Thursday, 26 December 2024

नोएडा में Water ATM की हुई शुरुआत, अब कार्ड से मुफ्त मिलेगा 20 लीटर तक शुद्ध जल

Water ATM in Noida: नोएडा के निवासियों के लिए काफी बढ़िया खुशखबरी है। दरअसल, शहर में अब आपको शुद्ध और…

नोएडा में Water ATM की हुई शुरुआत, अब कार्ड से मुफ्त मिलेगा 20 लीटर तक शुद्ध जल

Water ATM in Noida: नोएडा के निवासियों के लिए काफी बढ़िया खुशखबरी है। दरअसल, शहर में अब आपको शुद्ध और ठंडा पेयजल पीने के लिए मिलेगा जिसके लिए आपको कोई भुगतान भी नहीं करना होगा। यह पहल नोएडा में रहने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होती प्रतीत हो रही है। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम. ने Noida Water ATM का उदघाटन किया। उदघाटन समारोह के दौरान नोएडा के डीएम मनीष वर्मा के साथ अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बहुस्तरीय शुद्धिकरण प्रक्रिया से फ़िल्टर होकर मिलेगा ठंडा जल

नोएडा में जिस Water ATM की स्थापना की गयी है, इसकी क्षमता 1 हजार लिटर प्रति घंटे तक का आउटपुट देने की है। नोएडा के जन कल्याण हेतु जल विभाग द्वारा कॉर्पोरेट सोश्ल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के फ़ंड की सहायता से इसे स्थापित किया गया है। लोगों को शुद्ध और स्वच्छ जल मिल सके यह सुनिश्चित करने हेतु इस Water ATM में बहुस्तरीय शुद्धिकरण प्रक्रिया का प्रयोग किया गया है जिसमें मुख्य रूप से कार्बन फिल्ट्रेशन, सैंड फिल्ट्रेशन तथा 5-10 माइक्रोन फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन की तकनीकी से जोड़ा गया है।

साथ ही अशुद्धियों को दूर करने के लिए और फ्लोराइड, क्लोराइड को छानने हेतु रिर्वस ओसमोसिस (R.O.)  तस्कनीक का भी प्रयोग किया गया है। इस Water ATM का संचालन कार्ड के द्वारा होता है, इसी कारणवश इसे यह नाम दिया गया है। एक कार्ड से एक दिन में 20 लीटर तक पानी प्राप्त किया जा सकता है। वहीं यदि आप मात्र 1 लीटर जल प्राप्त करना चाहते हैं या अपनी वॉटर बॉटल भरना चाहते हैं तो खास तौर पर राहगीरों के लिए अलग से वेंडिंग मशीन लगाई गयी है।

नागरिकों के लिए निः शुल्क पानी का लक्ष्य : CEO Lokesh M

CEO Lokesh M ने बातचीत के दौरान बताया की यह Water Tank खास तौर पर नागरिकों को मुफ्त पानी देने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खोला गया है। फिलहाल इन Water Tanks की स्थापना हरिजन बस्ती के पास सैक्टर 37 और मोरेना बस स्टैंड सैक्टर 35 में की गयी है। नोएडा के नागरिक इस Water ATM से सुबह 7 से दोपहर 12 तथा शाम को 5 बजे से रात्रि के 8 बजे तक जल प्राप्त कर पाएंगे।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post