Profitable Share: कारोबार में इन पर रहेगा फोकस, इन शेयरों पर पूरे बाजार की रहेगी नजर

Markett
Profitable Share
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:52 PM
bookmark
Profitable Share: अच्छा प्रॉफिट देने के लिए शेयर बाजार में अच्छे शेयरों में निवेशक निवेश करते हैं। वही हर दिन नए स्टॉक छलांग लगाते रहते हैं वही आज के लिए कुछ ऐसी कंपनी है जो निवेशकों की पसंद है। निवेशकों के साथ शेयर बाजार में इस पर कड़ी नजर रहेगी। वही दुनिया भर के बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने जोखिम की धारणा बढ़ा दी है । जिससे उनमें गिरावट देखी जा रही है इसके बाद अब आज कुछ चुनिंदा शेयर होंगे जिस पर नजर होगी। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty Today) गुरुवार के कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ कर सकते हैं। सुबह 7:45 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 40 अंक गिरकर 19,631 पर कारोबार कर रहा था। Profitable Share एशियाई बाजारों में S&P/ASX 200 जुलाई के व्यापार डेटा रिलीज़ होने से पहले 0.93 प्रतिशत गिर गया। जापान का निक्केई 225 0.11 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक में 0.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस

Profitable Share

Tata Consumer Products: टाटा समूह की कंपनी ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि वह स्नैक और मिठाई ब्रांड हल्दीराम में 51 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है। Reliance: कंपनी की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) ने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक्टर आलिया भट्ट के बच्चों और मेटरनिटी कपड़ों के ब्रांड ‘Ed-a-Mamma’ के साथ एक जॉइंट वेंचर (जेवी) में प्रवेश किया है। एक सूत्र के मुताबिक, एड-ए-मम्मा का मूल्यांकन लगभग 150 करोड़ रुपये है। Tata Consultancy Services: टीसीएस ने बुधवार को जगुआर लैंड रोवर (JLR) की डिजिटल इकाई के साथ 80 करोड़ पौंड (लगभग 1 अरब डॉलर) की रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता लक्जरी कार निर्माता को अपने आईटी बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में तेजी लाने और एक नई तकनीक का निर्माण करने में मदद करने के लिए किया गया है। REC: सरकारी कंपनी आरईसी ने बुधवार को कहा कि उसने अगस्त में छह बैंकों के संघ से दो किस्तों में 1.15 अरब डॉलर जुटाए है। इस फंड का उपयोग भारतीय रिज़र्व बैंक के ईसीबी दिशानिर्देशों के तहत अनुमति के अनुसार बिजली, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक क्षेत्र की परियोजनाओं को फंड देने के लिए किया जाएगा। एक अलग बयान में, कंपनी ने कहा कि उसने भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) के साथ 10 करोड़ डॉलर के विदेशी मुद्रा सावधि ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक्ज़िम बैंक द्वारा आरईसी को दिया जाने वाला पहला सावधि ऋण है। Biocon: कंपनी की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (BBL) ने कहा कि उसने 1 सितंबर, 2023 से नार्थ अमेरिका (संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा) में वियाट्रिस से अधिग्रहीत बायोसिमिलर व्यवसाय का एकीकरण पूरा कर लिया है। Profitable Share Lemon Tree Hotels: होटल कंपनी ने अपनी नयी प्रॉपर्टी लेमन ट्री होटल, मशोबरा की घोषणा की है। इस संपत्ति के Q1FY26 तक चालू होने की उम्मीद है और इसका प्रबंधन कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। MIC Electronics: कंपनी ने क्यूआईपी या निजी पेशकश या किसी संयोजन के माध्यम से 90 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के लिए सिक्योरिटीज के मुद्दे को मंजूरी दे दी। Som Distilleries and Breweries: बोर्ड ने क्यूआईपी इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव रखा है, जो 27 सितंबर को एजीएम में शेयरधारक की मंजूरी मिलनी बाकी है। Power Finance Corporation: कंपनी ने 1:4 के रेश्यो में अपने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि गुरुवार, 21 सितंबर तय की है, यानी कंपनी के प्रत्येक 4 मौजूदा इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। PNC Infratech: पीएनसी इंफ्राटेक की शाखा कंपनी पीएनसी रायबरेली हाईवे 107.17 करोड़ रुपये के एकमुश्त निपटान के साथ NHAI विवाद का निपटारा करेगी। निपटान राशि कुल ‘योग्य विवादों’ की राशि का 65 प्रतिशत है। Tiger Logistics (India): कंपनी ने बोली प्रक्रिया के माध्यम से भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से एक बड़ा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। इस परियोजना से लगभग 10 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ACEO आनंद वर्धन का तबादला, बनाए गए गोरखपुर के VC

