Noida News : नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में लंगड़ा हो गया।
थाना फेस-1 पुलिस द्वारा सेक्टर-15ए के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सेक्टर-16 की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वह नही रूके और अपनी मोटरसाइकिल वापस मोडक़र सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर दोनो व्यक्तियों की मोटरसाइकिल हड़बड़ाहट में फिसलकर गिर गई और एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान श्याम कुमार उर्फ बब्बल पुत्र प्रमोद महतो निवासी लखिमनिया, थाना लखिमनिया, जनपद बेगुसराय, बिहार वर्तमान पता जवाहर मोहल्ला, पटपडग़ंज, थाना पांडव नगर, दिल्ली(26 वर्ष) के रूप में हुयी है। दूसरे बदमाश समीर अली पुत्र जाहिद अली निवासी शशि गार्डन, मोहल्ला पटपडग़ंज, थाना पांडव नगर, दिल्ली (22 वर्ष) को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी/लूट के 6 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर रजि0नं0 डीएल 3 एस.ई.टी 2668 व अभियुक्त श्याम कुमार उर्फ बब्बल के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।
Noida News :
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बरामद हुए मोबाइल फोन में से एक मोबाइल फोन थाना फेस-1 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2025 धारा 304(2) बीएनएस व एक अन्य मोबाइल फोन थाना कल्यानपुरी, दिल्ली पर पंजीकृत ई एफईआर-80006048/24 धारा 379 आईपीसी से संबंधित है। बरामद हुयी चोरी की मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेप्ट दिल्ली पर मु0अ0सं0 017067/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है। अभियुक्त श्याम कुमार उर्फ बब्बल उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व से विभिन्न थानों पर 8 मुकदमें तथा अभियुक्त समीर के विरूद्ध 02 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। Noida News :
1984 के सिख दंगों में सज्जन कुमार को उम्र कैद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।