'पहला तू दूजा तू’ से अजय का रोमांटिक अवतार, क्या 'सन ऑफ सरदार 2' बनेगी ब्लॉकबस्टर?

Picsart 25 07 07 12 47 29 216
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jul 2025 06:22 PM
bookmark
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं अपनी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ। फिल्म का नया गाना ‘पहला तू दूजा तू’ हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है।

अजय देवगन का रोमांटिक अंदाज

इस गाने में अजय देवगन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों के लिए एक नया और ताज़ा अनुभव है। उनके साथ मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है। विशाल मिश्रा की दिल छू लेने वाली आवाज़ ने गाने को और भी खास बना दिया है। सोशल मीडिया पर गाने को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

क्या ब्लॉकबस्टर साबित होगी फिल्म?

‘सन ऑफ सरदार 2’ एक फुल एंटरटेनर फिल्म है जिसमें एक्शन, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का जबरदस्त तड़का है। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की ओपनिंग 15 करोड़ या उससे ज्यादा की हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह अजय देवगन की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो जाएगी।

स्टारकास्ट और बड़ी उम्मीदें

इस बार अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, रवि किशन, संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर, शरत सक्सेना और दीपक डोबरियाल जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में अजय जस्सी के किरदार में नजर आएंगे, जो दर्शकों को पिछली फिल्म की याद दिलाएगा।

पहली फिल्म की सफलता का दबाव

गौरतलब है कि ‘सन ऑफ सरदार’ (2012) ने शाहरुख खान की 'जब तक है जान' से टकराने के बावजूद 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। ऐसे में इसका सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

फैन्स में जबरदस्त उत्साह

‘पहला तू दूजा तू’ की रिलीज के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। गाने की रोमांटिक वाइब्स और अजय का चार्म फिल्म के लिए अच्छा माहौल बना रहे हैं। अब सभी की नजरें 25 जुलाई पर टिकी हैं कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन पाएगी।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

वो फिल्म जिसने बॉलीवुड को दिया अब तक का सबसे डरावना विलेन, डर से आज भी कांपते हैं लोग
अगली खबर पढ़ें

वो फिल्म जिसने बॉलीवुड को दिया अब तक का सबसे डरावना विलेन, डर से आज भी कांपते हैं लोग

Dushman
Bollywood News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jul 2025 06:00 PM
bookmark
Bollywood News : साल 1998 में एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। यह कोई आम फिल्म नहीं थी बल्कि यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी जिसमें कहानी, एक्टिंग और सबसे बढ़कर फिल्म का विलेन इतना दमदार था कि लोगों के जहन में उसकी छवि आज भी जिंदा है। हम बात कर रहे हैं 'दुश्मन' फिल्म की जिसमें संजय दत्त, काजोल और आशुतोष राणा स्टारर ने दमदार एक्टिंग से जनता के दिल में खौफ पैदा कर दिया था।

जब गोकुल पंडित बना डर का चेहरा

फिल्म ‘दुश्मन’ में आशुतोष राणा ने जिस किरदार गोकुल पंडित को निभाया वह शायद बॉलीवुड के सबसे खौफनाक विलेन किरदारों में से एक बन गया। खून से सना चेहरा, पागलपन से भरी आंखें और एक वहशी मानसिकता दर्शकों ने कभी नहीं सोचा था कि कोई अभिनेता इतने भयानक किरदार के साथ स्क्रीन पर आ सकता है। कहते हैं दुश्म फिल्म को देखने के बाद लोग हफ्तों तक डर से सो नहीं पाए थे। कई दर्शक तो थिएटर छोड़कर निकल गए थे। गोकुल पंडित का नाम आज भी सुनते ही दिमाग में उसका शैतानी चेहरा घूम जाता है।

डबल रोल में दिखीं थी काजोल

दुश्मन फिल्म में काजोल ने जुड़वा बहनों सोनिया और नैना का किरदार निभाया था। जब विलेन सोनिया का बेरहमी से कत्ल करता है तो नैना (काजोल) बदले की आग में जलने लगती है। वहीं संजय दत्त इस फिल्म में एक अंधे पूर्व-सैनिक के रोल में हैं जो काजोल की मदद करता है और दोनों मिलकर गोकुल पंडित से लड़ते हैं। दुश्मन फिल्म में रोमांच, फिलिंग्स और बदले की भावना को काफी गहराई से पिरोया गया है जिसकी तारीफ जनता आज भी करती है।

दुश्मन क्यों बनी क्लासिक फिल्म?

बता दें कि दुश्मन फिल्म ऐसी रही जो आशुतोष राणा के करियर की ब्रेकथ्रू फिल्म बनी और काजोल ने दुश्मन फिल्म से जनता की खूब वाहवाही बटोरी। दुश्मन फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल को कुछ इस अंदाज में दिखाया गया है कि आज भी दर्शक इसके फैन है। इस फिल्म के कई सीन आज भी यूट्यूब पर वायरल होते हैं। खासकर वो सीन जब आशुतोष राणा पहली बार स्क्रीन पर आते हैं और उनकी आंखों में छिपी नफरत और पागलपन आज भी दर्शकों को सिहरन में डाल देता है। Bollywood News

नेगेटिव एनर्जी से घिरा है Bigg Boss House! हवा में फुसफुसाहट के साथ खुद-ब-खुद खुलते दरवाजे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 

अगली खबर पढ़ें

सिनेमाघरों में आने से पहले ही छा गई ‘वॉर 2’, स्क्रीन काउंट में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

War 2 Movie
War 2 Movie
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jul 2025 08:28 PM
bookmark
War 2 Movie :  बॉलीवुड की सबसे चर्चित और सफल एक्शन फ्रेंचाइज़ी 'वॉर' एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्शन फिल्मों में शामिल 'वॉर 2' ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है। निर्माता-निर्देशक जहां फिल्म के प्रमोशन और वितरण रणनीति को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे, वहीं दर्शकों का उत्साह भी चरम पर पहुंच चुका है। ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की यह जोड़ी अब तक की सबसे बड़ी स्केल पर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। YRF की इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर जो सबसे बड़ी खबर सामने आई है, वो यह कि फिल्म को दुनियाभर में 7500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। यह पहली बार है जब किसी हिंदी फिल्म को इतनी बड़ी संख्या में स्क्रीन मिलेगी ।  इससे पहले किसी भारतीय फिल्म को इतनी बड़ी संख्या में स्क्रीन नहीं मिली यह कदम यशराज फिल्म्स की उस रणनीति को दर्शाता है, जिसके तहत वे भारत की एक्शन स्पाई यूनिवर्स को वैश्विक पहचान दिलाना चाहते हैं।

आयान मुखर्जी की डायरेक्शन में बनी बिग-बजट फिल्म

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं आयन मुखर्जी, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड 'ये जवानी है दीवानी' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक काफी सफल रहा है। इस बार उन्होंने लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट में एक ऐसा सिनेमाई अनुभव तैयार किया है, जिसे निर्माता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े धमाके के रूप में परोसने जा रहे हैं।  'वॉर' के पहले भाग ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए और विदेशों में 175 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए कुल 475 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'वॉर 2' अपने पूर्ववर्ती रिकॉर्ड्स को किस हद तक चुनौती देती है।  War 2 Movie

गीजा पिरामिड के रहस्य से उठा पर्दा, वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।