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 50 अंक लुढ़का

Eeeeeeeeee
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:17 PM
bookmark
Stock Market: गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो गई. शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का sensex 50 अंक गिरकर खुला था जबकि निफ्टी 19600 के नीचे पहुंच गया था. गुरुवार के शुरुआती कारोबार में टाटा कंज्यूमर के शेयरों में 2 फीसदी की कमजोरी थी जबकि एमएमटीसी चार फीसदी की तेजी पर खुला था. गुरुवार के शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में करीब 8 फ़ीसदी की तेजी देखी गई जबकि यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, रेल विकास निगम और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में कमजोरी थी. शेयर बाजार के कामकाज (Stock Market) में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, एमएमटीसी लिमिटेड, एनबीसीसी इंडिया जैसी कंपनियों के शेयरों में गुरुवार के शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज हुई है.गुरुवार के शुरुआती कारोबार में सोना 1 हफ्ते के निचले स्तर के करीब घूम रहा था. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की वजह से डॉलर में मजबूती थी जबकि जापानी मुद्रा 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका था. Noida breaking news : ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति की फावड़े से काटकर हत्या, दूसरा घायल, जांच में जुटी पुलिस गुरुवार के शुरुआती कारोबार में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में तेजी थी जबकि गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स और मुथूट फाइनेंस के शेयर भी तेजी पर कामकाज जारी था. शेयर बाजार में तेजी दिखाने वाले शेयरों में फेडरल बैंक, मारुति सुजुकी और एसबीआई कार्ड्स आदि शामिल थे जबकि ज्यादातर बैंकिंग शेयर और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस आदि के शेयरों में कमजोरी देखी गई. गुरुवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में Adani Group की सात कंपनियों के शेयरों में कमजोरी थी जबकि एनडीटीवी, अडानी विल्मर और Adani टोटल गैस के शेयरों में मामूली तेजी दर्ज हुई है.
अगली खबर पढ़ें

GG Engineering: यह शेयर देगा आपको अच्छा प्रॉफिट,6 महीने में 23% रिटर्न, करोड़ों की पूंजी जुटाने की मिली मंजूरी

GG e1693985183330
GG Engineering
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2023 06:32 PM
bookmark
GG Engineering: शेयर बाजार में पैसा लगाकर अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो उन शेयरों पर ध्यान देना होगा जो पिछले 6 से 8 महीना में अच्छा रिटर्न दे चुके हैं।वही इस वक्त शेयर मार्केट में जीजी इंजीनियरिंग के शेयरों में 1.72 फ़ीसदी की तेजी देखी गई है। साथ ही इस कंपनी के शेयर में 52 हफ्तों का उच्च स्तर 3.1 रुपए रहा है। निवेशकों की पसंद बन रहा है यह शेयर, बीते समय में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है इस ने। मंगलवार को जीजी इंजीनियरिंग के शेयरों में 1.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1.18 रुपए के लेवल पर पहुंच गए। करीब 104 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली जीजी इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 3.1 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 74 पैसे है। जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने हाल में ही जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की शनिवार 2 सितंबर को मीटिंग हुई है जिसमें कई मसलों पर फैसला किया गया। GG Engineering ने 75 करोड़ फुली कन्वर्टिबल वारंट जारी कर फंड जुटाने का फैसला किया है। एक रुपए फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए जाने वाले यह वारंट प्रमोटर और नॉन प्रमोटर पब्लिक कैटेगरी के निवेशकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी किए जाएंगे जिसका इश्यू प्राइस 1.32 रुपए प्रति वारंट रखा गया है। बाजार नियामक की मंजूरी मिलने के बाद इस पर अमल किया जाएगा। कंपनी इससे 99 करोड़ जुटा पाएगी. जीजी इंजीनियरिंग ने कंपनी का ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल 90 करोड़ से बढ़ाकर 165 करोड रुपए करने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे। जीजी इंजीनियरिंग वर्टिकल इंटीग्रेशन स्ट्रेटजी पर कामकाज कर रही है जिससे कि वह रॉ मैटेरियल्स के सप्लाई चैन का कामकाज बढ़ा सके। इसके साथ ही GG Engineering के बोर्ड ने फुल टाइम डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर अंशु जैन को 5 साल के लिए नियुक्त करने का फैसला किया है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में वीरेंद्र शर्मा और डायरेक्टर के रूप में कमल बेरीवाल की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। फुल टाइम डायरेक्टर के पद से दीपक कुमार गुप्ता के इस्तीफे के बाद वह नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे। GG Engineering ने कहा है कि 17वां एनुअल जनरल मीटिंग शुक्रवार 29 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।

Delhi Closed New Guidelines : दिल्ली बंद को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, जाने अब क्या क्या रहेगा प्रतिबंधित

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।