Pension Scheme: हर महीने 6 लाख रुपये मिलेगी पेंशन, ऐसे निवेश करने के बाद हो जाएंगे मालामाल

1611680846 1219
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:14 AM
bookmark
Pension Scheme: नेशनल पेंशन सिस्टम ऐसी ही योजनाओं में से एक माना जा रहा है, जिसमें आप जितना अधिक निवेश की बात करें तो करने के बाद फायदा मिलने जा रहा है। आपको पेंशन की राशि उतनी ही अधिक मिलना शुरु हो जाती है। इसके अलावा देखा जाए तो आप एकमुश्त राशि लेने के बाद फायदा मिल जाता है। इस योजना की बात करें तो 18 से 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर फायदा मिलना शुरु हो जाता है। पीएफआरडीए द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना से हर महीने लाखों की पेंंशन का फायदा हो जाता है।

एनपीएस के तहत मिलने जा रही है 5 लाख रुपये की रकम

एनपीएस प्रॉस्पेरिटी प्लानर की बात करें तो इसके मुताबिक अगर आप 30 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको हर महीने 5 लाख 70 हजार की रकम मिलने के बाद फायदा होना शुरु हो जाता है। यह रकम आपको नेशनल पेंशन सिस्टम अकाउंट की मदद से मिलने जा रही है, लेकिन इसके लिए आपको हर साल 3.12 लाख रुपये या हर महीने 26,000 रुपये का निवेश करना अहम हो जाता है।

10,000 रुपये के निवेश के बाद पेंशन राशि का मिल जाता है फायदा

कैलकुलेशन के मुताबिक अगर निवेशक 30 साल तक यहां हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने जा रहा है तो उसे हर महीने 2.24 लाख रुपये पेंशन काफायदा मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें 4.19 करोड़ रुपए के कॉर्पस के अलावा पूरी एन्युटी खरीदनी पड़ जाती है। यदि वार्षिकी केवल 60 प्रतिशत के लिए खरीदी का फायदा होता ह, तो उसे 1.39 लाख की पेंशन मिलने जा रही है।

एनपीएस समृद्धि नियोजक क्या माना जाता है

एनपीपी की मदद से एनपीएस सब्सक्राइबर एनपीएस को लेकर देखा जाए तो अपने मौजूदा योगदान के आधार पर वार्षिकी विकल्पों के अनुसार अपनी अनुमानित सेवानिवृत्ति आय का अनुमान लगाने के बाद फायदा हो सकता है। . इसे PFRDA ने ग्राहकों की सुविधा को लेकर पेश होने जा रह है। पीएफआरडीए ने 9 दिसंबर 2022 को एक सर्कुलर में कहा था कि महंगाई और खर्च के अनुमान को लेकर भविष्य की योजना के लिए एनपीपी एक अच्छा विकल्प मिलना अहम हो जाता है।
अगली खबर पढ़ें

Financial News: एडीबी ने 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान सात फीसदी रखा

Capture5 7
Financial News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Dec 2022 06:45 PM
bookmark
Financial News:  नयी दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को सात फीसदी पर अपरिवतर्तित रखा है। हालांकि उसका अनुमान है कि एशिया की वृद्धि की रफ्तार पहले के मुकाबले कुछ कमजोर रहने वाली है।

Financial News:

एडीबी ने 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि सात फीसदी रहने का जो अनुमान जताया है वह सितंबर के अनुमान के समान ही है, इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि 2021-22 में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि 8.7 फीसदी रही थी। उसने वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए भी जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 7.2 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है। एडीबी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस वर्ष एशिया 4.2 फीसदी की दर से बढ़ेगा, 2023 में उसकी वृद्धि 4.6 फीसदी की दर से होने का अनुमान है। हालांकि पहले उसने इस वर्ष एशिया की वृद्धि दर 4.3 फीसदी और 2023 में 4.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। रिपोर्ट में कहा गया, वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी की दर से वृद्धि करने का अनुमान है जिसकी वजह उसकी मजबूत घरेलू बुनियाद है। इसमें आगे कहा गया, उच्च आवृत्ति वाले कुछ हालिया संकेतक अनुमान से कहीं अधिक अनुकूल हैं मसलन उपभोक्ताओं का विश्वास, बिजली आपूर्ति, पीएमआई जबकि कुछ ऐसे संकेतक हैं जो पूरी तरह से अनुकूल नहीं हैं वे हैं निर्यात विशेषकर कपड़ा और लौह अयस्क का तथा उपभोक्ता उत्पादों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक। इसमें कहा गया कि 2023-24 के लिए 7.2 फीसदी के वृद्धि के अनुमान को बरकरार रखने की वजह संरचनात्मक सुधार और निजी निवेश को उत्प्रेरित करने वाले सार्वजनिक निवेश के सकारात्मक प्रभाव हैं। एडीबी ने कहा, भारत में दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के बीच अर्थव्यवस्था 6.3 फीसदी की दर से बढ़ी है, जो सार्वजनिक खपत में 4.4 फीसदी का संकुचन दर्शाता है। जबकि वैश्विक स्तर पर नरमी के बावजूद निर्यात 11.5 फीसदी की दर से बढ़ा।

Rajsthan Weather News: फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस

अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शुरुआत में बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 153 अंकों की हुई उछाल

Stock market 1 3 sixteen nine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Dec 2022 03:56 PM
bookmark
Stock Market:भारतीय शेयर बाजार में देखा जाए तो बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाने के बाद खुल गया था और सेंसेक्‍स एक बार फिर 63 हजार की ओर जाता देखने को मिल रहा है। ग्‍लोबल मार्केट की बात करें तो आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और उन्‍होंने बाजार शुरू होते ही खरीदारी पर जोर देना शुरु कर गिया था। सेंसेक्‍स आज सुबह 153 अंकों की बढ़त करने के बाद 62,686 पर खुला और कारोबार शुरू कर दिया था। जबकि निफ्टी 63 अंक चढ़कर 18,671 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हो गई थी। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया और लगातार निवेश से सेंसेक्‍स एक बार फिर 63 हजार की ओर बढ़ रहा है। निवेशकों के पॉजिटिव सेंटिमेंट की वजह से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 245 अंकों की तेजी के साथ 62,777 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 68 अंक चढ़कर 18,676 पर पहुंच गया था।

इन शेयरों ने दिलाया मुनाफा

निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Hindalco Industries, Wipro, Eicher Motors, Tech Mahindra और Grasim Industries जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और जमकर निवेश किया. लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए. दूसरी ओर, Bharti Airtel, HUL, Nestle India, ICICI Bank और ITC जैसी कंपनियों में बिकवाली दिखी और इन कंपनियों के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.

पीएसयू बैंक में जबरदस्‍त तेजी

वैसे तो आज बाजार में तेजी का फायदा सभी सेक्‍टर्स को मिल रहा है, लेकिन निफ्टी मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक सेक्‍टर में जबरदस्‍त उछाल दिख रहा है. ये सेक्‍टर 0.8 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 पर भी 0.5 फीसदी की तेजी दिख रही है.