ नहीं तो उस पर सफेद पेंट ही करवा दिया जाए ताकि वहां से निकलने वाले रंग का रिफ्लेक्शन देखकर ही सावधान तो हो जाएँ? पिछले कुछ ही दिनों की बात कर रहे हैं। चार-पांच बुजुर्ग और एक महिला को गंभीर चोटें आईं हैं। महिला के दोनों घुटनों में कई टांके लगे हैं।

Noida News :

बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरडब्ल्यूए के द्वारा अनेकों पत्र और शिकायतें भेजने के बाद भी प्राधिकरण का व्यवहार टालमटोल भरा है। जहां जनता की जान दांव पर हो, वहां भी प्राधिकरण ध्यान ही न दे। यह जनता की सुरक्षा और अधिकार का सवाल है। इसे तो हल्के में न लें? Noida News :

उत्तर प्रदेश में मौजूद है विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post