Dehi News : देश में वर्ष-1984 में हुए सिख दंगों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। सिख दंगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उम्र कैद की सजा सुना दी है। सज्जन कुमार को यह सजा 1 नवंबर 1984 में सरस्वती विहार में दो सिखों की हत्या के मामले में सुनाई गई है।
पुलिस ने कोर्ट में दाखिल लिखित दलीलों में कहा था कि यह मामला निर्भया केस भी कहीं ज्यादा संगीन है. निर्भया केस में एक महिला को टारगेट किया गया था, लेकिन यहां पर एक समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया गया. दलील में यह भी कहा गया है कि 1984 में सिखों का कत्लेआम मानवता के खिलाफ अपराध है। Dehi News
दिल्ली में नाम बदलना शुरू, मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब बसों का नाम बदला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।