उत्तर प्रदेश का पहला एप्पल स्टोर नोएडा में खुला

यह स्टोर यूनिट जी123 से जी128 तक फैला हुआ है और एनसीआर में एप्पल का दूसरा कंपनी-स्वामित्व वाला आउटलेट है। एप्पल स्टोर के खुलने का समय रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यही टाइमिंग दिल्ली व अन्य एप्पल स्टोर्स में भी लागू होती है।

apple store
एप्पल स्टोर
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar11 Dec 2025 04:55 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर 18 में मौजूद डीएलएफ मॉल आफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर एप्पल का पहला आधिकारिक स्टोर शुरू किया गया है। यह स्टोर यूनिट जी123 से जी128 तक फैला हुआ है और एनसीआर में एप्पल का दूसरा कंपनी-स्वामित्व वाला आउटलेट है। एप्पल स्टोर के खुलने का समय रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यही टाइमिंग दिल्ली व अन्य एप्पल स्टोर्स में भी लागू होती है।

स्टोर की खासियतें

* नए आईफोन समेत सभी लेटेस्ट एप्पल प्रोडक्ट्स को हाथों में लेकर टेस्ट करने की सुविधा

* इंटरएक्टिव और क्रिएटिव सेशन्स में हिस्सा लेने का मौका

* एप्पल स्पेशलिस्ट से पर्सनल गाइडेंस

* आधुनिक और प्रीमियम डिजाइन वाला इन-स्टोर अनुभव

यहां से आप एप्पल के किसी भी आइटम की खरीदारी कर सकते हैं।

लीज व स्पेस से जुड़ी जानकारी

* स्टोर का कुल कारपेट एरिया लगभग 8240 स्क्वायर फिट है। 

* यह स्पेस 11 साल की लीज पर लिया गया है, जिसमें एक साल तक किराया नहीं देना होगा।

* लीज एग्रीमेंट के अनुसार, हर 3 साल बाद किराया 15% बढ़ेगा।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.5 किलो गांजा के साथ सप्लायर गिरफ्तार

शक होने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से भारी मात्रा में गांजा और पैकिंग में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमर भरवे, निवासी सेक्टर-34, नोएडा बताया।

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आया नशे का सप्लायर
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आया नशे का सप्लायर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar11 Dec 2025 02:11 PM
bookmark

Noida News : नोएडा पुलिस ने शहर में सक्रिय गांजा सप्लाई नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-126 थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक लंबे समय से नोएडा के अलग–अलग इलाकों में नशे के आदी लोगों को गांजा पहुंचाने का काम कर रहा था। आरोपी के पास से 4 किलो 538 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग टेप और रैपिंग पॉलिथीन बरामद की गई है।

बैग से निकले गांजा के पैकेट

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी ने बताया कि नोएडा में जेपी विशटाउन तिराहे के पास पुलिस टीम बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नंगली गांव की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही मुड़कर भागने लगा। घबराहट में उसकी बाइक फिसलकर रोड पर गिर गई। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से भारी मात्रा में गांजा और पैकिंग में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमर भरवे, निवासी सेक्टर-34, नोएडा बताया।

पोर्टर बॉय के हाथों पहुंचता था पैक्ड गांजा

अमर ने खुलासा किया कि वह दिल्ली से गांजा खरीदकर लाता है और नोएडा के कई हिस्सों में इसकी छोटी–छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता है। उसने माना कि वह पारस मॉल के पास एक ग्राहक को माल देने जा रहा था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह मांग के अनुसार पोर्टर सेवा के जरिए भी गांजा भेजता है। पैकेटों में गांजा बंद होने के कारण डिलीवरी करने वाले को भी शक नहीं हो पाता कि पार्सल में क्या है। थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ नोएडा में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नोएडा में पकड़ा गया यह सप्लायर दिल्ली से किस नेटवर्क के माध्यम से गांजा खरीदकर लाता था और नोएडा के भीतर इसकी सप्लाई चेन कितनी दूर तक फैली हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और नोएडा में नशे के इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। Noida News


अगली खबर पढ़ें

नोएडा की सड़कों पर दहशत फैलाने वाला स्नेचर गैंग धराशायी,दर्जनों फोन मिले

गैंग के पास से 52 छीने गए मोबाइल, चोरी की एक बाइक और दो चाकू बरामद किए गए हैं। गिरोह के सदस्य नोएडा की सड़कों पर बाइक से घूमकर लूट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल स्नेचर गैंग
पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल स्नेचर गैंग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar10 Dec 2025 02:54 PM
bookmark

Noida News : स्मार्ट सिटी का तमगा लिए नोएडा में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। थाना सेक्टर-58 की टीम ने शातिर मोबाइल स्नेचर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को दबोच लिया। गैंग के पास से 52 छीने गए मोबाइल, चोरी की एक बाइक और दो चाकू बरामद किए गए हैं। गिरोह के सदस्य नोएडा की सड़कों पर बाइक से घूमकर लूट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास घिरा गिरोह

डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-58 प्रभारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग कर रहे थे। नोएडा पुलिस को इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइकों पर सवार कुछ युवक मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल हैं और नोएडा क्षेत्र में सक्रिय गैंग के सदस्य हैं। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर चारों संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गई।

52 मोबाइल और हथियार देख चौंकी पुलिस

तलाशी के दौरान नोएडा पुलिस ने चारों के कब्जे से कुल 52 मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम विजय, अमन, रितेश और कमरू बताया। इन्होंने कबूल किया कि वे नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में चोरी की बाइक पर सवार होकर मोबाइल स्नेचिंग और झपटमारी की वारदातें करते थे। प्राथमिक पूछताछ में ही चारों ने नोएडा क्षेत्र में सैकड़ों वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की।

चोरी की बाइक से घूमकर करते थे वारदात

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से मिली एक बाइक नोएडा क्षेत्र से चोरी की गई है, जबकि दूसरी बाइक के संबंध में भी नोएडा पुलिस टीम तफ्तीश कर रही है कि वह चोरी की है या नहीं। पुलिस का मानना है कि यह गैंग नोएडा और आसपास के इलाकों में लंबे समय से सक्रिय था और खासकर सुनसान या कम रोशनी वाले इलाकों में मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देता था।

नोएडा पुलिस खंगाल रही पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ नोएडा समेत अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। नोएडा पुलिस अब उनके पुराने आपराधिक इतिहास, गैंग के बाकी साथियों और मोबाइल की आपूर्ति चैन (कहाँ बेचते थे, कौन रिसीवर था) की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद नोएडा में मोबाइल स्नेचिंग की कई लंबित वारदातों के खुलासे की कड़ियां जुड़ सकती हैं। Noida News